26.09.2022 – त्योहार के सीजन में लगभग सभी म्यूजिक कंपनी संगीत प्रेमियों के लिए नया गाना जारी करती है। इसी परंपरा के तहत जी म्यूजिक कंपनी ने भी एक म्यूजिक वीडियो ‘पलकें’ जारी कर दिया है।
अंधेरी (पश्चिम), मुम्बई स्थित क्लासिक रहेजा क्लब में इस गाने की रिलीज पार्टी रखी गई। जहाँ एक्टर कॉमेडियन सुनील पाल सहित इंडस्ट्री के कई जाने पहचाने चेहरों ने शिरकत की। इस गाने को मदमस्त दिलकश मेलोडियस आवाज में गया है सृजित ने।
इस गाना ने जहां 90 की मेलोडी याद दिला दी वहीं सृजित की आवाज ने कुमार शानू की याद ताजा कर दी। ‘पलकें’ को मेलोडियस संगीत से सजाया है नायब अली खान ने जोकि जाने माने संगीतकार गुलाम अली के बेटे हैं। गीत के रोमांटिक बोल नवीन नीर ने लिखे हैं।
इस गीत के वीडियो में साहिल अख्तर खान व श्वेता दुबे दिखाई दे रही हैं जिन्होंने नए होने के बावजूद बेहतर काम किया है और ताजगी का एहसास कराने में सफल हुए हैं।
इस विडियो को डायरेक्ट तो नायाब ने किया है मगर उसे अपनी कोरियोग्राफी से सजाया विक्रम बोराडे ने। इस गीत को अच्छा प्यार मिल रहा है पहले दिन ही एक लाख व्यू होते दिखाई दे रहे हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
****************************