CRPF officers and personnel donated their daughters after attending the wedding of martyr's daughter.

अलवर 25 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के अधिकारी एवं कार्मिकों ने अलवर जिले के राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के दुब्बी गांव में अमर शहीद राकेश मीना की पुत्री का विवाह समारोह में पहुंचकर कन्यादान किया।

शहीद के चाचा राम प्रसाद पंच दुब्बी एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश भाबला ने बताया कि शहीद राकेश मीना के चार बेटियां हैं जिनमें से सबसे बड़ी बेटी सारिका का विवाह नरेन्द्र मीना कल्याणपुर कठूमर निवासी के साथ 23 अप्रैल को सम्पन्न हुआ।

इस शादी में बडे़-बडे़ आला-अधिकारियों ने आकर शहीद की बेटी सारिका को आशीर्वाद दिया। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स समूह केन्द्र अज़मेर से डीआईजी संजय के साथ दो कमांडेंट, इंस्पेक्टर, राजगढ़ पुलिस उपाधीक्षक मनीषा मीना और सीआरपीएफ बटालियन के जवान शहीद की बेटी सारिका की शादी में पहुंचकर वर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

सीआरपीएफ कोष से एक लाख इक्यावन हजार की सहायता मैरिज प्रमाण पत्र जारी होते ही सारिका के खाते में डाले जायेंगे । केन्द्र समूह प्रथम अज़मेर बटालियन की तरफ़ से एसी मिक्सर इलेक्ट्रॉनिक चूल्हा अन्य सामान गिफ्ट भेंट किया और 21000 रुपये नगद कन्यादान देकर सारिका को आशीर्वाद दिया।

***************************

Read this also :-

धनुष ने रिलीज किया अपनी अपकमिंग फिल्म कुबेर का पोस्टर

पुष्पा 2: द रूल के पहले गाने पुष्पा पुष्पा का धमाकेदार प्रोमो आउट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *