Massive fire in Himachal, mother and siblings burnt alive, father also burnt

ऊना,17 दिसंबर (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में भीषण अग्निकांड की खबर है। ऊना जिले के हरोली में झुग्गी में भीषण आग लग गई। इसमें 9 महीने के बेटे, पांच साल की बच्ची और मां की जलकर मौत हो गई, जबकि पिता आग में बुरी तरह झुलस गया।

थाना टाहलीवाल की बाथु ग्राम पंचायत में देर रात अज्ञात कारणों से तीन झुग्गियों में आग लग गई। हादसे में सुमित देवी (25) पत्नी विजय शंकर निवासी उत्तर प्रदेश हाल निवासी बाथु, उसका बेटा अंकित (9 माह) और बेटी नैना (5) जिंदा जल गए।

जब आग लगी तब सभी सो रहे थे और अचानक आग भड़क गई। जब तक इन लोगों को पता चल पाता, तब तक आग झुग्गी को चारों ओर से लपेट में ले चुकी थी।

**********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *