*दिल्ली कैपिटल्स से भी नाम गायब
नई दिल्ली 10 March, : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में बल्लेबाज ऋषभ पंत के खेलने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट की माने तो उनको आगामी सीजन के लिए अभी तक दिल्ली कैपिटल्स (DC) के दल का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
वहीं, उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से फिटनेस टेस्ट पास करने का सर्टिफिकेट भी नहीं मिला है। इसी तरह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) उन्हें अभी किसी भी मुकाबले में खेलने के लिए तैयार नहीं मान रही है। बता दें कि IPL आगामी 22 मार्च से शुरू होगा।
मामले पर अन्य मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों की मानें तो, ऋषभ पंत को अब तक BCCI से फिटनेस टेस्ट पास होने का सर्टिफिकेट नहीं मिला है। इसके चलते अब तो उनके उनके आगामी IPL खेलने पर संशय है। कहा जा रहा है कि, खुद नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के एक्सपर्ट भी पंत को मैच खेलने को लेकर फिलहाल फिट नहीं मान रहे हैं।
हालांकि मामले पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स से इस बारे में प्रश्न हुए तो उन्होंने इसका खंडन नहीं किया, हां, सिर्फ इतना कहा कि अभी इस बारे में अब भी कोई कोई जानकारी नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, दरअसल फिटनेस क्लियरेंस नहीं मिलने चलते दिल्ली कैपिटल्स ने अपने स्क्वॉड में अब तक ऋषभ पंत को शामिल नहीं करने के लिए मजबूर है। हालांकि टीम मैनेजमेंट BCCI से रिक्वेस्ट कर पंत को एक्स्ट्रा प्लेयर के रूप में स्क्वॉड में जरुर जगह दे सकती है।
मामले पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली ने बीते कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू में कहा था कि, पंत अब फिट हैं और IPL खेल सकते हैं। NCA 5 मार्च को उनकी फिटनेस रिपोर्ट देगा। हालांकि 9 मार्च तक भी पंत की रिपोर्ट सामने नहीं आई थी। ऐसे में अब उनके खेलने पर तमाम सवाल उठ रहे हैं।
बता दें कि सलामी बल्लेबाज पंत दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद से ही क्रिकेट से अलग-थलग हैं। उनका बीते 31 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की जाने के दौरान एक भयंकर एक्सीडेंट हो गया था।
जिसके बाद उनके दाहिने पैर के घुटने की 3 बार सर्जरी हो चुकी है। फिलहाल वह नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिकवरी मोड पर हैं।
***************************
Read this also :-
बसपा प्रमुख मायावती ने बताया,अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल
जेम्स एंडरसन 700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने