Sitharaman will go to US to attend IMF World Bank meeting

नयी दिल्ली 09 अपै्रल (एजेंसी)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विश्व बैंक समूह और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की बैठक में भाग लेने के लिए 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी।

इस दौरान वह अमेरिका में जी 20 की बैठकों के साथ ही निवेशकों और द्विपक्षीय बैठकों में भी भाग लेंगी। इसके साथ ही कई अन्य बैठकें भी होंगी।

विश्व बैंक समूह और आईएमएफ की इस बैठक में वित्त मंत्रियों के साथ ही केन्द्रीय बैंक के गवर्नर भी भाग लेंगे।

श्रीमती सीतारमण के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल भी जा रहा है जिसमें वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के अधिकारी शामिल है।

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *