Tumbbad created history, beat Ghilli and Titanic in re-release

25.09.2024 (एजेंसी) – सोहम शाह की हॉरर-थ्रिलर फिल्म तुम्बाड ने अपनी री-रिलीज पर इतिहास रच दिया है. फिल्म ने री-रिलीज पर शानदार कलेक्शन करते हुए कई दूसरी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. अब तुम्बाड अपनी री-रिलीज के दौरान भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

इस फिल्म ने पहली बार में सिनेमाघरों में कुछ खास कमाई नहीं की थी, लेकिन अब इसकी शानदार वापसी हुई है.तुम्बाड ने अपनी री-रिलीज पर 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है. देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज का खिताब अपने नाम करते हुए इसने घिल्ली को पीछे छोड़ दिया है. इससे पहले तक घिल्ली अपनी री-रीलीज पर दमदार कमाई के साथ 2000 के दशक में रिलीज होने वाली बड़ी हिट थी.

सोहम शाह की फिल्म तुम्बाड ने सिर्फ 10 दिनों में 26.5 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म घिल्ली ने भी अपनी री-रिलीज पर इतना ही कमाया था. लेकिन अपने 11वें दिन के कलेक्शन के साथ तुम्बाड अब आगे बढ़ गई है. फिल्म ने अब तक 1.06 करोड़ बटोर लिए हैं और इससे इसकी कुल कमाई 22.63 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म टाइटैनिक 18 करोड़ रुपए कमाकर तीसरे नंबर पर है. वहीं शोले (13 करोड़) चौथे नंबर पर और रोमांटिक ड्रामा लैला मजनू (11.5 करोड़) पांचवें नंबर पर है.

राही अनिल बर्वे के डायरेक्शन में बनी फिल्म तुम्बाड पहली बार साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तब फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया था. अब 13 सितंबर 2024 से ये फिल्म फिर से पर्दे पर है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो सोहम शाह, ज्योति मालशे. अनीता दाते केलकर, रोंजिनी चक्रवर्ती और दीपक दामले फिल्म का हिस्सा हैं.

*************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *