Indore grain market strength in moong, cheap tur, increase in pulses

इंदौर 09 अपै्रल (एजेंसी)। स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में मांग के कारण सप्ताहांत दलहन जिन्सों में घटबढ़ हुई। मूंग जहां महंगी बिकी, वहीं तुअर में भाव कम हुए। सप्ताहांत दालों में भाव में मिश्रित रंगत दर्ज की गई। चावल में उठाव सुधार लिए रहा।

सप्ताहांत चना कांटा 5300 से 5325 रुपये खुलने के बाद इसी स्तर पर थमा। मूंग 8200 से 8900 रुपये पर खुलने के बाद नीचे में 7000 रुपये बिकी। हालांकि सप्ताहांत इसमें सौदे 8100 से 8900 रुपये प्रति क्विंटल पर हुए। कारोबार में तुअर 7500 से 8450 रुपये से 7500 से 8400 रुपये बिकी। उड़द 7200 से 7800 रुपये तथा मसूर 5800 से 5850 रुपये के स्तर पर खुलने के बाद इसी स्तर पर बंद हुई।

दालों में मांग से घटबढ़ हुई। सप्ताहांत मूंग दाल, तुअर दाल में भाव ऊपर नीचे हुए। रवा मैदा चना बेसन में लिवाली कमजोर बताई गई। चावल में ग्राहकी सुधार लिए रही।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *