Big explosion in solar explosive company in Nagpur, 9 people died tragically

*रेस्क्यू टीम पहुंची*

नागपुर,17 दिसंबर (एजेंसी)। महाराष्ट्र में नागपुर के बाजार गांव में एक बड़ा धमाका हुआ है। यह धमाका सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में हुआ है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत होने की खबर है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है किकंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के समय यह ब्लास्ट हुआ। पुलिस के मुताबिक अब तक चार लोगों को जख्मी हालत में बचाया भी गया है। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि अंदर कितने लोग और फंसे हैं।

यह हादसा नागपुर ग्रामीण इलाके में हुई है। नागपुर ग्रामीण एसपी के मुताबिक मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। फिलहाल 9 लोगों की मौत की शुरुआती जानकारी आई है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल चार लोगों को निकाल कर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि बचाव टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं, हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि हादसे के वक्त कितने लोग अंदर काम कर रहे थे या फिर कितने लोग हादसे के बाद खुद भाग कर बाहर आ गए।

एसपी ग्रामीण के मुताबिक हादसा इतना तेज था कि कंपनी की इमारत का एक हिस्सा भी ध्वस्त हो गया है। इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सूनी गई। इससे हड़कंप मच गया। उन्होंने बताया कि इस इमारत के मलबे में भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। मौका स्थिति को देखते हुए अन्य रेस्क्यू टीमों को बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक हादसे की वजह भी सामने नहीं आई है। दरअसल अभी सभी टीमों का मुख्य फोकस बचाव कार्य पर है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *