टिकट कटते ही विधायक व पूर्व मंत्री तक का भाजपा से इस्तीफा

हरियाणा BJP में बगावत शुरू 

चंडीगढ़ 05 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अंदर बगावत के सुर तेज हो गए हैं। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए टिकट वितरण के बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए इस्तीफा दे दिया है। टिकट कटने से न केवल मौजूदा विधायकों बल्कि कुछ पूर्व मंत्रियों ने भी पार्टी से किनारा कर लिया है।

हरियाणा बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री कर्णदेव कंबोज ने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। कंबोज इंद्री विधानसभा से टिकट कटने से नाराज थे। उन्होंने पार्टी पर अनदेखी का आरोप लगाकर सभी पदों से इस्तीफा दिया है। कंबोज ने कहा अगला फैसला मेरे समर्थक जो करेंगे उस पर रहूंगा।

दादरी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास उर्फ भल्ले,रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा,सोनीपत से बीजेपी युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा चुनाव प्रभारी अमित जैन, बीजेपी नेता शमशेर गिल,हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी,हिसार से बीजेपी नेता दर्शन गिरी महाराज, बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री सीमा गैबीपुर ने बीजेपी से दिया इस्तीफा।

आपको बता दे की भाजपा ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा से, ज्ञान चंद गुप्ता पंचकुला से, अनिल विज अंबाला कैंट से, कंवर पाल गुर्जर जगाधरी से, सुनीता दुग्गल रतिया से, भव्या बिश्नोई आदमपुर से, तेजपाल तंवर सोहना से चुनाव लड़ेंगे।

***************************

Read this also :-

फिल्म देवरा का नया गाना दाउदी जारी

किस किसको प्यार करूं का बनने जा रहा सीक्वल

बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन के लिए लगा भक्तों का तांता

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जोधपुर 05 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  । जग प्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव का मसूरिया मेला शुरू हो चुका है। मसूरिया में स्थित बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन के लिए बुधवार रात से ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। तड़के 4:15 बजे भव्य मंगला आरती हुई। इस दौरान बाबा के दर्शन के लिए भक्तों तांता लगा रहा। पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं। वरिष्ठ अधिकारी खुद पूरी रात मंदिर में डटे रहे। सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। भक्तों को असुविधा न हो इसलिए मेला स्थल पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

पुलिस के अधिकारी मेला स्थल पर नजर बनाए है, ताकि कोई असुविधा न हो। वहीं ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया ‘अब तक तक करीब करीब 25 से 30 लाख श्रद्धालु दर्शन’ कर चुके हैं। लगातार दर्शन के लिए भक्तों के आने का सिलसिला जारी है। यहां से भक्त आगे रामदेवरा जा रहे हैं।

जोधपुर के एडिशनल एसपी निशांत भारद्वाज ने कहा कि बाबा रामदेवरा के मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ है। भारी भीड़ को देखते तीन शिफ्ट लगाई गई हैं। रात की शिफ्ट में भारी भीड़ है। एडिशनल एसपी रैंक के स्तर के अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मसूरिया मंदिर के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के अनुसार, जब बाबा रामदेव ने रूणेचा में समाधि ली थी तब कहा था कि मेरी समाधि पर आने से पहले जो मेरे गुरु की समाधि के दर्शन करेगा, उसकी मनोकामना पूर्ण होगी। इसलिए, मेले के दौरान रामेदवरा जाने से पहले श्रद्धालु जोधपुर में उनके गुरु की समाधि के दर्शन करने आते हैं। इससे उनकी मनोकामना पूर्ण होती हैं। हर साल जोधपुर में लगभग 10 लाख लोग दर्शन के लिए आते हैं।”

*****************************

Read this also :-

फिल्म देवरा का नया गाना दाउदी जारी

किस किसको प्यार करूं का बनने जा रहा सीक्वल

राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी ने धरमबीर, प्रणव के जज्बे की सराहना की

नई दिल्ली 05 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरा-एथलीट धरमबीर और प्रणव सूरमा को पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की क्लब थ्रो स्पर्धा में पदक जीतने के लिए बधाई दी और उनके ‘अजेय जज्बे’ की प्रशंसा की।

धरमबीर और प्रणव ने बुधवार देर रात पुरुषों के क्लब थ्रो एफ51 वर्ग में क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीता। इस स्पर्धा में भारत का यह पहला पोडियम स्थान था।

राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट किया, “मैं पेरिस 2024 पैरालंपिक में पुरुषों की क्लब थ्रो स्पर्धा में क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीतने पर धर्मबीर और प्रणव सूरमा को बधाई देती हूं। यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

उनका शानदार प्रदर्शन उभरते एथलीटों को क्लब थ्रोइंग को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा। मैं उन्हें निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं देती हूं।”

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “धरमबीर ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने #पैरालंपिक 2024 में पुरुषों की क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धा में भारत के लिए पहला पैरालंपिक स्वर्ण जीता है! यह अविश्वसनीय उपलब्धि उनकी अजेय भावना के कारण है। देश इस उपलब्धि से बेहद खुश है।”

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “पैरालंपिक 2024 में पुरुष क्लब थ्रो एफ51 में रजत पदक जीतने के लिए प्रणव सूरमा को बधाई! उनकी सफलता अनगिनत युवाओं को प्रेरित करेगी। उनकी दृढ़ता सराहनीय है।”

35 वर्षीय धरमबीर ने अपने पांचवें प्रयास में 34.92 मीटर की दूरी तय करके एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। दूसरी ओर, प्रणव ने 34.59 मीटर की दूरी तय करके शुरुआत की और रजत पदक जीता।

अब तक भारत ने पेरिस 2024 में पांच स्वर्ण, नौ रजत और 10 कांस्य के साथ 24 पदक जीते हैं, जो पैरालंपिक खेलों में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है।

इससे पहले, भारत ने टोक्यो 2020 में पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य के साथ 19 पदक जीते थे।

***********************

Read this also :-

फिल्म देवरा का नया गाना दाउदी जारी

किस किसको प्यार करूं का बनने जा रहा सीक्वल

फिल्म देवरा का नया गाना दाउदी जारी

जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की खूब जमी जोड़ी

06.09.2024 (एजेंसी)  –  जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा पार्ट 1 की रिलीज के दिन नजदीक आ रहे हैं. जूनियर एनटीआर के फैंस को फिल्म क देवरा पार्ट 1 का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. अभी फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज नहीं हुआ है. फिल्म से अभी जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की बस झलक देखने को ही मिली है.

वहीं, फिल्म का एक गाना धीरे-धीरे रिलीज हुआ है, जिसे यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अब फिल्म का एक और गाना दावूदी रिलीज हो गया है. देवरा के मेकर्स ने एलान किया था कि 4 सितंबर को फिल्म का गाना दाउदी रिलीज होने जा रहा है.सॉन्ग दावूदी को नकाश अजीज, आकाशा और रम्या बेहरा ने गाया है.

गाने के बोल रामजोग्या शास्त्री, मुनीर कौसर, और विग्नेश शिवान, वरदराजा चिकन बल्ला पुरा और मनकोंबू गोपालकृष्ण ने लिखे हैं. गाने दावूदी को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नौजवान म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है.जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर फिल्म देवरा पार्ट 1 को कोराताला सिवा ने डायरेक्ट किया है.

फिल्म से जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान अपना साउथ डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म मौजूदा महीने की 27 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

फिल्म में जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. यह पहली बार होगा जब जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान आमने सामने होंगे. बता दें, फिल्म आरआरआर (2022) के बाद जूनियर एनटीआर फिल्म देवरा पार्ट 1 से बड़े पर्दे पर उतर रहे हैं.

******************************

 

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज का दिन आपके लिए उत्तम है। भाई- बहनों से यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, वह भी दूर होगी। परिवार को समय देने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। आज अपने कॉन्टैक्ट्स के जरीये आपको बिजनेस संबंधी अच्छी जानकारियां मिलेंगी। मार्केटिंग संबंधी काम स्थगित रखें। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को एक्स्ट्रा जिम्मेदारी मिल सकती है। अधिकारियों का दबाव भी रहेगा। आज किसी समारोह में जाने का प्लान बना सकते हैं। जहां किसी दूर के रिश्तेदार से आपकी मुलाकात हो सकती है । बच्चों की जरूरतों को पूरा करने की आप कोशिश करेंगे।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 1

वृष राशि:

आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा। घर परिवार में चल रहे लड़ाई झगड़े को आप किसी बाहरी व्यक्ति के सामने ना आने दें। पिता का आशिर्वाद आप पर बना रहेगा। आज आपके काम करने की क्षमता में बेहतरीन बदलाव होगा। अपने व्यवहार से लोगों के बीच तालमेल बनाकर रखेंगे। किसी नजदीकी दोस्त की सलाह आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। अपनी उर्जा से आप बहुत कुछ हासिल करेंगे बस अपनी काबिलियत पर भरोसा करें। किसी कठिन परिस्थिति में आपको कुछ लोगों से आसानी से मदद मिल जायेगी। आपके भौतिक सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी। किसी गरीब की मदद करने से घर से कलह दूर होगी।

शुभ रंग- मेजेंटा

शुभ अंक- 9

मिथुन राशि:

आज का दिन आपके अनुकूल बना रहेगा। आज परिवार के साथ घर पर मूवी देखने की प्लानिंग करेंगे। सेहत के लिहाज से आप खुद को तंदरुस्त महसूस करेंगे। आज किसी खास काम को लेकर कोशिश कर रहे हैं तो सफलता मिल सकती है। किसी खास इंसान की मदद से आपकी हिम्मत और हौसला बढ़ेगा। मोबाइल और ईमेल से अच्छी खबर मिल सकती है। मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। आपकी किसी पुराने बचपन के मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जिससे मिलकर आपको खुशी होगी। किसी मामले को शांति से सुलझाने की कोशिश करे। शाम को दोस्तो के साथ अधिक समय बितायेंगे उनके साथ भविष्य को लेकर विचार करेंगे।

शुभ रंग- पर्पल

शुभ अंक- 8

कर्क राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज कोई बड़ा और अलग काम करने की सोच सकते है। संतान के साथ कुछ विवाद होने की संभावना बन रही है,आप उन्हें समझनें की कोशिश करें। आज परिवारिक गतिविधियों में ही व्यस्तता रहेगी। आर्थिक स्थिति बेहतर करने की कोशिश सफल रहेगी। प्रभावशाली लोगों के साथ संपर्क बनेंगे। जो आगे आने वाले दिनों में आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। ऑफिस के उच्चधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा, बिगड़े काम भी बन जायेंगे। आज आप कुछ नये विचारों पर भी काम करेंगे।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 2

सिंह राशि:

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। संतान पक्ष से कोई खास खुशखबरी मिलेगी, घर में सभी लोग खुश होंगे। विरोधी पक्ष आपके सामने नतमस्तक होगा आपका सोशल नेटवर्क मजबूत बनेगा। आज आपके रूटीन में कुछ बदलाव होगा। आज आप जोखिम लेने में पीछे नहीं हटेंगे। ऐसा करने से आपको फायदा भी मिल सकता है। परिवार के किसी समझदार इंसान से महत्वपूर्ण सलाह मिलेगी। जिससे आप बड़े फैसले ले पाएंगे। ईश्वर की कृपा से जो भी होगा, आपके फेवर में होगा। अपना काम समय से पूरा करने के लिए आप नई तकनीकों का सहारा लें आपका काम आसान होगा।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 7

कन्या राशि:

आज आपका दिन शानदार रहेगा। परिवार के सामने आपको अपनी राय रखने का पूरा मौका मिलेगा, आपकी योजना से लोग काफी प्रभावित होंगे। आज समय अनुकूल है, लेकिन मेहनत के अच्छे नतीजे हासिल करने के लिए कर्म प्रधान होना पड़ेगा। आज प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने की योजना बनाई है तो वो पूरी हो सकती है। आज परिवार में तालमेल रहेगा। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। आप अपने घर का डेकोरेशन फेस्टिवल के अनुसार करेंगे। आपकी निर्णय लेने की क्षमता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 2

तुला राशि:

आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। आज आपको पुरानी बातों के झंझट में पडऩे से बचना चाहिए। लवमेट एक दूसरे की भावनओ को समझेंगे, कहीं बाहर घूमने का प्लान बनायेंगे। आज दोस्तों के साथ मेल मुलाकात होगी। कोई असंभव काम पूरा होने से आप खुश रहेंगे। निजी मामलों का खुलासा बाहरी लोगों के सामने न करें। कामकाज की रुकावटें दूर होंगी। संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। नौकरी में कार्यरत लोग आज अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें।

शुभ रंग- पीच

शुभ अंक- 6

वृश्चिक राशि:

आज आपका दिन उमंग से भरा रहेगा। मिलजुल कर किये गए कार्यो में आपको बहुत हद तक सफलता मिलेगी। निवेश के मामलें में आपको घर के बड़ो से कोई नई सलाह मिलेगी 7 आज घर के बड़े लोगों के मार्गदर्शन में पिछले कुछ समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। नया व्हीकल खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो समय अच्छा है। आज कई तरह की गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। आज आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। काम की जगह बदलने से आपकी ऊर्जा में बदलाव आएगा।

शुभ रंग- ग्रीन

शुभ अंक- 4

धनु राशि:

आज नए कार्यों करने में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। किसी काम में जीवनसाथी की सलाह फायदेमंद रहेगी। आज आप नई जिम्मेदारी लेने में थोड़ा संकोच करेंगे, आपकी कोशिशों में कुछ न कुछ कमी आ सकती है। आज आपकी रूटीन में कुछ बदलाव होंगे आप धर्म, योगाभ्यास जैसे कामों में व्यस्त रहेंगे और मानसिक सुकून महसूस करेंगे। खास काम की नींव रखने के लिए दिन बहुत अच्छा है। जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा। दोस्तों के साथ पुरानी बाते याद करते हुए समय बितायेंगे। आज सुबह व्यायाम करें इससें आपके अंदर सकरात्मक ऊर्जा बढ़ेगी।

शुभ रंग- ओरेंज

शुभ अंक- 5

मकर राशि:

आज आपका दिन व्यस्तता में बीतेगा। बॉस आपको कोई नयी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं जिसे आप पूरी लग्न और मेहनत से करेंगे, काम को लेकर आपकी तारीफ होगी। आपके आय के नए स्त्रोत बनेंगे, आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। कला और साहित्य के क्षेत्र में रुझान रहेगा 7 इस राशि के जो लोग खेल जगत से जुड़े हैं वो आज अपनी प्रैक्टिस में व्यस्त रहेंगे। आज आर्थिक मामलो में माता-पिता का सहयोग मिलता रहेगा… दोस्तों से भी मदद मिलेगी । आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। आपकी किसी नई संपत्ति को खरीदने की इच्छा पूरी होगी।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 3

कुंभ राशि:

आजका दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज रोजमर्रा के कामों में आपको ज्यादा समय लग सकता है। आज आपको कारोबार में पैसा लगाने से पहले बड़ो की राय लेना… आपके लिए बेहतर साबित होगी। बड़े बुजुर्गों के पैर छुए, धन-धान्य में बढ़ोतरी होगी। पिता बच्चों की इच्छाएं पूरी करने की कोशिश करेंगे। इस राशि के जो लोग नया बिजनेस करना चाहते हैं उनके लिए आज मार्केट एनालिसिस करना बेहतर होगा। आज कोई नई जिम्मेदारी आपको मिलेंगी, जिसे आप बखूबी पूरा करने में सफल रहेंगे। कला के क्षेत्र से जुडे लोगों को अच्छा मुनाफा होगा।

शुभ रंग- पिंक

शुभ अंक- 8

मीन राशि:

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आज घर के बड़ो की मदद से आपका जरूरी काम पूरा हो जायेगा। किसी रिश्तेदार से आपको कोई अच्छी खुशखबरी मिलेगी। जीवनसाथी आज आपकी हर बात समझने की कोशिश करेंगे, इससे रिश्तों में नयापन आयेगा। समाजिक कार्यो में सहयोग देने से आपको अच्छा फील होगा। घर से कलेश दूर हो जायेंगें। भाई-बहन के साथ घर परमूवी देखने का प्लान बनायेंगें। आज आपको किसी सम्मानित व्यक्ति से मिलने का मौका मिल सकता है। आज घर में शुभ प्रसंगों का आयोजन होगा, घर में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 7

*******************************

 

भगवान श्री गणेश को समर्पित म्यूजिक वीडियो ‘गजानन सत सत करूँ प्रणाम’ रिलीज

05.09.2024  –  ‘मुंबई ग्लोबल’ समाचार पत्र और ‘मुम्बई ग्लोबल म्यूजिक’ के सीईओ राजकुमार तिवारी और मयूरी मीडिया वर्क के सीईओ पुनीत आर खरे द्वारा संयुक्तरूप से निर्मित म्यूजिक वीडियो ‘गजानन सत सत करूँ प्रणाम’ को बॉलीवुड के मशहूर संगीत निर्देशक दिलीप सेन के द्वारा रिलीज कर दिया गया है।

भगवान श्री गणेश को समर्पित इस म्यूजिक वीडियो के निर्देशक अजहर हुसैन और लिरिक्स राइटर हरि ओम वर्मा हैं और संगीतबद्ध किया है प्रदीप रंजन ने। इस म्यूजिक लांच के अवसर पर बॉलीवुड के कई जाने माने कलाकर भी उपस्थित रहे। निर्माता राजकुमार तिवारी ने कहा कि यह बेहद सुखद अनुभव रहा और पूरी टीम का उन्होंने आभार व्यक्त किया।

मयूरी मीडिया वर्क के सीईओ और इस एलबम के निर्माता पुनीत आर खरे ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि भगवान गणपति के म्यूजिक वीडियो सॉन्ग से हमारी शुरुआत हुई है और हम आगे भी नए प्रोजेक्ट लाते रहेंगे। इस म्यूजिक वीडियो में सुनीता बावा (अर्पिता), सुनील पाल और राजकुमार कन्नौजिया ने काम किया है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

अल्लू अर्जुन ने बाढ़ राहत के लिए दिए 1 करोड़ रुपये

हैदराबाद ,04 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हाल ही में आई बाढ़ में हुए नुकसान से निपटने के लिए दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के राहत कोष में 1 करोड़ रुपये दान किए हैं। बुधवार को, अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़ के कारण हुई तबाही और पीड़ा को देखकर मैं बहुत दुखी हूं। इस मुश्किल समय में, मैं दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये दान कर रहा हूं, ताकि राहत कार्यों में मदद की जा सके। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।

इसके पहले, अभिनेता एनटीआर जूनियर ने भी बाढ़ राहत के लिए दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपये दान किए थे। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और पोस्ट में लिखा, भारी बारिश के कारण तेलुगू राज्यों में आई बाढ़ को देखकर मैं बहुत प्रभावित हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि तेलुगू लोग इस आपदा से जल्दी उबरें। मेरी ओर से, मैं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये प्रति राज्य दान कर रहा हूं ताकि राहत कार्यों में मदद की जा सके।

ज्ञात हो कि, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के कारण 35 लोगों की मौत हो गई है, सड़कों को नुकसान पहुंचा है, रेल पटरियां जलमग्न हो गई हैं, और फसलें भी प्रभावित हुई हैं।

हालांकि कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घटने लगा है, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने तेलंगाना के चार जिलों- जयशंकर भूपलपल्ली, कोमराम भीम, मंचेरियल, और मुलुगू के लिए बुधवार को बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
बाढ़ के पानी के घटने से राज्य सरकारें प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को और भी तेज कर रही हैं।

*********************************

Read this also :-

देवरा के तीसरे गाने दाउदी की सामने आई झलक

टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर डिजिटल स्ट्रीम हुई द लेडी किलर

सरकार की ओर से एग्रीश्योर फंड लॉन्च किया गया

नई दिल्ली ,04 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। देश में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार की ओर से एग्रीश्योर फंड लॉन्च किया गया है। इस फंड का कैपिटल पूल 750 करोड़ रुपये का होगा और इससे कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा। एग्रीश्योर फंड को कृषि और ग्रामीण स्टार्टअप इकोसिस्टम में वृद्धि और इनोवेशन को बढ़ाने के लिए बनाया गया है।

सरकार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि इस फंड का साइज 750 करोड़ रुपये का है। यह सेबी के पास कैटेगरी-ढ्ढढ्ढ के तहत पंजीकृत है। इस फंड को बनाने में सरकार ने 250 करोड़ रुपये, नाबार्ड ने 250 करोड़ रुपये और बैंकों एवं इंश्योरेंस कंपनियों ने 250 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एग्रीश्योर फंड सरकार द्वारा किए जा रहे पिछले प्रयासों की निरंतरता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत के प्रत्येक किसान को आगे बढऩे के लिए आवश्यक तकनीकी सहायता मिले।

उन्होंने आगे कहा कि किसानों के समृद्ध होने से ही देश की अर्थव्यवस्था समृद्ध होगी। हमारा विजन हर किसान को सशक्त बनाना है। एग्रीश्योर फंड कृषि क्षेत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है।

इस इवेंट में 6 लाख रुपये के प्राइज पूल वाले एग्रीश्योर ग्रीनथॉन अवॉर्ड भी दिए गए। इसमें अवॉर्ड के लिए ऐसे इनोवेटिव स्टार्टअप को चुना गया था, जिन्होंने कृषि क्षेत्र में आपूर्ति श्रृंखला में विभिन्न चरणों पर वैल्यू एडिशन किया।

कुल 10 फाइनलिस्टों में से शीर्ष तीन स्टार्टअप, ग्रीनसेपियो, क्रुशिकंती और एम्ब्रोनिक्स, को क्रमश: विजेता, उपविजेता और दूसरे उपविजेता के रूप में चुना गया।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप की काफी आवश्यकता है।

****************************

Read this also :-

देवरा के तीसरे गाने दाउदी की सामने आई झलक

टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर डिजिटल स्ट्रीम हुई द लेडी किलर

उत्तराखंड में अवैध मदरसे होंगे ब्लैकलिस्ट : मदरसा बोर्ड

देहरादून  ,04 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ अब मदरसा बोर्ड ने सख्त रुख अपनाया है। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने बुधवार को कहा कि जिन मदरसों में बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन होता है उन्हें बंद किया जाएगा।

प्रदेश में अवैध मदरसे लगातार सुर्खियों में रहते हैं और अब मदरसा बोर्ड ने इन पर कार्रवाई करने की योजना बनाई है। हाल ही में देहरादून में राज्य बाल आयोग की टीम ने आजाद कॉलोनी स्थित एक मदरसे का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान, यह पाया गया कि मदरसे का पंजीकरण नहीं था और वहां बच्चों को ज्यों-त्यों रखा गया था।

मुफ्ती शमून कासमी ने स्पष्ट किया कि जिन मदरसों में बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन होता है, वे सभी अवैध माने जाएंगे, चाहे वे रजिस्टर्ड हों या न हों। उन्होंने कहा कि यदि किसी मदरसे में अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो उन्हें संविधान और कानून के अनुसार काम करना होगा। मुफ्ती कासमी ने राज्य में 416 पंजीकृत मदरसों की जानकारी दी और अनुमान है कि लगभग इतने ही अपंजीकृत मदरसे भी होंगे।

उन्होंने जोर देकर कहा कि यह पहली बार है जब राज्य सरकार बिना किसी भेदभाव के काम कर रही है। इस सरकार में न तो कोई धार्मिक भेदभाव है और न ही किसी विशेष समुदाय के प्रति कोई पूर्वाग्रह। सरकार का लक्ष्य सभी नागरिकों को समान अवसर प्रदान करना है, जिसमें अनाज का वितरण, आयुष्मान योजनाएं, और कच्चे मकान से लेकर पक्के मकान तक सभी आवश्यक सुविधाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में एनसीईआरटी सिलेबस को शामिल किया गया है, ताकि गरीब से लेकर अमीर तक सभी बच्चों को शिक्षा मिल सके।

मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि यदि किसी मदरसे में कोई भी अनियमितता पाई जाती है, तो उसे ब्लैकलिस्ट किया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

****************************

Read this also :-

देवरा के तीसरे गाने दाउदी की सामने आई झलक

टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर डिजिटल स्ट्रीम हुई द लेडी किलर

एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्यमें चुनाव इसी साल नवंबर में होंगे

मुंबई  04 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव इसी साल नवंबर में होंगे। सीएम शिंदे ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

मुख्यमंत्री शिंदे ने शिवसेना के विधायक दिलीप लांडे के चंदीवली निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया।

उन्होंने कहा, “दो महीने बाद नवंबर में विधानसभा चुनाव हैं, इसलिए हमें दिलीप लांडे के साथ मजबूती से खड़ा होना होगा। हमें उन्हें भारी बहुमत से जिताने के लिए उनका समर्थन करना चाहिए।”

सीएम शिंदे ने आगे कहा, “वह शिवसेना और महायुति गठबंधन की जीत के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।”

यह पहली बार है जब महायुति गठबंधन का नेतृत्व करने वाले सीएम एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव की संभावित तारीख पर बात की है। इससे पहले एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 सितंबर 2024 है, लेकिन विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया नवंबर के दूसरे सप्ताह तक समाप्त हो सकती है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने हाल ही में पार्टी के सांसदों, मंत्रियों, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। उन्होंने राज्य सरकार की विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया।

इस बीच अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी चुनाव से पहले लाडली बहना समेत अन्य योजनाओं को लेकर राज्य में अपनी मजबूती को दिखाने में जुटी हुई है। महाराष्ट्र में वर्तमान सरकार में तीन दल शामिल हैं, जिसमें भाजपा, शिवसेना और एनसीपी है।

सूत्रों के अनुसार, 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में भाजपा 150-160 सीटें पर दावा कर रही है, जबकि बाकी 128 सीटें शिवसेना, एनसीपी और अन्य दलों के लिए छोड़ी जाएंगी।

बता दें कि भाजपा ने महाराष्ट्र प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की देखरेख में चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी ने पूरे महाराष्ट्र में करीब एक लाख बूथों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।

दूसरी ओर, पवार, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और राज्य कांग्रेस पार्टी प्रमुख नाना पटोले ने महा विकास अघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर अपनी रणनीति साफ कर दी है। उन्होंने दावा किया है कि सीट बंटवारे में कोई समस्या नहीं होगी और वह महायुति सरकार को विधानसभा चुनाव में मात देंगे।

**************************

Read this also :-

देवरा के तीसरे गाने दाउदी की सामने आई झलक

टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर डिजिटल स्ट्रीम हुई द लेडी किलर

विभव को जमानत मिलने पर सुनीता केजरीवाल ने जाहिर की खुशी

स्वाति मालीवाल भड़की

नई दिल्ली 04 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  । राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने विभव कुमार को सशर्त जमानत दे दी।

इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर खुशी जाहिर की, इस पर स्वाति मालीवाल का गुस्सा फूट पड़ा।

दरअसल, विभव को जमानत मिलने पर सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा, ‘सुनूक भरा दिन’।

सुनीता के इस पोस्ट पर स्वाति मालीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मुख्यमंत्री की पत्नी, जो मेरी पिटाई के दौरान घर पे ही थीं, उनको बड़ा सुकून महसूस हो रहा है। सुकून इसलिए कि वो आदमी जिसने मुझे उनके घर में पीटा और अभद्रता की, वो शर्तिया बेल पर आया है।

सबको ये साफ़ संदेश है, महिलाओं को मारो पीटो, उसके बाद हम पहले गंदी ट्रोलिंग करवा देंगे, पीड़िता को पूरी तरह से बर्बाद करेंगे और कोर्ट में उस आदमी को बचाने के लिए देश के सबसे महंगे वकीलों की फ़ौज खड़ी कर देंगे!

जिनको ऐसे लोगों को देखकर सुकून मिलता है उनसे बहन बेटियों की इज़्ज़त की क्या उम्मीद रखनी। प्रभु सब देख रहे हैं, इंसाफ़ होकर रहेगा।”

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्य सचिव रहे विभव पर मारपीट का आरोप लगाया था, लेकिन विभव ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया था। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया था।

उधर, विभव ने कहा कि स्वाति ने उसे धमकी दी थी कि उसे झूठे मामले में फंसा देगी। इसी के तहत अब उस पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन महिला सुरक्षा से जुड़ा मामला होने की वजह विभव पर फौरन गिरफ्तारी की गाज गिरी। इसके बाद, उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया।

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक महिला विरोधी पार्टी है। इसके नेता महिलाओं का शोषण करने के लिए आए दिन चर्चा में रहते हैं।

*****************************

Read this also :-

देवरा के तीसरे गाने दाउदी की सामने आई झलक

टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर डिजिटल स्ट्रीम हुई द लेडी किलर

देवरा के तीसरे गाने दाउदी की सामने आई झलक

जूनियर एनटीआर संग जान्हवी कपूर ने हॉट लुक में लगाई आग

04.09.2024 (एजेंसी)  –  जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की मुख्य भूमिका वाली देवरा 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अपनी स्टार कास्ट और स्टोरीलाइन के कारण काफी चर्चा बटोर रही है। हाल ही में, देवरा के निर्माताओं ने फिल्म के तीसरे गाने के बारे में एक बड़ा अपडेट दिया है।

आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की का एक दिलचस्प पोस्टर शेयर करते हुए, उन्होंने लिखा कि दाउदी नामक गाना 4 सितंबर को रिलीज़ होगा। उनके कैप्शन में लिखा, यह एक पक्का शॉट होने वाला है। हर बीट में सीटी बजाने लायक पागलपन। प्तदाउदी 4 सितंबर को। पोस्टर में, जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर को एक डांस सीक्वेंस के दौरान अपनी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री दिखाते हुए देखा जा सकता है।

जान्हवी अपने नए लुक में खूबसूरत लग रही हैं, जबकि आरआरआर स्टार अपने डांस मूव्स से आकर्षण बिखेर रहे हैं। दूसरी ओर, इस गाने को किसी और ने नहीं बल्कि अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है। दाउदी गाने के पोस्टर ने फैंस को जान्हवी कपूर के आकर्षक डांस नंबर नदियों पार की याद दिला दी। यह गाना हिंदी फिल्म रूही का था, जिसमें राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभाई थी। गाने में जान्हवी ने डांस फ्लोर पर जलवे बिखेरते हुए कुछ ऐसा ही लुक चुना था।

अब तक, देवरा के निर्माताओं ने फिल्म के दो गाने चुट्टामल्ले और फियर सॉन्ग रिलीज कर दिए है। दोनों गानों को दुनिया भर के फैंस से प्रशंसा मिली है। इस बीच, यह बताया गया है कि मुख्य प्रतिपक्षी सैफ अली खान के साथ एक और गाना शूट किया गया है। हालांकि, गाने के बारे में विवरण अभी भी गुप्त रखा गया है।फिल्म की बात करें तो यह भारत के तटीय क्षेत्रों के बैकग्राउंड पर आधारित है।

जूनियर एनटीआर कथित तौर पर फिल्म में दोहरी भूमिका निभाएंगे। फिर भी, देवरा 27 सितंबर को बड़े पर्दे पर आने वाली है। जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान के अलावा, फिल्म में प्रकाश राज, शाइन टॉम चाको और अन्य भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे।

*************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आपके लिए आज का दिन शुभ है। आज आप जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निपटा सकते हैं। कामकाज निपटाने में आप बहुत हद तक सफल भी रहेंगे। अपनी तरफ से हर मामले पर आपको सकारात्मक रहना होगा । धैर्य और विनम्रता रखें । आज किसी पुरानी समस्याओं पर दोस्तों से बातचीत हो सकती है इससे आपको अच्छा समाधान मिल सकता है। आपकी सलाह से दूसरों को फायदा होगा। आज आपको नए इनकम सोर्स मिल सकते हैं। कामकाज में आपकी रुचि भी और बढ़ सकती है। बिजनेस अच्छा रहेगा। फालतू के खर्चे बढ़ सकते हैं। लवमेट आज कहीं बाहर घूमने जाने की प्लानिंग करेंगे।

शुभ रंग- ओरेंज

शुभ अंक- 6

वृष राशि:

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आज घर के बड़ो की मदद से आपका जरूरी काम पूरा हो जायेगा। किसी रिश्तेदार से आपको कोई अच्छी खुशखबरी मिलेगी। जीवनसाथी आज आपकी हर बात समझने की कोशिश करेंगे, इससे रिश्तों में नयापन आयेगा । समाजिक कार्यो में सहयोग देने से आपको अच्छा फील होगा। भाई-बहन के साथ घर पर मूवी देखने का प्लान बनायेंगें। आज आपको किसी सम्मानित व्यक्ति से मिलने का मौका मिल सकता है। आज घर में किसी धार्मिक कार्य का आयोजन होगा, जिससे घर में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा।

शुभ रंग- ब्राउन

शुभ अंक- 7

मिथुन राशि:

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। आज शांति से कामकाज निपटाने की कोशिश करें। आज पुरानी देनदारी भी निपटा सकते हैं। आज जीवनसाथी की भावनाओं को समझने में बहुत हद तक आपको सफलता मिलेगी। आज पारिवारिक कार्यों में आपका पैसा लग सकता है । किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात के योग बन रहे हैं। आज आप कोई नया काम शुरू कर सकते है। नई चीजें सीखेंगे और लेन-देन में फायदा होगा। आज आपको संतान की उन्नति से ख़ुशी मिलेगी । अविवाहित जातकों के विवाह की बात चलेगा।

शुभ रंग- महरून

शुभ अंक- 3

कर्क राशि:

आज का दिन मिली-जुली प्रतिक्रिया वाला रहेगा। आज भाई या बहन से आपकी फोन पर बात होगी, जिससे आपको अच्छा लगेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी । महिलाए आज ऑनलाइन कोई नयी डिश सीखने की कोशिश करेंगी । पिता का सहयोग आपके साथ रहेगा। लेखकों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है, उनके लेखन कार्यो की सराहना होगी । साथ ही आज के दिन आप कोई कहानी लिखने की शुरुआत करेंगे । आपको लोगों के साथ मेल-जोल बढ़ाने की जरूरत है । जीवन में चल रही परेशानिया खत्म होगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 2

सिंह राशि:

आज आपका दिन शानदार रहेगा। परिवार के सामने आपको अपनी राय रखने का पूरा मौका मिलेगा, आपकी योजना से लोग काफी प्रभावित होंगे। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। आज आपको अपनी वाणी पर संयम बनाये रखना चाहिए। किसी बात को लेकर ज्यादा जिद्द करने से बचना चाहिए। आप सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेंगे, समाज में आपका सम्मान होगा। आपकी निर्णय लेने की क्षमता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। विद्यार्थियों को आज कोई टॉपिक समझने में गुरुजनों का सहयोग मिलेगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 3

कन्या राशि:

आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। आपके कोर्ट-कचहरी के मामले थोड़े अटक सकते है, लेकिन समय रहते सब ठीक होगा। आज आप जो भी व्यापार शुरू करेंगें, उसमें सफलता हासिल होगी। आज आपको किसी दोस्त का भी सहयोग मिलेगा । परिवार वालों का हंसी-मजाक भरा बरताव घर के वातावरण को खुशनुमा बनाये रखेगा 7 साथ ही आपकी निजी लाइफ बेहतर रहेगी। आप नया करोबार करने की सोच रहे हैं तो किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें, आपको कोई अच्छी राय मिलेगी, परिवार के लोग आपकी बातों से सहमत रहेंगे। बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।

शुभ रंग- मेजेंटा

शुभ अंक- 6

तुला राशि:

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आज किसी नए काम को शुरू करने से पहले पूरी योजना बनाएंगे और साथ ही माता-पिता से सलाह लेंगे । आज सरकारी कामों में नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देंगे तो आपको काम करने में आसानी होगी । आज आपको किसी मामले में जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा। अपने जरूरी कामों की सूची बनाएंगे जिससे काफी हद तक पूरा करने में सफल रहेंगे। आपकी वाणी की सरलता आपको मान-सम्मान दिलाएगी। आज समय से सारी जिम्मेदारियां पूरी करेंगे। अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें। लंबे समय बाद मित्र से मुलाकात हो सकती है।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 8

वृश्चिक राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहेगा । आपको किसी के मामलों में दखल देने से बचना चाहिए। किसी बड़े प्रोजेक्ट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो पहले किसी समझदार व्यक्ति से सलाह जरूर ले। आज आपके ऊपर परिवार की कुछ जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, जिन्हें आप पूरा करेंगे। सभी लोग आपके द्वारा किए गए कार्यों से काफी खुश नजर आएंगे। छात्र आज अपने करियर को लेकर कोई योजना बनायेंगें। आज आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी । अगर आप जॉब बदलना चाहते है तो अभी कुछ दिन रुक जाना अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 1

धनु राशि:

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है । आज किसी धार्मिक गतिविधि में शामिल होने के योग बन रहे हैं। आज किसी मामले में दूसरों के साथ बातचीत या सलाह करने से फायदा होगा। जरूरी काम और रिश्ते के बारे में विचार करेंगे और योजना बनाएंगे। परिवार से जुड़ी कोई परेशानी खत्म होने के योग हैं। आप नए सिरे से कोशिश करेंगे तो सफल हो सकते हैं । आज आज ऑफिस के कार्यों में मन लगेगा। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- पीच

शुभ अंक- 7

मकर राशि:

आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज रोजमर्रा के कामों में आपको ज्यादा समय लग सकता है। आज आपको कारोबार में पैसा लगाने से पहले बड़ो की राय लेना… आपके लिए बेहतर साबित होगी 7 पिता बच्चों की इच्छाएं पूरी करने की कोशिश करेंगे। इस राशि के जो लोग नया बिजनेस करना चाहते हैं उनके लिए आज मार्केट एनालिसिस करना बेहतर होगा। आज कोई नई जिम्मेदारी आपको मिलेंगी, जिसे आप बखूबी पूरा करने में सफल रहेंगे। कला के क्षेत्र से जुडे लोगों को अच्छा मुनाफा होगा। बड़े बुजुर्गों की रिस्पेक्ट करेंगे, धन- धान्य में बढ़ोतरी होगी।

शुभ रंग- पिंक

शुभ अंक- 8

कुंभ राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज जो भी काम शुरु करेंगे वो समय पर पूरा हो जायेगा। आपको करियर से संबंधित नए अवसर मिलेगा । नयें व्यापार को शुरू करने में बड़े भाई का सहयोग मिलेगा। कॉमर्स के विद्यार्थी आज मार्केटिंग को समझने के लिये शिक्षको की सहायता लेंगें, जो आपके भविष्य में बेहद काम आयेंगी। आप अपने बिजी दिन में से कुछ समय अपने बच्चों के लिए निकालेंगे, जिसमें उनके साथ खूब इंजॉय करते हुए नजर आएंगे, इससे आपको तरोताजा महसूस होगा। ज्यादा से ज्यादा पानी पियें, सेहत अच्छी रहेगी।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 8

मीन राशि:

आज आपका मन नई उमंगों से भरा रहेगा। हर कोई आपसे राय लेना चाहेगा। ऑफिस के लोगों में आपका रुतबा बनेगा। किसी विशेषव्यक्ति से आज आपकी बात हो सकती है। आपको आर्थिक रूप से भी लाभ मिलेगा, धन के नये स्रोत प्राप्त होंगे । छोटे बच्चे आज बहुत खुश रहेंगे, वो अपने लिये कोई नया खेल तलाश करेंगें। सेहत पहले से बेहतर बनी रहेगी। दोस्त शाम के लिए कोई बढिय़ा योजना बनाकर आपका दिन खुशनुमा कर देंगे। आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, आप अपने आप में काफी अच्छा महसूस करेंगे। मेडिकल स्टोर वालों को आज उम्मीद से ज्यादा धन लाभ होगा।

शुभ रंग- पिंक

शुभ अंक- 6

**************************

 

महाराष्ट्र सरकार ने सिंधुदुर्ग कलेक्टर का अचानक तबादला कर दिया

मुंबई ,03 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के बाद पूरे राज्य में आक्रोश की लहर है। इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने सिंधुदुर्ग कलेक्टर का अचानक तबादला कर दिया है और इस पोस्ट को घटाकर गैर-आईएएस जूनियर प्रशासनिक स्तर श्रेणी का कर दिया है जिससे विभिन्न हलकों में लोग भौंचक हैं।

सिंधुदुर्ग के कलेक्टर किशोर एस. तावड़े को एक सामान्य पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है। उनकी जगह हाफकिन बायो-फार्मास्युटिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल ए. पाटिल ने ली है।

यह आदेश उस घटना के ठीक एक सप्ताह बाद आया है, जब राजकोट किले के 10 फीट ऊंचे चबूतरे पर स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की 28 फीट ऊंची मूर्ति खराब मौसम के कारण गिर गई थी।

तावड़े पुणे स्थित महाराष्ट्र राज्य कृषि निगम लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक होंगे और पाटिल सिंधुदुर्ग के नए कलेक्टर होंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा सोमवार देर रात जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार, दोनों अधिकारियों तावड़े और पाटिल को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अपने नए कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।

संवैधानिक विशेषज्ञ बैरिस्टर विनोद तिवारी ने आईएएनएस से कहा, सवाल यह है कि गोवा राज्य की सीमा से लगे एक प्रमुख तटीय जिले सिंधुदुर्ग के कलेक्टर जैसे प्रतिष्ठित पद को अचानक गैर-आईएएस जूनियर प्रशासनिक स्तर श्रेणी में डाउनग्रेड कर दिया गया।

तिवारी ने कहा कि सरकार के पास राज्य के सभी कलेक्ट्रेटों में से 10 प्रतिशत के लिए ऐसा करने का अधिकार है, लेकिन इस संवेदनशील मोड़ पर जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, सिंधुदुर्ग में कदम उठाने के पीछे की मंशा स्पष्ट नहीं है।

उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त को छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने की घटना से जनता में भारी आक्रोश और राजनीतिक हंगामा मच गया था। इसका असर महायुति सरकार पर भी पड़ सकता है, क्योंकि राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं।

कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा)-शिवसेना (यूबीटी) के विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने राज्य भर में आक्रामक विरोध-प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस त्रासदी के लिए माफी मांगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अगस्त को कई कार्यक्रमों के लिए महाराष्ट्र आये थे। उन्होंने पालघर में एक समारोह में हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांग कर सबको हैरान कर दिया था।

*********************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर नानी की सारिपोधा सानिवारम ने मचाया धमाल

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल: सामाजिक-राजनीतिक अशांति का मार्मिक चित्रण

योगी ने भाजपा के प्रदेश सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया

लखनऊ ,03 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में भाजपा के प्रदेश सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस अभियान को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक साधारण और सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करें।

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों के मन में श्रद्धा और सम्मान का भाव है और भारत की माटी से प्यार करने वाला हर व्यक्ति भाजपा से जुडऩा चाहता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह अभियान न केवल उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक, बल्कि हर उस व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास है जो भाजपा से जुडऩा चाहता है। जब हम उन लोगों तक नहीं पहुंचते हैं, तो उन्हें पीड़ा होती है और वे जाति, क्षेत्र, भाषा जैसी संकीर्णताओं के दायरे में आ जाते हैं, जो भारत की सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करती है। उनका लक्ष्य होना चाहिए कि हर व्यक्ति तक पहुंचा जाए, जो हमारी प्रतीक्षा कर रहा है।

सीएम योगी ने स्वयं भी अभियान के तहत टोल फ्री नंबर डायल करके भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा, मैं अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद करता हूं। सोमवार को पूरे देश में सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई। मंगलवार को मुझे प्रदेश में पार्टी के पहले सदस्य के रूप में सदस्यता दी गई। हमारा अभियान अब पूरे देश में प्रारंभ हो गया है और आगामी दिनों में हम संगठन का विस्तार करेंगे।

मुख्यमंत्री ने भाजपा के कैडर आधारित पार्टी होने की विशेषता को रेखांकित करते हुए कहा कि भाजपा भारत की माटी से जुड़ी है और भारत के महापुरुषों के आदर्शों का प्रतिनिधित्व करती है। भाजपा ने केवल वर्तमान में नहीं, बल्कि अपने पूरे इतिहास में समाज के हर तबके को जोडऩे में सफलता प्राप्त की है। स्वतंत्र भारत में भाजपा ही ऐसी पार्टी है, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने पद को इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि तत्कालीन सरकार स्वयं ही देश की संप्रुभता के लिए खतरा बन रही थी। कश्मीर के मुद्दे को लेकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान इसका उदाहरण है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता देश को सर्वोपरि मानते हैं। 1977 में जब कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की, तब भारतीय जनसंघ ने जनता पार्टी के रूप में विपक्षी गठबंधन के साथ मिलकर लोकतंत्र को सर्वोपरि मानते हुए काम किया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी और अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा ने कोरोना महामारी के दौरान सेवा ही संगठन है के अभियान का शुभारंभ किया, जिसने 140 करोड़ भारतीयों की रक्षा की।

सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर उस व्यक्ति तक पहुंचें जो भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की प्रतीक्षा कर रहा है। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वालों को सदस्यता अभियान से जोडऩे की बात की। उन्होंने कहा कि इससे दुष्प्रचार करने वालों के कारण उत्पन्न संकोच को समाप्त किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश इस सदस्यता अभियान में प्रमुख भूमिका निभाएगा। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश संगठन के महामंत्री धर्मपाल, पूर्व डिप्टी सीएम एवं राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा मौजूद रहे।

**************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर नानी की सारिपोधा सानिवारम ने मचाया धमाल

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल: सामाजिक-राजनीतिक अशांति का मार्मिक चित्रण

आर्थिक संकट से जूझ रहा हिमाचल प्रदेश : जयराम ठाकुर

शिमला ,03 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को सुक्खू सरकार पर हमला बोला। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि केंद्र से प्रदेश को हर संभव सहायता मिल रही है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि हिमाचल प्रदेश आर्थिक संकट से जूझ रहा है।

जयराम ठाकुर ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, हिमाचल प्रदेश में पहली बार ऐसी स्थिति आई है कि सितंबर की तीन तारीख बीत जाने के बाद भी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। हिमाचल प्रदेश आर्थिक संकट से जूझ रहा है। लेकिन, राज्य के मुख्यमंत्री कभी कहते हैं कि यहां संकट है और कभी इससे इनकार कर देते हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा, सीएम दावा करते हैं कि 2027 तक हिमाचल पूरे देश में सबसे समृद्ध राज्य बनेगा। प्रदेश की आर्थिक स्थिति पर मुख्यमंत्री के बयानों में विरोधाभास है। आर्थिक नजरिए से देखें तो हिमाचल प्रदेश दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया है। राज्य में विकास कार्य ठप पड़े हैं। हमने इस मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा की भी मांग की है, इस पर विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री की ओर से चर्चा का आश्वासन भी दिया गया है।

जयराम ठाकुर ने कहा, केंद्र से प्रदेश को हर संभव सहायता मिल रही है। केंद्र से मदद नहीं मिलने के आरोप निराधार हैं, प्रदेश की वित्तीय स्थिति को सुधारना वर्तमान सरकार की जिम्मेदारी है। केंद्र सरकार ने राज्य को भेजी जानी वाली मदद को कभी नहीं रोका है। प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार है, तो सारे कामों को निपटाना भी उन्हीं की जिम्मेदारी है।

नेता प्रतिपक्ष जयरान ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा, राहुल गांधी की खटाखट योजनाओं की पोल खुल रही है। खटाखट योजनाओं के कारण प्रदेश की वित्तीय हालत खराब है। ये सरकार कर्मचारी हितेषी होने की बात करती है, लेकिन कर्मचारियों को समय पर सैलरी नहीं दे पा रही है।

उन्होंने शिमला में बनी अवैध मस्जिद का जिक्र करते हुए कहा, अवैध मस्जिद को वहां से हटाना चाहिए। अवैध रुप से मस्जिद का निर्माण कर स्थानीय लोगों में झगड़ा करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

*****************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर नानी की सारिपोधा सानिवारम ने मचाया धमाल

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल: सामाजिक-राजनीतिक अशांति का मार्मिक चित्रण

श्रीराम फाइनेंस प्रमोटर्स पर SC की कार्रवाई की संभावना

चेन्नई, 03 सितंबर (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2 सितंबर को श्रीराम फाइनेंस के प्रमोटर्स के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई की संभावना है, जो भारतीय वित्तीय क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी रही है। यह कार्रवाई एक लंबे समय से चले आ रहे कानूनी विवाद से जुड़ी है, जहां कंपनी को 300 करोड़ रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया गया था, जो कि कई अदालती आदेशों के बावजूद अभी तक अदा नहीं किया गया है।

यह मामला, जो अब तक काफी हद तक लोगों की नज़रों से दूर रहा है, एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) क्षेत्र और भारत में व्यापक निवेश पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है। श्रीराम फाइनेंस, जिसकी वैल्यूएशन लगभग 1.2 लाख करोड़ की है, अब तक विश्वसनीयता के लिए जानी जाती थी, लेकिन अब यह जांच के दायरे में आ गई है, जिससे निवेशकों के विश्वास पर असर पड़ सकता है।

विवाद की शुरुआत जीपीई (इंडिया) लिमिटेड द्वारा Twarit Consultancy Services और SEPC लिमिटेड के खिलाफ दायर एक याचिका से हुई, जो श्रीराम फाइनेंस से जुड़ी हुई हैं। यह विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा, जिसके परिणामस्वरूप 29 जनवरी 2024 को 125 करोड़ रुपए की राशि के साथ ब्याज का भुगतान करने का आदेश दिया गया।

इस आदेश का पालन न करने के कारण कानूनी कार्यवाही शुरू हुई, जिसमें अदालत अवमानना ​​की कार्रवाई पर विचार कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेशों का पालन न किए जाने पर चिंता व्यक्त की है, और यह भी कहा है कि 29.01.2024 का आदेश, जिसमें 07.01.2021 से प्रति वर्ष 7.25% की दर से ब्याज के साथ 125 करोड़ रुपए के भुगतान का निर्देश दिया गया था, का पालन नहीं किया गया है।

अदालत ने चेतावनी दी  कि यदि अगली सुनवाई की तारीख तक भुगतान नहीं किया जाता है, तो वह अवमानना ​​कार्यवाही की शुरु करने पर विचार कर सकती है। और कंपनी के निदेशकों को अदालत में उपस्थित होने का आदेश भी दे सकती है।

इस स्थिति ने भारतीय व्यापार समुदाय का ध्यान आकर्षित किया है लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इसने विदेशी निवेशकों के बीच गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं। भारत के निजी इक्विटी बाजार में एक प्रमुख खिलाड़ी Gaja Capital पर इसका असर पड़ा है, जिससे देश के निवेश माहौल पर सवाल उठने लगे हैं।

श्रीराम ग्रुप, जो इसके संस्थापक आर. त्यागराजन द्वारा संचालित है, एक प्रमुख समूह है जिसके वित्त, बीमा और बुनियादी ढांचे सहित विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण हित हैं। लगभग $34 बिलियन के वैल्यूएशन के साथ, समूह भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक संस्थाओं में से एक है, जिसकी उपस्थिति शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में है।

सुप्रीम कोर्ट जैसे-जैसे अपने निर्णय को जारी करने की तैयारी कर रहा है, इस मामले ने NBFC क्षेत्र के प्रमोटर्स के भीतर संभावित शासन संबंधी मुद्दों को उजागर किया है। श्रीराम फाइनेंस से जुड़े निवेशक और ऋणदाता कार्यवाही पर बारीकी से नजर रख रहे हैं, क्योंकि इस मामले का परिणाम अन्य लेनदारों को भुगतान की मांग करने के लिए प्रेरित कर सकता है, खासकर जब समूह की संस्थाओं ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की है।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय न केवल श्रीराम फाइनेंस पर बल्कि भारत के निवेश माहौल पर भी स्थायी प्रभाव डाल सकता है। 2 सितंबर की सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई कंपनी के भविष्य का निर्धारण करने में महत्वपूर्ण हो सकती हैं और यह तय कर सकती हैं कि भारत में ऐसे मामलों को कैसे निपटाया जाता है।

****************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर नानी की सारिपोधा सानिवारम ने मचाया धमाल

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल: सामाजिक-राजनीतिक अशांति का मार्मिक चित्रण

खरगोन में सिंगाजी महाराज का निर्माणाधीन मंदिर गिरा

मलबे में दबने से मजदूर की मौत, 4 घायल

खरगोन 3 सितंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। मध्य प्रदेश के खरगोन में भारी बारिश का कहर देखने को मिला है। यहां सिंगाजी महाराज का निर्माणाधीन मंदिर गिर गया।

मंदिर की छत और दीवार गिरने से मजदूर दिनेश की मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना बिस्टान थाने के मोगरगांव की है।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की निगरानी में सभी का इलाज जारी है। मजदूरों की हालत सामान्य बताई जा रही है।

***************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर नानी की सारिपोधा सानिवारम ने मचाया धमाल

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल: सामाजिक-राजनीतिक अशांति का मार्मिक चित्रण

राहुल गांधी ने हरियाणा में आप से गठबंधन की इच्छा जताई

शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर कसा तंज

नई दिल्ली 03 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  । हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। ऐसे में कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है। इस बीच राहुल गांधी ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन की इच्छा जाहिर की है। इस पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस को पता चल गया है वह जीतने वाली नहीं है। इसलिए लास्ट वक्त में कांग्रेस कुछ उपाय कर रही है। कांग्रेस को मालूम है कि फिर से हरियाणा में भाजपा की सरकार आने वाली है। इसलिए वह किसी से भी गठबंधन करने को कह रहे हैं।

भाजपा नेता ने आगे कहा कि उनका कहना है कि गठबंधन आम आदमी पार्टी से कर लो। लेकिन वहां के आम आदमी का गठबंधन तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ है। भाजपा ने दस साल में जो विकास कार्य किए हैं वह सभी को मालूम हैं।

भाजपा राज्य में फिर से सरकार बनाएगी। कांग्रेस कुछ भी कोशिश कर ले या किसी से भी गठबंधन कर ले, लेकिन सरकार भाजपा की बनेगी।

बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया है। इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह मामला अदालत में विचाराधीन है। इस पर अदालत ने अगली तारीख दी है। मामला कोर्ट में है इसलिए इस पर अभी कुछ बोलना उचित नहीं है।

बता दें कि राहुल गांधी हरियाणा में लोकसभा की तर्ज पर विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन चाहते हैं। लेकिन ‘आप’ पहले ही राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कहते आए हैं कि हम अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

ज्ञात हो कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। हरियाणा में एक चरण में चुनाव होगा। हरियाणा में पांच अक्टूबर को मतदान होना है, जबकि नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित होंगे।

**************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर नानी की सारिपोधा सानिवारम ने मचाया धमाल

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल: सामाजिक-राजनीतिक अशांति का मार्मिक चित्रण

सुपरस्टार दर्शन के खिलाफ जल्द दाखिल की जाएगी चार्जशीट

बेंगलुरु  03 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन प्रशंसक (फैन) हत्या मामले में जेल में बंद हैं। हत्या मामले में उनके खिलाफ इसी हफ्ते चार्जशीट दाखिल किए जाने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस तैयारी के अंतिम चरण में है।

एक्टर दर्शन, उनकी साथी पवित्रा गौड़ा और 15 अन्य फैन रेणुकास्वामी हत्याकांड में आरोपी हैं। सूत्रों ने दावा किया है कि 24वीं एसीएमएम कोर्ट में जमा की गई रिमांड कॉपी के अनुसार, दर्शन ने कथित तौर पर हत्या मामले में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है।

दर्शन बेल्लारी जेल में बंद हैं। उन्हें हत्या के मामले में आरोपी नंबर दो बनाया गया है। सुपरस्टार की जिंदगी की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। एक लाइट बॉय के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने से लेकर सुपरस्टार बनने तक और विवादों तथा अपराधों में उलझे रहने तक, दर्शन हमेशा कर्नाटक में चर्चा में रहे हैं। लेकिन इससे उनकी फैन फॉलोइंग पर कोई असर नहीं पड़ा।

कथित तौर पर दर्शन और उसके गिरोह ने रेणुकास्वामी का अपहरण करने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बावजूद लोगों में दर्शन के प्रति दीवानगी बरकरार है।

हाल ही में जब दर्शन को बेल्लारी जेल में शिफ्ट किया जा रहा था, तब एहतियाती उपायों के बावजूद फैंस अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक पाने के लिए सड़कों और जेल के सामने कतार में खड़े हो गए थे। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था। कट्टर फैंस ने दर्शन की आलोचना करने वाले मीडियाकर्मियों और यूट्यूबर्स से बदला लेने की कसम खाई है। उनका कहना है कि दर्शन के रिहा होने के बाद वे कार्रवाई करेंगे।

इससे नागरिक समाज और आम जनता हैरान है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फैंस, मुख्य रूप से युवा, कानून के डर के बिना धमकी भरे व्यवहार में लिप्त हैं, जो चिंताजनक है। इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत नहीं आई है, इसलिए वे कार्रवाई करने में असमर्थ हैं।

दर्शन दूसरी बार जेल में बंद हुए हैं। साल 2011 में उन्हें अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी पर क्रूरतापूर्वक हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। सूत्रों के अनुसार, बार-बार मारपीट और अपमान के बाद पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। एक्टर की गिरफ्तारी के बाद उनके फैंस बौखला गए थे।

पुलिस को बेंगलुरु में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। दर्शन को 14 दिनों के लिए बेंगलुरु सेंट्रल जेल में रखा गया था। पत्नी से माफी मांगने और उनके साथ शांति बनाए रखने के बाद एक्टर को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

*****************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर नानी की सारिपोधा सानिवारम ने मचाया धमाल

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल: सामाजिक-राजनीतिक अशांति का मार्मिक चित्रण

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का तीन दिवसीय महाराष्ट्र दौरा

बुधवार को करेंगी उदगीर बुद्ध विहार का उद्घाटन

लातूर(महाराष्ट्र)  03 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाराष्ट्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वह बुधवार को लातूर में होंगी। यहां वो उदगीर बुद्ध विहार का उद्घाटन करेंगी और फिर महिला आनंद मेले समारोह का हिस्सा बनेंगी।

राष्ट्रपति अपनी यात्रा के पहले दिन कोल्हापुर के वरणानगर में श्री वरणा महिला सहकारी समूह के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुईं। दूसरे दिन यानि आज (3 सितंबर) वह पुणे में सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के 21वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी।

इसके साथ ही वह मुंबई में महाराष्ट्र विधान परिषद के शताब्दी समारोह में भी शामिल होंगी। अपनी यात्रा के आखिरी दिन बुधवार को वह लातूर के उदगीर में बुद्ध विहार का उद्घाटन करेंगी और ‘शासन अव्यान दारी’ और ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना’ के लाभार्थियों से भी मुलाकात करेंगी।

‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना’ को महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा 28 जून, 2024 को लॉन्च किया गया था। योजना का उद्देश्य राज्य में महिलाओं को वित्तीय सहायता और सशक्तिकरण प्रदान करना है।

इस योजना को पूरे राज्य की महिलाओं से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक पूरे महाराष्ट्र से 2 करोड़ 40 लाख महिलाओं ने आवेदन किया है।

उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार पहले ही दो किस्तों में लाभार्थियों को पैसे दे चुकी है। ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना’ के लिए महिलाओं के आवेदन की प्रक्रिया जारी है। वैसे तो इस योजना के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त थी, लेकिन इस योजना के प्रति पात्र महिलाओं के उत्साह को देखते हुए शिंदे सरकार बड़ा फैसला ले सकती है।

वहीं, ‘शासन अव्यान दारी’ योजना का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र राज्य में सभी जाति और धर्म के लोगों के साथ-साथ समाज के हर वर्ग, हर वर्ग को सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के पहुंचाना है।

*****************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर नानी की सारिपोधा सानिवारम ने मचाया धमाल

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल: सामाजिक-राजनीतिक अशांति का मार्मिक चित्रण

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल: सामाजिक-राजनीतिक अशांति का मार्मिक चित्रण

03.09.2024 (एजेंसी) —  एक फिल्म की कहानी बांग्लादेश की हिंदू महिला सुहासिनी (अर्शिन मेहता द्वारा अभिनीत) के बारे में है, जो एक नरसंहार में अपने माता-पिता की मौत के बाद भागने के लिए मजबूर है। इस्लामिक उग्रवादी उसे सुंदरबन पार करने में मदद करते हैं, लेकिन उनका एक एजेंडा है।

इस्लामिक उग्रवादी उसे इस्लाम में परिवर्तित करना चाहते हैं और पश्चिम बंगाल के आगामी चुनावों में एक राजनीतिक पार्टी के लिए अधिक वोट हासिल करने के लिए उसका उपयोग करना चाहते हैं।

आगे जो कुछ होता है वह परेशान करने वाली घटनाओं और उसकी परेशानियों की एक श्रृंखला है।फिल्म के सबसे बेहतरीन पहलुओं में से एक यजुर मारवाह, अर्शिन मेहता और रामेंद्र चक्रवर्ती जैसे अभिनेताओं का असाधारण अभिनय है। हर अभिनेता ने फिल्म में दमदार अभिनय किया है, इसमें यजुर और अर्शिन खास तौर पर सबसे अलग हैं।

खूनी एक्शन सीक्वेंस, सिनेमैटोग्राफी, वीएफएक्स और लोकेशन चॉइस सहित सभी पहलुओं में प्रोडक्शन क्वालिटी में फिल्म बेहतरीन है। इसके अलावा, फिल्म में अर्शिन (सुहासिनी) की मुश्?क?िलों को बेहद दृढ़ विश्वास के साथ दिखाया गया है। यह उन आदिवासी लोगों की परेशानियों को भी प्रभावी ढंग से उजागर करता है, जो पुलिस और विद्रोहियों के बीच एक कठिन परिस्थिति में फंस गए हैं, और दोनों तरफ से दबाव का सामना कर रहे हैं।

फिल्म के निर्देशन की अगर हम बात करें, तो सनोज मिश्रा ने अपने शानदार लेखन और निर्देशन से बांग्लादेशी मुसलमानों के उन जख्मों को बयां किया है, जो क्रूर यातना और अकल्पनीय हिंसा से गुजरे हैं। उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि वे इस पूरी कहानी को उसके मूल स्?वरूप में ही पेश करें।

फिल्म का संगीत उस तनाव को और बढ़ाता है, जिसे निर्माता इस तरह से बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहानी न केवल समझ में आए, बल्कि महसूस भी हो।हालांकि कहानी वास्तविक है, लेकिन फिल्म में ढलने और गैर-रेखीय कहानी को समझने में कुछ समय लगता है।

इसके अलावा, कुछ दृश्यों में हिंसा दर्शकों के एक वर्ग को बहुत ज्यादा ग्राफिकल लग सकती हैकुल मिलाकर, द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल एक जबरदस्त क्राइम ड्रामा है। इसमें कुछ ऐसे पल हैं, जो आपको झकझोर कर रख देंगे। हालांकि यह विषय को बहुत ईमानदारी से उजागर करती है, लेकिन वास्तविकता हमें चौंका देती है।

******************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज किसी दोस्त से बात-बात में ही आपको कोई अच्छा काम मिल सकता है। इससे आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। आपके व्यवहार से लोग प्रभावित हो सकते हैं। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। बच्चों को भी साथ में ले जा सकते हैं। कामकाजी महिलाओं को अपने काम के लिए किसी संस्था से सहयोग मिल सकता है। किसी की मदद से आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं। आपके सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 9

वृष राशि:

आज का दिन फेबरेबल रहेगा। आपके जीवन में नयी-नयी खुशियां आयेंगी। जो बच्चे घर से दूर रहकर किसी कॉंम्पिटिशन की तैयारी कर रहे हैं, उनका दिन बेहतर गुजरेगा। आपको शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को किसी काम के लिए प्रोत्साहन मिल सकता है। आपको धन लाभ होगा। आपके ज्यादातर काम पूरे होंगे। अचानक आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। आपका रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 2

मिथुन राशि:

आज आपका दिन शुभ रहेगा। मित्रों के साथ रिश्ते पहले से बेहतर बनेंगे। घर में किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवा सकते हैं। संतान को करियर में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। आपको किसी काम से अच्छा लाभ मिलेगा। अगर आप नई नौकरी की तलाश में हैं, तो बड़े भाई-बहनों की मदद से आपको नौकरी मिल सकती है। आज आपके व्यवहार से लोग प्रसन्न रहेंगे। जीवनसाथी आज आपके कार्यों में मदद करेंगे, जिससे आपके कार्य समय रहते पूरे हो जायेंगे।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 4

कर्क राशि:

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आपको उचित समय की पहचान करनी होगी। सही समय पर किया कार्य आपको सफलता दिला सकता है। परिवार में स्थिति ठीक बनी रहेगी। बच्चों की किसी जरूरत को पूरा करने के लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। आपका दोस्त आपको कोई काम करने के लिए कह सकता है। प्राइवेट नौकरी करने वालों को अपनी वाणी पर थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है। सीनियर से बात करते समय अपनी भाषा में मधुरता रखें।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 6

सिंह राशि:

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आपको अपने हर काम को तय समय में बांटकर करने की जरूरत है। अन्यथा आपके बहुत से काम अधूरे रह सकते हैं। समय सीमा को ध्यान में रखकर काम करने से चीज़ें अच्छे से पूरी होगी और आप खुद पर भी ध्यान दे पायेंगे। घर का माहौल ठीक बना रहेगा। घर में किसी रिश्तेदार के आने की संभावना है। माता के स्वास्थ्य को लेकर आज आपको सावधान रहने की जरूरत है। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 5

कन्या राशि:

आज आपका दिन बहुत ही उत्तम रहेगा। आज आपकी विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। आपको किसी बड़ी कंपनी से जॉब का बुलावा आ सकता है। आप सबको अपनी बातों से इम्प्रेस करने में सफल रहेंगे। जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, उन्हें आज सफलता मिलेगी। साथ ही आपको खूब मान-सम्मान भी मिलेगा। कुछ नये लोग आपसे जुडऩे की कोशिश कर सकते हैं। छात्रों के लिए दिन सफलता दिलाने वाला साबित होगा। आप अपनी पढ़ाई को लेकर बहुत ही उत्साहित रहेंगे।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 1

तुला राशि:

आज आपका दिन पहले से थोड़ा बेहतर हो सकता है। कार्यक्षेत्र में नई संभावनाओं को तलाश करने की कोशिश करेंगे। किसी काम के लिए कई दिनों से की जा रही मेहनत का फल आपको मिल सकता है। आपको अपने बच्चों से काम में सपोर्ट मिलेगा। संगीत से जुड़े लोगों को किसी अच्छे प्लेटफॉर्म पर जाने का अवसर मिल सकता है। आपको कोई भी मौका हाथ से नहीं गंवाना चाहिए। बदलते मौसम में आपको अपने ऊपर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। आपको अपने खान-पान में भी बदलाव करना चाहिए।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 3

वृश्चिक राशि:

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। जीवनसाथी के सहयोग से आपको जीवन में आगे बढऩे का रास्ता मिल सकता है। आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। किसी काम की नये सिरे से शुरुआत कर सकते हैं। आपके मन में नये-नये विचार आयेंगे। ऑफिस में सहयोगियों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे। बॉस आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे। जो लोग स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हैं, उन्हें कार्यक्षेत्र में अवॉर्ड मिल सकता है। लवमेट के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 9

धनु राशि:

आज आपका दिन शानदार रहेगा। कोई पुरानी बिजनेस डील आपको अचानक लाभ दिलवा सकती है। आपका मन काफी प्रसन्न रहेगा। आपको समाज के कुछ अच्छे लोगों से जुडऩे का मौका मिलेगा। आप किसी सरकारी संस्था के काम में अपना सहयोग दे सकते हैं। आपको उस काम के लिए कोई सर्टिफिकेट भी मिल सकता है। किसी घरेलू काम के लिए आप पूरे परिवार के साथ मिलकर बातचीत कर सकते हैं। सब लोग आपकी बातों से सहमत भी रहेंगे। नौकरी में आपके साथ सब कुछ अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 7

मकर राशि:

आज आपका दिन उत्तम बना रहेगा। अगर आप कोई बड़ी बिजनेस डील करने जा रहे हैं, तो आपको बहुत ही सोच-समझकर फैसले करने की जरूरत है। आपको किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद जरूर लेनी चाहिए। आज आपको किसी सरकारी काम को पूरा करने में कुछ समय लग सकता है। जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला लेने के लिए परीक्षाएं दे रहे हैं, उन्हें मन-मुताबिक परिणाम मिलेगा। दोस्तों के साथ बाहर घूमने-फिरने में आज आपका समय बीतेगा।

शुभ रंग- आसमानी

शुभ अंक- 6

कुंभ राशि:

आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आज के दिन आप जो भी काम शुरु करेंगे, उसमें सफल जरूर रहेंगे। दोस्तों के साथ आज कहीं घूमने जाने का अवसर आपको मिलेगा। विदेश से नौकरी के लिए आपको कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है। जो छात्र विज्ञान में रुचि रखते हैं, आज उनका दिन अच्छा रहेगा। आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम मिलेंगे। आपको किसी प्रोजेक्ट के लिए किसी बड़े आदमी से मदद मिल सकती है। हर तरह से स्थिति आपके पक्ष में रहेगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 1

मीन राशि:

आज आपको जीवन में कुछ खास मौके मिल सकते हैं। आपको किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने का मौका मिल सकता है, जो आपके काम की नई शुरुआत में आपकी मदद करेगा। आर्थिक स्तर पर आप मजबूत बने रहेंगे। आपकी कोई व्यवसायिक परियोजना पूरी हो सकती है। आप खुद को स्वस्थ महसूस करेंगे। जो लोग लोहे के व्यापार से जुड़े हैं, उनका काम आज अच्छा रहेगा। आज आप किसी फंक्शन में जाने के लिए तैयारी कर सकते हैं। घर के कामों में पिता की मदद से आपके सारे कार्य आसानी से पूरे हो जायेंगे।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 4

*******************************

 

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी केस में विभव कुमार को बड़ी राहत

SC से मिली जमानत

नई दिल्ली 02 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी के मामले में जेल में बंद विभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। कोर्ट ने विभव कुमार को कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है, यह निर्णय जांच पूरी होने और चार्जशीट दाखिल होने के आधार पर लिया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार विभव कुमार सीएम ऑफिस और उनके आवास नहीं जाएंगे। वह इस केस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। विभव को कोई सरकारी पद नहीं दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी भी इस केस की मेरिट पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देते हुए टिप्पणी की कि यदि चोटें साधारण हों, तो किसी व्यक्ति को 100 दिनों से अधिक समय तक जेल में नहीं रखा जा सकता। अदालत ने औसत दर्जे की रिपोर्ट पर ध्यान देते हुए संतुलन बनाने की सलाह दी और जमानत का विरोध न करने की बात की। सुनवाई के दौरान, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विभव कुमार पहले से ही 100 दिनों से अधिक समय से जेल में बंद हैं और मामले में 51 से अधिक गवाह हैं। ऐसे में सुनवाई में अधिक समय लगने की संभावना है।

बता दें, स्वाति मालीवाल से जुड़े कथित मारपीट के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार 18 मई को गिरफ्तार हुए थे। इसे बाद निचली अदालत और दिल्ली हाईकोर्ट ने विभव की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुईयां की बेंच ने सुनवाई के बाद विभव को जमानत दे दी है।

*********************************

Read this also :-

सूर्या स्टार कंगुवा की रिलीज डेट बदली?

कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी का गाना ए मेरी जान रिलीज

Exit mobile version