Media Cup Football Competition 2023 Team Ajay and Team Shankha in semi-finals with second consecutive win.

*शुक्रवार को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीम गंगा व टीम मयूराक्षी तथा भैरवी व दामोदर होंगे आमने-सामने*

रांची, 14.08.2023 (FJ)  –  मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में गुरुवार को टीम अजय और टीम शंख ने लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज कर मीडिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया।

लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने प्रमोद कुमार सिंह के दो गोल और राजेश कुमार सिंह के एक गोल की बदौलत टीम अजय ने टीम मयूराक्षी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर ग्रुप बी में टॉपर बनते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

प्रमोद सिंह ने मैच के 14वें और 28वें मिनट में गोल दागा जबकि राजेश सिंह ने मैच के 37वें मिनट में गोल दागा।

गुरुवार को दूसरे मुकाबले में मुकाबले में शंख ने दामोदर को 2-0 से हराकर ग्रुप ए की टॉपर टीम बनते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। शंख की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच नूतन तिर्की ने मैच के 17वें मिनट में और रणजीत ने मैच के 29वें मिनट में गोल दाग शंख को सेमीफाइनल तक पहुंचाया।

शुक्रवार को होनेवाले दोनों मुकाबले अब क्वार्टर फाइनल के तौर पर खेले जाएंगे, जो भी टीम जीतेगी उसे सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। दूसरे दिन के मैच की शुरूआत खेल प्रशासक जगदीश सिंह जग्गू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि खेल प्रशासक जगदीश सिंह जग्गू और खबर मंत्र के एमडी गौरव कुमार ने संयुक्त रूप से दिया।

दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जावेद अख्तर व धर्मेन्द्र गिरी ने संयुक्त रूप से दिया।

शुक्रवार के मैच

सुबह 8 बजे से : टीम भैरवी बनाम टीम दामोदर

सुबह 9 बजे से : टीम गंगा बनाम टीम मयूराक्षी

*********************************

 

Leave a Reply