India vs England Shubman Gill scored his fourth century

धर्मशाला, 08 मार्च। धर्मशाला में खेले जा रहे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ  शुभमन गिल ने अपनी पहली पारी में शानदार शतक (110) लगाया है।गिल का यह टेस्ट करियर का चौथा और मौजूदा सीरीज में दूसरा शतक है।

अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी की है। रोहित ने भी शतक (103) जड़ा है।इससे पहले उन्होंने विशाखापट्टनम टेस्ट में भी 104 रन की शतकीय पारी खेली थी।

भारत ने जब 104 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल (57) का विकेट गंवाया था, तब गिल क्रीज पर आए।उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 64 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

उन्होंने कमजोर गेंदों पर आकर्षक शॉट लगाए और अर्धशतक को शतक में तब्दील किया। उन्होंने रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी निभाई।वह 150 गेंदों में 110 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के भी जड़े।

गिल ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।उन्होंने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 25 टेस्ट मैच खेले हैं, इसकी 46 पारियों में उन्होंने 35.52 की औसत से 1,492 रन अपने नाम कर लिए हैं।

इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन रहा है। साल 2023 में उनके बल्ले से 6 टेस्ट मैच में केवल 28.66 की औसत से 258 रन ही निकले थे।

गिल ने सीरीज के अपने पहले टेस्ट में 23 और 0 के स्कोर किए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाते हुए अच्छी लय हासिल की थी।उन्होंने राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में 91 रन बनाए थे।

उन्होंने मौजूदा सीरीज में अब तक 452 रन बना लिए हैं।वह फिलहाल यशस्वी जायसवाल (712) के बाद सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। तीसरे नंबर पर रोहित (400) हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ गिल ने 10 टेस्ट की 18 पारियों में 37 की औसत के साथ 592 रन बना लिए हैं, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल है।गिल ने भारतीय सरजमीं पर 13 टेस्ट की 13 पारियों में 41.38 की औसत से 869 रन अपने नाम कर लिए हैं।

इस बीच उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।उन्होंने विदेशों में 556 रन और तटस्थ मैदानों पर 67 रन बनाए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ने गिल और रोहित के शतकों की मदद से दूसरे दिन के भोजनकाल के बाद तक 3 विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए हैं।

इस समय देवदत्त पडिक्कल 17 और सरफराज खान 7 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। भारत की बढ़त फिलहाल 82 रन की हो गई है। भारत से आउट होने वाले बल्लेबाज जायसवाल, रोहित और गिल हैं।बता दें कि इंग्लैंड अपनी पहली पारी में सिर्फ 218 रन ही बना सकी थी।

************************

Read this also :-

अश्विन 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी बने

महिला दिवस: डब्ल्यूपीएल महिला क्रिकेट के लिए वरदान साबित हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *