जयपुर 30 दिसंबर,(एजेंसी)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी चेतन देवड़ा को राज्य सरकार ने 3 साल के लिए राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण का सदस्य नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति 2 जनवरी, 2023 से प्रभावी होगी।
उल्लेखनीय है कि देवड़ा 31 दिसंबर को उद्यान विभाग के आयुक्त पद से सेवानिवृत हो रहे हैं।
वे इससे पहले चित्तौडग़ढ़, डूंगरपुर और उदयपुर कलेक्टर समेत कई प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
******************************