Trailer of feature film 'Rudra - The Power' shot in just 4 days released

12.12.2022 – ड्रीम क्रिएट फिल्म प्रोडक्शन और ए-24 प्रोडक्शन के संयुक्त तत्वाधान में निर्मित फिल्म ‘रुद्र-द पावर’ का ट्रेलर पिछले दिनों अंधेरी(वेस्ट),मुम्बई स्थित इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के प्रेक्षागृह में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान प्रसिद्ध कॉमेडियन सुनील पाल की उपस्थिति में जारी किया गया।

Trailer of feature film 'Rudra - The Power' shot in just 4 days released

यह फिल्म डांसबार की और डांसबार की लड़कियों के संघर्ष व चुनौतियों की दास्तान बयां करती इस फिल्म के निर्माता एम. शेखर, लेखक व निर्देशक मनोज कुवर, क्रिएटर व पटकथा लेखक अभिजीत, डीओपी मंदार लोनकर है, एडिटर स्वप्निल जाधव और एक्शन डायरेक्टर जावेद शेख हैं। इस फिल्म को विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

Trailer of feature film 'Rudra - The Power' shot in just 4 days released

इस फिल्म को सिर्फ 4 दिनों में शूट किया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए बनी और सब से तेज शूट होनेवाली वाली पहली फीचर फिल्म है। यह फिल्म लिम्काबुक ऑफ रिकॉर्ड्स और गिनीजबुक ऑफ वर्ल्डरिकॉर्ड्स और इंडियाबुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए प्रस्तुत किया गया है क्यों कि यह उक्तराष्ट्रीय और विश्व रिकॉर्ड द्वारा अनुमोदित होने पर ‘सबसे तेज शॉट भारतीय वेब फिल्म’ की श्रेणी में अर्हता प्राप्त करेगा।

इस फिल्म के मुख्य कलाकार एम. शेखर, अनिकेत केळकर, ऐश्वर्या शेंडे, देवेंद्र राजगुरु विनायक सपकाळे, विनायक गुरव, के. श्रेया, मनोज कुंवर, बी. स्वाति, नितिन बोधरे, मंगेश कांगणे , ऐश्वर्या सुर्वे, सनी पिल्ले और हेमंत पेंडसे, संजय विचारे, शिखा और परी आदि हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय 

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *