Shivika, Akshay will recreate Hum Aapke Hain Koun

09.04.2023 (एजेंसी)  अग्निसाक्षिया एक समझौता शो में सात्विक भोंसले और जीविका राणे का किरदार निभा रहीं आशे मिश्रा और शिविका पाठक ने 1994 की फिल्म हम आपके हैं कौन में बॉलीवुड सितारों माधुरी दीक्षित और सलमान खान द्वारा निभाए गए निशा और प्रेम के किरदारों को फिर से रीक्रिएट है।

शो के बर्थडे स्पेशल एपिसोड के दौरान, आशी और शिविका ने फिल्म के प्रतिष्ठित किरदारों के लुक में दीदी तेरा दीवाना पर डांस किया।शिविका ने कहा, हम आपके हैं कौन में निशा का किरदार निभाना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है, और मैं एक ऐसे युग में फिर से आने का सौभाग्य महसूस कर रही हूं, जो मेरे दिल को बहुत प्यारा है।

मुझे विश्वास है कि आने वाले एपिसोड बेहतरीन फिल्मी स्वाद के साथ भरे रहेंगे। यह दर्शकों का पूरा मनोरंजन करेगा।दूसरी ओर, शुभ लाभ के अभिनेता ने कहा कि इस स्पेशल एपिसोड की शूटिंग करना उनके लिए एक शानदार अनुभव रहा है। मैं डांस स्टेप्स सीखने से लेकर अपने 90 के दशक के लुक को परफेक्ट बनाने तक इसकी तैयारी का पूरा आनंद ले रही हूं।

मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए हम आपके हैं कौन को फिर से देखा कि अपने किरदार के तौर-तरीके और स्टाइल को सीखा।कहानी सात्विक और जीविका के इर्द-गिर्द घूमती है और क्या होता है जब लड़का शादी के तुरंत बाद लड़की को तलाक दे देता है।

वे दोनों तलाक के कगार पर हैं और तब सात्विक को जीविका के लिए अपने प्यार का एहसास होता है और वह उसे जन्मदिन की पार्टी देकर सरप्राइज देने का फैसला करता है, जो 90 के दशक के बॉलीवुड युग की थीम पर बनाई गई है। अग्निसाक्षी एक समझौता कलर्स पर प्रसारित होता है।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *