SP MLA's property worth 10 crores marked

*अवैध तरीके से बनाई गई संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई तेज*

खंगाला जा रहा संपत्तियों  का विवरण,महाराजगंज में जेल में बंद है सपा विधायक 

कानपुर 30 दिसंबर,(एजेंसी )। शहर के सीसामऊ क्षेत्र से सपा विधायक इरफान सोलंकी पर गैंगस्ट लगाने के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। गैंगस्टर के तहत इरफान की गलत तरीके से बनाई गई करोड़ों की संपत्ति जब्त करने की दिशा में अब तक 10 करोड़ की प्रॉपर्टी चिह्नित कर ली गई है। इसमें उनकी कोठी समेत तीन मकान, दो फैक्ट्रियां और कई निर्माणाधीन साइट हैं। पुलिस की एक टीम सिर्फ उनकी संपत्तियां चिह्नित करने का काम तेजी से कर रही है।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सीसामऊ विधानसभा के सपा विधायक और उनके भाई समेत पांच लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था। विधायक गैंग बनाकर लोगों से वसूली, जमीनों पर कब्जा करने का गैंग चला रहे थे। उनकी काली कमाई से खड़ी की गई करोड़ों की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की जाएगी। इसी के तहत उनकी 10 करोड़ की संपत्ति चिह्नित कर ली गई है। यह संपत्ति उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में दाखिल की है।

इसी आधार पर सबसे पहले उनकी घोषित 10 करोड़ की प्रॉपर्टी को चिह्नित किया गया है। इसमें उनकी कोठी समेत तीन मकान, दो फैक्ट्री और कई निर्माणाधीन साइट हैं। कानपुर के साथ ही अन्य जिलों व राज्यों की प्रॉपर्टी को चिह्नित करने के लिए पुलिस की एक अलग टीम तेजी से काम कर रही है। बताया जाता है कि इरफान के पास कानपुर से लेकर मुंबई तक करोड़ों की संपत्ति है। एक-एक संपत्ति का विवरण खंगाला जा रहा है।

भाई रिजवान के नाम भी करोड़ों की संपत्ति

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इरफान के साथ ही उनके भाई रिजवान भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। कानपुर और उन्नाव जिले में ही कई करोड़ की संपत्ति है। रिजवान उन्नाव जिले का भू-माफिया भी है। रिजवान ने कानपुर से उन्नाव तक सरकारी जमीनों पर कब्जा और अवैध तरीके से करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई है। रिजवान की संपत्तियां भी गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की जाएंगी।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *