मुम्बई,24.04.2022 – 4 मई को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड समारोह 2022 का आयोजन. कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के बैनर तले पिछले दो वर्षों से बॉलीवुड की धरती पर कई तरह के अवार्ड क्रमशः बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक एवॉर्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन होता रहा है।
कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के संस्थापक व संचालक डॉ कृष्णा चौहान आगामी 4 मई को अपने जन्म दिन के अवसर पर भारतीय फिल्मों के पितामह कहे जाने वाले फिल्मकार दादासाहेब फाल्के की स्मृति में लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड समारोह 2022 का आयोजन अंधेरी मुम्बई स्थित मेयर हॉल में करने जा रहे हैं। इस अवसर पर बॉलीवुड की सेलिब्रिटीज़ तथा फिल्म विधा से जुड़े चर्चित शख़्सियतों को सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर डॉ कृष्णा चौहान बॉलीवुड में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
डॉ कृष्णा चौहान न केवल एक कामयाब फ़िल्म निर्देशक एवं चर्चित समाज सेवक हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन करने के मामले में सबसे अधिक सुर्खियों में रहने वाले पर्सनाल्टी माने जाते हैं। उनका एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होता है और वह अपने अगले पुरस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं। उन्होंने इस वर्ष मुम्बई के मेयर हॉल में ‘बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड 2022’ का सफल आयोजन किया इसके बाद इन्होंने नारी शक्ति सम्मान 2022 का सफल आयोजन करके यह सिद्ध कर दिया है कि वह अवार्ड्स के शंहशाह हैं।
गोरखपुर यूपी के मूल निवासी डॉ कृष्णा चौहान पिछले 20 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहयक निर्देशक शुरू किया था। इन्होंने कई एड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो बनाया है और अब बहुत जल्द ही हॉरर थ्रिलर फ़िल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ का निर्माण कार्य शुरू करने वाले हैं।
इस फिल्म में नवोदित कलाकारों के साथ बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
************************************