गोरखपुर ,09 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार के निर्देश पर जोन के जनपदों की पुलिस ने आईटी /साइबर अपराधियो के खिलाफ कुल 176 अभियोग दर्ज कर नगदी 2 करोड़ 19 लाख 78 हजार 111 रुपए व 6 लैप टाप, 2 सीपीयू, 1प्रिंटर व 3 एंड्राइड मोबाईल बरामद किया है।
बताते चलें कि एडीजी जोन अखिल कुमार ने साइबर से संबंधित लगातार बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिए एक सख्त निर्देश के साथ ही आईटी/साइबर अपराधियों की गिरफ्तार कर कार्यवाही किए जाने के निर्देश जोन पुलिस को दिए थे जिसके क्रम में गोरखपुर जोन के 11जिलों की पुलिस ने एक अभियान के तहत कार्यवाही शुरू की।
इस अभियान में गोरखपुर रेंज की पुलिस द्वारा आईटी/साइबर अपराध से जुड़े 123 मुकदमे दर्ज किए जिसमें 1करोड़ 35 लाख 4 हजार 625 रुपए की बरामदगी की। इसी प्रकार बस्ती रेंज की पुलिस ने इस मामले में कुल 31अभियोगों को दर्ज कर 25 लाख 62 हजार 2 रुपए बरामद किया। इसी तरह अगर देवीपाटन रेंज की बात करें तो इस रेंज की पुलिस ने इस अभियान के तहत दर्ज किए गए 32 मुकदमों में 59 लाख 11 हजार 484 रुपए बरामद की।
इस तरह गोरखपुर जोन की पुलिस ने कुल 2 करोड़ 19 लाख 78 हजार 111 रुपए की बरामद किया है। इसके साथ ही आधा दर्जन लैप टाप, दो सीपीयू, एक प्रिंटर व तीन एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किया गया है।
एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि गोरखपुर जोन की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अच्छी रकम की बरामदगी की है। अब आईटी/साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
******************************