Sharvari Wagh to be seen in YRF Spy Universe

23.04.2023 (एजेंसी)  –  अभिनेत्री शरवरी वाघ अपने ग्लैमरस अवतार को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं। कुछ दिनों पहले बोल्ड ड्रेस में उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिस पर लोगों ने कहा था कि उर्फी जावेद तो खामखां बदनाम हैं। बहरहाल अब शरवरी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। खबर है कि यशराज फिल्म्स दोबारा उन्हें एक बड़ा मौका देने वाला है।

उनकी एंट्री यशराज बैनर के चर्चित स्पाई यूनिवर्स में हो सकती है। आइए आपको शरवरी से मिलवाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा, शरवरी की एंट्री अपने स्पाई यूनिवर्स में कराने की पूरी तैयारी में हैं और वह अगले 2 महीने में इसमें उनकी मौजूदगी का ऐलान करने वाले हैं। उन्हें लगता है कि शरवरी बेहद प्रतिभाशाली हैं और अपनी पहली ही फिल्म से वह अपनी खास मौजूदगी का अहसास करा चुकी हैं।

आदित्य को उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है और इसी वजह से उन्होंने शरवरी पर दांव लगाने का फैसला किया है। यशराज फिल्म्स ने इसी साल स्पाई यूनिवर्स का ऐलान किया थ, जिसमें स्पाई यानी जासूसी पर आधारित फिल्में शामिल होंगी। एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान के बाद अब स्पाई यूनिवर्स से इसकी टाइगर 3, वॉर 2 और टाइगर वर्सेज पठान आएंगी।

शरवरी का जन्म 14 जून, 1996 को मुंबई में मराठी परिवार में हुआ था। उन्होंने मुंबई के रूपारेल कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। शरवरी ने 16 की उम्र में एक मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। उनके पिता शैलेश वाघ मुंबई के जाने माने बिल्डर हैं, जबकि उनकी बहन और मां नदोनों आर्किटेक्ट हैं। इतना ही नहीं शरवरी का राजनीति से काफी गहरा कनेक्शन हैं। वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की नातिन हैं।

शरवरी एक अभिनेत्री हैं, लेकिन उन्होंने अभिनय करने से पहले पर्दे के पीछे की बारीकियां सीखीं। शरवरी ने 2015 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपनी पारी शुरू की थी। वह लव रंजन की प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी और निर्देशक संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी की सहायक निर्देशक रह चुकी हैं।

इसके बाद 2020 में उन्होंने कबीर खान की वेब सीरीज द फॉरगॉटन आमीर्: आजादी के लिए से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। शरवरी की पहली फिल्म बंटी और बबली 2 थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। उम्मीद थी कि बंटी और बबली की तरह इसका दूसरा भाग भी हिट होगा, लेकिन यह दर्शकों की कसौटी पर खरा नहीं उतरा और ना ही इसे समीक्षकों से हरी झंडी मिली।

हालांकि, इस फिल्म में शरवरी के अभिनय की खासी तारीफ हुई और उन्हें इसके लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला। आदित्य ने ही यह फिल्म बनाई थी। आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ उनकी अगली फिल्म महाराजा में शरवरी मुख्य भूमिका निभाएंगी। सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए उन्होंने कथक की ट्रेनिंग भी ली है। यह एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म होगी।

********************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *