Udaysagar lake is also overflowing, two gates opened one feet each

उदयपुर 08 जुलाई ,(एजेंसी)। जुलाई के पहले सप्ताह में पिछोला झील के लबालब होने के बाद उदयसागर झील भी शनिवार को ओवरफ्लो हो गई। शनिवार शाम जल संसाधन विभाग ने उदयसागर झील के दो गेट एक-एक फीट खोल दिए। यह पानी यहां से सीधे वल्लभनगर बांध में जाएगा।

चौबीस फीट क्षमता वाले उदयसागर में 21 फीट 11 इंच जलस्तर हो गया। झील के डूब क्षेत्र में पानी नहीं भर जाए इसलिए जल संसाधन विभाग ने गेट खोले।

उदयपुर शहर में पिछोला झील के भरने के बाद स्वरूपसागर के दो गेट खोले उसके बाद से आयड़ नदी के जरिए पानी सीधे उदयसागर पहुंच रहा था जिससे झील का जलस्तर बढ़ा।

इससे पूर्व उदयपुर में आज सुबह से मौसम तो बारिश का बना है लेकिन आसमान में बादल ही छाए रहे और दिन भर उमस बनी रही। इससे पूर्व शुक्रवार की शाम को शहर के कुछ इलाकों में बारिश हुई तो कुछ में मौसम साफ रहा।
इधर, बीते चौबीस घंटे में उदयपुर जिले में सेमारी-ऋषभदेव में दो-दो इंच बारिश हुई। शहर की फतहसागर व पिछोला झील में पानी की आवक बढ़ रही है।

स्वरूप सागर के दो गेट पहले से खुले

स्वरूपसागर के दो गेट अभी भी खोल रखे हैं। 13 फीट क्षमता वाले फतहसागर झील का जलस्तर 11.6 फीट हो गया है। इसी प्रकार स्वरूपसागर से आयड़ होकर पानी उदयसागर झील में जाने से उस झील का जलस्तर भी बढ़ रहा है।

लापरवाही पड़ ना जाए भारी

स्वरूपसागर के गेट खुले होने से बह रही आयड़ नदी में सुभाषनगर-धूलकोट वाले कॉजवे पर पानी बह रहा है लेकिन लोग लापरवाही करते हुए वहां से वाहन निकाल रहे हैं। सिविल डिफेंस की टीम ने अपील करते हुए कहा क इस प्रकार की लापरवाही नहीं करें और दूसरे रास्ते से निकल जाए।

अब तक उदयपुर जिले के ये जलाशय ओवरफ्लो हो चुके

*चावंड (सलूंबर)

*मादड़ी (गिर्वा)

*साबरमती (कोटड़ा)

*स्वरूपसागर (उदयसागर)

*जोगीवड़ (कोटड़ा)

*रेठ का नाका (गोगुंदा)

*झाड़ोल (झाड़ोल)

*बुझ का नाका (गोगुंदा)

*सोम पिकअप वियर (ऋषभदेव)

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *