Election Commission becomes strict on the speeches of PM Modi and Rahul Gandhi

भाजपा और कांग्रेस से जवाब तलब

नई दिल्ली 25 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – चुनाव आयोग ने आज कांग्रेस और भाजपा अध्यक्ष से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बयान पर जवाब मांगते हुए नोटिस जारी किया है।

ये नोटिस मोदी और राहुल के भाषणों के खिलाफ की गई शिकायतों के आधार पर जारी किया गया। इन शिकायतों में आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।

चुनाव आयोग ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 के तहत दोनों पार्टियों के अध्यक्षों को जवाब देने को कहा है। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था।

आयोग ने दोनों पार्टियों के अध्यक्ष से इस मामले में 29 अप्रैल सुबह 11 बजे तक जवाब मांगा है। राहुल गांधी द्वारा आदर्श आचार संहिता का कथित उल्लंघन किए जाने का संज्ञान लिया गया है।

चुनाव आयोग ने कहा कि राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों, स्टार प्रचारकों के आचरण की प्राथमिक और बढ़ती जिम्मेदारी लेनी होगी।राजस्थान के बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए भाषण को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने भाजपा चीफ जेपी नड्डा से जवाब मांगा है।

*******************************

Read this also :-

धनुष ने रिलीज किया अपनी अपकमिंग फिल्म कुबेर का पोस्टर

पुष्पा 2: द रूल के पहले गाने पुष्पा पुष्पा का धमाकेदार प्रोमो आउट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *