Due to snowfall on the mountains, the cold returned to the plains

*दिल्ली-एनसीआर में पारा 5 डिग्री तक लुढ़का*

नईदिल्ली,15 जनवरी (एजेंसी)। मौसम विभाग (आईएमडी) ने जो अनुमान लगाया था, ठीक उसी के मुताबिक दिल्ली- एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर की वापसी हो गई है। इसका कारण पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी है जिसने मैदानी इलाकों में ठंड को फिर से बढ़ा दिया है।

रविवार सुबह दिल्ली में औसत तापमान 5 डिग्री तक दर्ज किया गया, जबकि कई इलाकों में पारा 5 डिग्री से भी नीचे गिर गया है। आईएमडी ने चेतावनी भी दी है कि दिल्ली- एनसीआर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक भी पहुंच सकता है।

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली- एनसीआर में सोमवार से शीतलहर चलने और न्यूनतम तापमान के गिरकर करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। वहीं आज यानी रविवार की बात करे तो, शनिवार के मुकाबले दिल्ली- एनसीआर का पारा एक दम से गिरा है।

बता दें, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 10. 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेकिन रविवार की सुबह होते होते पारा 5 डिग्री तक जा पहुँच गया।
आईएमडी ने पहले ही रविवार के लिए हल्के कोहरे का अनुमान जताया है, जिसमें अधिकतम 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना जताई थी।

आईएमडी की तरफ से ये भी कहा गया है कि दिल्ली- एनसीआर में 16 जनवरी और 18 जनवरी के बीच शीतलहर चलेगी। आयानगर और रिज इलाके में मंगलवार और बुधवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *