583 पदों के लिए एक लाख से ज्यादा युवा लगा चुके हैं दौड़
रांची ,29 अगस्त (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। झारखंड के आबकारी विभाग में कांस्टेबल नियुक्ति के लिए गिरिडीह न्यू पुलिस लाइन में कराई जा रही दौड़ के दौरान गुरुवार को 25 अभ्यर्थी बेहोश हो गए।
इसके पहले बुधवार को भी 19 अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गई थी और उनमें से कई बेहोश हो गए थे। सभी को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
गुरुवार को बेहोश हुए अभ्यर्थियों में कोडरमा के विजय यादव एवं आनंद कुमार, पलामू के सुहैल अख्तर एवं प्रभु कुमार, लोहरदगा के प्रमोद उरांव, गिरिडीह के सचिन वर्मा एवं दिनेश तुरी, बिहार के औरंगाबाद निवासी अंकित कुमार, अरवल निवासी रंजन कुमार, धनबाद के प्रकाश विश्वकर्मा, विशाल महतो, अभिषेक उपाध्याय, देवघर के गुड्डू कुमार एवं अन्य शामिल हैं। इन सभी को एंबुलेंस से गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
बता दें कि झारखंड अलग राज्य बनने के बाद आबकारी विभाग में कांस्टेबल की नियुक्ति की परीक्षा पहली बार हो रही है। इसके पहले संयुक्त बिहार में वर्ष 1980 में इस विभाग में कांस्टेबलों की नियुक्ति हुई थी।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ली जा रही परीक्षा के जरिए कुल 583 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसके लिए विभिन्न जिलों में शारीरिक जांच की प्रक्रिया चल रही है।
इसमें 10 किलोमीटर की दौड़ लगानी है। कड़ी धूप में इतनी लंबी दौड़ लगाने में कई अभ्यर्थी बीमार या बेहोश हो रहे हैं। एक सप्ताह पहले पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा में आयोजित दौड़ में गिरिडीह जिला स्थित केशवारी निवासी एक अभ्यर्थी पिंटू कुमार की मौत हो गई थी। अन्य जिलों में भी दौड़ के दौरान कई अभ्यर्थियों के बीमार या बेहोश होने की खबरें आ रही हैं।
इस परीक्षा के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है, लेकिन परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों में हजारों लोग पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट हैं। अब तक करीब एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में शामिल हो चुके हैं।
**************************
Read this also :-
पुष्पा द रूल की काउंटडाउन शुरू