Major action by Income Tax Department in Tamil Nadu, raids at 50 places including DMK MLA's residence

चेन्नई 24 April, (एजेंसी): आयकर विभाग की ओर से तमिलनाडु में बड़ी छापेमारी की गई है। विभाग के अधिकारियों की ओर से राजधानी चेन्नई, कोयम्बटूर, त्रिची और होसुर में कर चोरी के मामले में जी स्क्वायर निर्माण समूह से जुड़े करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार DMK विधायक मोहन के आवास पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने DMK फाइल्स के खुलासे के दौरान दावा करते हुए कहा कि कई संपत्तियां जी स्क्वायर रियल एस्टेट समूह के स्वामित्व में हैं, यह ग्रुप कथित रूप से डीएमके के करीबी है।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *