The wall fell on the bride and groom performing the wedding ceremony

नई दिल्ली 24 April, (एजेंसी): सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन शादी की रस्में निभा रहे होते हैं। इस दौरान उन दोनों के ऊपर आकर दीवार गिरती है। इसके बाद जो नजारा सामने आता है, उसे देखकर आप कांप जाएंगे।

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी गांव में बारात आई है। दूल्हा और दुल्हन दोनों शादी की रस्में निभा रहे हैं। इस दौरान गांव के लोग चारों तरफ खड़े होते हैं। कई लोग रस्में देखने के लिए दीवारों पर खड़े होते हैं। लोग अपने फोन से शादी का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे होते हैं। इस बीच अचानक से एक दीवार दूल्हा और दुल्हन के ऊपर गिर जाती है। इससे दूल्हे को गंभीर चोट लगती है। आप देख सकते हैं कि दूल्हे के सिर पर दीवार गिरती है। इससे दूल्हा चिल्लाकर पीछे भागता है।

इस हादसे को देखकर वहां मौजूद मेहमान और घराती-बाराती सन्न रह जाते हैं। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम annu22_sa_ नाम के यूजर ने शेयर किया है। इसे जमकर देखा और शेयर किया जा रहा है।

****************************

 

Leave a Reply