13.04.2025 – दुबई पिंकलाइन ग्रुप,(दुबई) के संचालक बिज़नेसमेन नरपत राम सुथार द्वारा ब्रह्मलीन साध्वी रामजोत बाईसा की चतुर्थ बरसी के उपलक्ष पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा एवं छात्र सम्मान समारोह में 3000 मेधावी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया।
संत चेतन राम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलने वाले इस सात दिवसीय समारोह में मुंबई व अन्य निकटवर्ती इलाकों में संचालित सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं को जिन्होंने आठवीं, दसवीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 80% या अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
ऐसे लगभग 3000 मेधावी छात्रों छात्राओं को झलोड़ा हेमावास जैसलमेर (राजस्थान) के मूल निवासी श्री अमरा राम जी कुलरिया के पुत्र समाजसेवी नरपत राम सुथार ने सम्मानित किया। समाजसेवी व चर्चित बिज़नेसमेन नरपत राम सुथार समय समय पर समाज के लिए सेवा योगदान करते रहते है, नरपत राम सुथार अध्यात्म और धर्म से जुड़े रहते है वो संतो के माध्यम कथा के माध्यम से भी समाज में सेवा में लगे रहते हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
******************************