India's 19th gold on 12th day, women's compound team in archery brought glory to the country

नई दिल्ली ,05 अक्टूबर (एजेंसी)। चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स 2023 में भारतीय प्लेयर्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। एशियन गेम्स के 12वें दिन आज भारत की कंपाउंड महिला तीरंदाजी टीम ने चीनी ताइपे को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है।

ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर फाइनल में सोने पर निशाना साधा। अब भारत के अभी तक कुल 82 मेडल हो चुके हैं, जिसमें 19 गोल्ड मेडल शामिल हैं। आज एशियन गेम्स के 12वें दिन बैडमिंटन, स्क्वाश और रेसलिंग में मेडल आने की उम्मीद है।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *