बालों के विकास के लिए जरूरी हैं ये पोषक तत्व, जानिए इनके स्त्रोत

28.11.2022 (एजेंसी) – शरीर की तरह आपको भी बालों के विकास के लिए कुछ आवश्यक पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। पोषक तत्व बालों के रोम को मजबूत करने, बालों के विकास को बढ़ावा देने और बालों के घनत्व में सुधार करने में मदद कर सकते हैं। आइए आज हम आपको बालों के विकास के लिए जरूरी पांच पोषक तत्वों के बारे में बताते हैं, जिनसे युक्त खान-पान की चीजों को डाइट में शामिल करना लाभदायक है।

प्रोटीन और अमीनो एसिड

प्रोटीन और अमीनो एसिड बालों को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए इन पोषक तत्वों से युक्त खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट का हिस्सा जरूरी बनाएं। प्रोटीन के लिए मसूर दाल, राजमा, सोयाबीन, कद्दू के बीज, सूरजमुखी के बीज, तिल के बीज, ब्राउन राइस और मूंगफली का सेवन करें। अमीनो एसिड के मुख्य स्त्रोत सूखे मेवे, टोफू और क्विनोआ आदि होते हैं।

ओमेगा-3 पीयूएफए

ओमेगा-3 पीयूएफए यानी पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड स्कैल्प की सूजन को कम करने और बालों के विकास चक्र में सुधार करने में मदद करते हैं। 2018 के एक अध्ययन में पाया गया कि ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर चीजें बालों के विकास चरण को सक्रिय करने और इन्हें स्वस्थ रखने में मदद कर सकती हैं। बता दें कि सालमन, टूना, अलसी के बीज, जैतून का तेल, अखरोट और अंकुरित अनाज आदि ओमेगा-3 पीयूएफए के बेहतरीन स्त्रोत माने जाते हैं।

एंटी-ऑक्सीडेंट

एंटी-ऑक्सीडेंट स्कैल्प को सूजन, सूरज की हानिकारक युवी किरणों और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से सुरक्षित रखकर बालों को स्वस्थ रख सकता है। एंटी-ऑक्सीडेंट बालों के विकास को बढ़ावा देने और समय से पहले बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं। इस पोषक तत्व के लिए आप अपनी डाइट में कद्दू, गाजर, चुकंदर, टमाटर, ब्रोकली, अंडे, संतरा, खरबूजा, तरबूज, अंगूर, सूखे मेवे, बीज और जैतून का तेल शामिल कर सकते हैं।

विटामिन्स

विटामिन- बी का ग्रुप बालों के विकास के लिए जरूरी है। एक अध्ययन में पाया गया कि विटामिन- बी7 बालों के झडऩे कम करने में मदद कर सकता है और इसके लिए गाय का दूध, जई, गेहूं के बीज, टमाटर आदि का सेवन करें। विटामिन- बी7 और विटामिन- बी12 स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है, जो अनाज, बीन्स, पालक और आलू से मिल सकता है। इसके अतिरिक्त, विटामिन- बी5, बी1, बी2 और बी3 भी जरूरी हैं।

************************************

 

सर्दियों में घूमने जा रहे हैं तो अपने साथ जरूर रखें ये चीजें

28.11.2022 – (agency)सर्दी के खूबसूरत मौसम में कहीं घूमने जाने का मजा ही कुछ और होता है। ठंडा मौसम, शानदार नजारे और बॉनफायर आदि के बीच आप खूबसूरत यादें बना सकते हैं। हालांकि, अगर सर्दियों में घूमने की तैयारी सही ढंग से नहीं होगी तो आप घूमने का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। आइए आज हम आपको बताते हैं कि सर्दियों की छुट्टियों में घूमने जाने से पहले ट्रेवलिंग बैग में किन चीजों को रखना बहुत जरूरी है।

जैकेट और स्वेटर को जरूर रखें

अगर आप सर्दियों में घूमने जा रहे हैं तो अपने ट्रेवलिंग बेग में जैकेट और स्वेटर को जरूर रखें। ये दोनों ही चीजों को ठंड की मार से बचाकर शरीर को गर्माहट महसूस करवाने और कंफर्टेबल रखने में मदद कर सकती हैं। अगर आप किसी हिल स्टेशन जैसी ठंडी जगह पर घूमने जा रहे हैं तो आपको अपने ट्रेवलिंग बैग में मोटी आर्मी जैकेट और अधिक गर्मी देने वाले स्वेटर रखने चाहिए।

स्कार्फ और टोपी भी हैं जरूरी

अगर आप सर्दियों के दौरान किसी बहुत ठंडी जगह पर घूमने जा रहे हैं तो अपने ट्रेवलिंग बैग में स्कार्फ और टोपी को भी जरूर रखें। दरअसल, स्कार्फ की मदद से आपकी गर्दन ठंडी हवाओं के दुष्परिणामों से बच सकती है। वहीं, टोपी की मदद से सिर को ठंड से बचाया जा सकता है। इसलिए घूमने जाने से पहले अपने और अपने परिवार के लिए कुछ अच्छी ऊनी टोपी और रंगीन स्कार्फ खरीदना न भूलें।

जुराबों और दस्तानों की ट्रेवलिंग बैग में बनाए जगह

जब लोग सर्दियों के दौरान घूमने जा रहे होते हैं तो उससे पहले वे अपने ट्रेवलिंग बैग में कपड़े तो रख लेते हैं, लेकिन जुराबों और दस्तानों को रखना भूल जाते हैं, लेकिन ये चीजें भी बहुत जरूरी होती हैं। दरअसल, अगर पैर और हाथ पर ठंडी हवा लगेगी तो इससे आपका पूरा शरीर प्रभावित होगा और आप बीमार पड़ सकते हैं। अगर आप ऐसा कुछ नहीं चाहते हैं तो अपने ट्रेवलिंग बैग में जुराबें और दस्ताने रखना न भूलें।

ट्रेवलिंग बैग में इन चीजों को रखना भी है महत्वपूर्ण

अगर आप अधिक बर्फबारी वाली जगह पर घूमने जा रहे हैं तो अपने पास एक अच्छी गुणवत्ता वाले सनग्लासेस जरूर रखें क्योंकि बर्फ भी हानिकारक युवी किरणों को दर्शाती है। इसके साथ अपने पास फ्लू की दवा, दर्द निवारक स्प्रे और अन्य जरूरी दवाइयों को भी रखें। इसके अतिरिक्त, अपने पास एक गर्म पानी की बोतल या फिर चाय और कॉफी का मग रखना न भूलें क्योंकि इन चीजों की मदद से आपको ठंड से कुछ राहत मिलेगी।

राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं

यह पुरानी कहावत है। राजनीति हमेशा नई संभावनाओं से भरी होती है और कुछ भी नामुमकिन नहीं होता है। बिहार में राजद और जदयू का साथ आना, उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा का साथ मिल कर चुनाव लडऩा और महाराष्ट्र में कांग्रेस व एनसीपी के साथ शिव सेना का तालमेल इसकी मिसाल है। तभी पिछले दिनों जब शिव सेना के नेता आदित्य ठाकरे पटना पहुंचे और राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की तो यह चर्चा शुरू हुई कि कैसे समय का चक्र 360 डिग्री पर घूम गया है। कुछ समय पहले तक महाराष्ट्र में शिव सेना के नेता बिहारी और पूर्वाचंल के भैया लोगों के खून के प्यासे होते थे। उन पर आए दिन हमला होता था और हर चौराहे पर उनको अपमानित किया जाता था।

लेकिन आज शिव सेना का तालमेल भाजपा से टूट गया है तो उसे प्रवासी वोटों की जरूरत है और उसके लिए बिहार की पार्टियां अहम हो गई हैं। मुंबई में प्रवासी आबादी बड़ी है और बिहार की राजनीति उनका वोट प्रभावित कर सकती है। वैसे भी उद्धव ठाकरे के कमान संभालने के बाद शिव सेना का नजरिया बदल गया है और उसने प्रवासियों पर हमले बंद कर दिए हैं। फिर भी भाजपा के नेता सुशील मोदी ने इसका जिक्र किया। उन्होंने बाल ठाकरे वाली असली शिव सेना एकनाथ शिंदे गुट को बताया। लेकिन वे भूल गए कि बाल ठाकरे वाली असली शिव सेना ही प्रवासियों पर हमला करती थी, उद्धव वाली शिव सेना नहीं करती है। इसी तरह प्रवासियों के प्रति ज्यादा नफरत राज ठाकरे ने दिखाई थी और वे भी अभी भाजपा के साथ हैं।

**********************************

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आपके लिए सर्वश्रेष्ठ कैरियर चुनने पर या कोई नया व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए सलाह लेने हेतु किसी का परामर्श लेने के लिए आज अच्छा दिन है। अभी शुरुआत करने से आपके भावी प्रयासों में लाभ होगा। आपका उतावलापन आपको दूसरों के साथ संवाद करने से रोकेगा। आप अपनी बुद्धिमत्ता और चतुराई का उपयोग उन परियोजनाओं को संभालने में करेंगे जिनका आपने उत्तरदायित्व उठाया है। आराम मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आप एक जन्मजात प्रेमी हैं जो अनुभव करता है कि जीवन प्रेम के बिना जीने योग्य नहीं है और आज आप एक ऐसे व्यक्ति से मिल सकते हैं जो ऐसे ही समान विचार साझा करता हो। आपको कुछ ना कुछ परेशानी है और आप इसके स्पष्टीकरण या कारण की खोज में है। आपकी चिंताओं का हल आपको मिलेगा। आपको जो सही लगें उसके अनुसार ही कार्य करते रहें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आप किसी भी उत्तरदायित्व को लेने से से पीछा छुड़ा सकते हैं। अभिभावकों को अपने परिवार और बच्चों के साथ अधिक समय बिताने की आवश्यकता है। उनके पास उस प्रेम और देखभाल की कमी है जिसे केवल एक माता पिता ही प्रदान कर सकते हैं। आप कोई निर्भीक निर्णय लेने में अक्षम हो सकते हैं। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आपका आज का दिन मिलाजुला रहेगा। माता पिता का आशीर्वाद व भाइयों का सहयोग उन्नति की और अग्रसर करेगा। खिन्न रहना आपको कुछ व्यक्तियों से दूर ले जाएगा। यह हर चीज का विरोध करेगा जो खुशी लाती है। आप अपने परिवार के साथ एक शाम बिताना पसंद करेंगे। आप अपने पति/पत्नी के साथ घर के बने कैंडललाइट रात्रिभोज का आनंद ले सकते/सकती हैं। यह उनके प्रति आपकी प्रतिबद्धता को भी सुनिश्चित करेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आप सामान्य तौर पर चुस्त और प्रबल हैं। परंतु पिछले कुछ दिनो सें आपके व्यस्तता के कारण हो रही थकावट आपको सुस्त कर देगी। पर्याप्त आराम करें जिससे आप ठीक हो जाएंगे। एक बैचेनी अधीरता वाला दिन आज आपकी प्रतीक्षा करता है। यह आपको कोई उचित और सूचित निर्णय करने में भी अक्षम बनाएगा। सामाजिक लाभ निश्चित है।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। पिताओं को अपने परिवार और बच्चों के साथ अधिक समय बिताने की आवश्यकता है। उनके पास उस प्रेम और देखभाल की कमी है जिसे केवल एक पिता ही प्रदान कर सकता है। अभी आप एक कठिन मानसिक अवस्था से गुजर रहे हैं। आप उन चीजों का भी विरोध करेंगे जो सुंदर और शांतपूर्ण हैं। ध्यान आपको इस मानसिक अवस्था से बाहर लाने में सहायता कर सकता है। स्वास्थ्य लाभ होगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आपकी दृढ़ता और बौद्धिकता आज का दिन बहुत सफल बनाएगी। अवसाद आपको प्रत्येक व्यक्ति से दूर ले जाएगा। यह हर चीज का विरोध करेगा जो खुशी लाती है। आप हर वह लक्ष्य प्राप्त करेंगे जो आपने आज करने के लिए निर्धारित किया है। स्वास्थ्य लाभ होगा। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। पारिवारिक सुख मिलेगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

परिवार के सदस्य, विशेष रूप से बच्चे आपके स्नेह और देखभाल के लिए आपकी ओर मुड़ेगें। महिलाएँ उनके समय पर माँग द्वारा बहुत थकान अनुभव करेंगीं। आज आपको कुछ कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। किंतु आप अपनी बौद्धिकता और विश्लेषणात्मक शक्तियों के साथ सभी का समाधान करने में सक्षम होंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

अभी आप एक कठिन मानसिक अवस्था से गुजर रहे हैं। आप उन चीजों का भी विरोध करेंगे जो सुंदर और शांतपूर्ण हैं। ध्यान आपको इस मानसिक अवस्था से बाहर लाने में सहायता कर सकता है।आप अपनी कुशलता और विश्लेषणात्मक शक्तियों के साथ अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगे। सामाजिक दायरा और भी बढ़ेगा। मान सम्मान में वृद्धि होगी।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आपकी दृढ़ता और बौद्धिकता आज का दिन बहुत सफल बनाएगी। आप हर वह लक्ष्य प्राप्त करेंगे जो आपने आज करने के लिए निर्धारित किया है। माँ को उनके परिवार और कैरियर के बीच संतुलन बनाना होगा। यह उनके बच्चों के प्रति उनके कर्तव्यों को पूरा करने से भी रोक सकता है। उन्हें कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताने के लिए निकालना होगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आपको कुछ ना कुछ परेशानी है और आप इसके स्पष्टीकरण या कारण की खोज में है। आपकी चिंताओं का हल आपको मिलेगा। आपको जो सही लगें उसके अनुसार ही कार्य करते रहें।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आप एक असफल परियोजना पर समय बर्बाद कर हारा हुआ महसूस कर सकते हैं। समय एवं ऊर्जा का अपव्यय न करें एवं आपको तरोताज़ा करने वाले किसी परियोजना पर काम करें। ऐसी महिलाएँ जो अधिक ऊर्जा का प्रदर्शन करती हैं और जो उत्साही हैं और जो जोश के साथ कार्य करती हैं उन्हें इन अतिगुणों के लिए नाराज किया जाएगा। कुछ लोग यह भी टिप्पणी कर हो सकते हैं कि वे नाजुक नहीं हो रही हैं। महिलाओं को ऐसी नकारात्मक टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए।

*************************************

बिग बॉस ओटीटी फेम दिव्या अग्रवाल फिल्मों में लेंगी एंट्री

27.11.2022 – टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं। पिछले साल 2021 में उन्हें ओटीटी पर आए ‘बिग बॉस’ में देखा गया था। करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए इस शो की वह विनर रह चुकी हैं। दिव्या कई म्यूजिक सिंगल्स और वीडियोज में आ चुकी हैं।

दिव्या अग्रवाल के गानों को हमेशा दर्शकों से खूब प्यार मिला है। दिव्या अग्रवाल का जन्म 04 दिसम्बर 1992 को सपनो के शहर मुंबई में हुआ। दिया की पढ़ाई के बारे में बात करें तो उनकी शुरूआती पढ़ाई सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, मुंबई से हुई है जबकि इसके बाद की पढ़ाई उन्होंने सनापा कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड टेक्नोलॉजी से की है।

इन दिनों दिव्या अग्रवाल बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अब दिव्या एक बड़े प्रोडक्शन बैनर के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगी। अपने इस नए प्रोजेक्ट के लिए दिव्या ने काफी तैयारी की थी। उसकी शूटिंग फिलवक्त चल रही है और वह अपने डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित और खुश हैं। ऐसे में अब दिव्या का बॉलीवुड डेब्यू उनके सभी चाहने वालों के लिए किसी खूबसूरत तोहफे से कम नही होगा।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***********************************

 

अयोध्या के विकास के लिए नहीं होगी पैसे की कमी : योगी आदित्यनाथ

*प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने 1057 करोड़ की 46 परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास*

*विकास कार्यक्रमों को समयबद्वता एवं गुणवत्ता के साथ पूरा करने के  दिये निर्देश*

अयोध्या ,27 नवंबर(एजेंसी)। रामनगरी अयोध्या को दुनिया की सर्वोत्तम नगरी बनाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार काम रही है, अयोध्या आध्यात्मिक नगरी बनने के साथ ही भौतिक संसाधनों की भी उपलब्धता हो इसी को लेकर केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन सरकार की अयोध्या में 30 हजार करोड़ की परियोजनाएं चल रही है। अयोध्या में विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी। उक्त बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने 37 परियोजनाओं का लोकार्पण व 9 परियोजनायें जिसकी कुल लागत लगभग 1057 करोड़ की 46 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास राजकीय इंटर कालेज में किया गया। जिसमें लोक निर्माण विभाग, दुग्ध विकास, परिवहन, संस्कृति, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, ग्रा0अ0वि0, गृह, धर्मार्थ कार्य, ग्रामीण अभियंत्रण, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन आदि विभाग की परियोजनायें शामिल है। उक्त परियोजनाओं में लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-4 की 13 व प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग की 11 परियोजनाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इसी तरह आवास एवं शहरी नियोजन की 5, पर्यटन की 4 परियोजनायें, परिवहन की 1, संस्कृति की 1, दुग्ध विकास की 1, ग्रामीण अभियंत्रण की 1 परियोजनायें शामिल है।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज साथ अयोध्या को 1057 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ ही अयोध्या के प्रबुद्वजनों के साथ इस संवाद का कार्यक्रम हो रहा है। प्रभु श्रीराम की पावन धरा को नमन करते हुये मैं पूरे अयोध्यावासियों को इन सभी परियोजनाओं की हृदय से बधाई देते हुये प्रबुद्वजनों का हृदय से स्वागत एवं वन्दन करता हूं।

अयोध्या हमारी 7 पावन पुरियों में प्रथम पावन पुरी है। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मभूमि है और 500 वर्षो का इंतजार समाप्त करके देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में आज अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण का कार्य हो रहा है और इसलिए दुनिया की सबसे सुन्दरतम नगरी के रूप में बनाने के उद्देश्य से आज प्रात:काल से मैं, मेरे सहयोगी मंत्री, जनप्रतिनिधि और 12 प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण सुबह से ही इन सब कार्यो को लेकर अयोध्या में बैठक करके एवं विभिन्न योजनाओं का मौका मुआयना कर रहे है तथा स्थल पर जाकर प्रगति देख रहे है और उन कार्यो को समयबद्व ढंग से आगे बढ़ा के कैसे अयोध्या को दुनिया की सबसे सुन्दरतम नगरी के रूप में स्थापित किया जाय इस पर कार्य कर रहे है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत दुनिया की एक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।  इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री  जितिन प्रसाद, परिवहन मंत्री  दयाशंकर सिंह, सांसद लल्लू सिंह, विधायक  वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्द्र यादव, डा. अमित सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, मेयर  ऋषिकेश उपाध्याय, एमएलसी हरिओम पांडेय, एमएलसी प्रांशुदत्त द्विवेदी, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा शासन के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एवं गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक देवेन्द्र सिंह चौहान, मण्डलायुक्त गौरव दयाल, डीआईजी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रशांत वर्मा, नगर आयुक्त  विशाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

**********************************

 

भाजपा के झूठे वादे को गुजरात के युवा समझ चुके हैं: राहुल गांधी

इंदौर, 27 नवंबर (एजेंसी)। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के इंदौर में अपनी यात्रा कर रहे हैं इसी दौरान गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल झूठे वादे करके उन लोगों को बेवकूफ बनाकर चुनाव में वोट लेने के सिवा कुछ नहीं करती है।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि गुजरात के लोगों 20 लाख नौकरियो देने का वादा किया था और गुजरात के लोगों को यह सपना दिखाया की बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी लेकिन 20 लाख नौकरियो देने का सपना दिखाने वाली भाजपा ने पिछले 2 सालों में केवल 1278 नौकरिया ही दी है। राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात के 16 जिलों तो ऐसे हैं जहां एक भी नौकरियां नहीं दी गई है।

राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात सहित देश के बेरोजगार युवा यह जान गए हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल झूठे वादे ही कर सकते हैं बेरोजगारी दूर नहीं कर सकते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह जुमला की देश में हर 1 साल दो करोड़ नौकरिया दी जाएगी इस झांसे को देश युवा पहचान चुके हैं।

देश के युवाओं के साथ गुजरात के युवा भी भाजपा के इस झांसी का पुरजोर जवाब देंगे और इस विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी को यह पता चल जाएगा कि केवल झूठे वादे से लोगों के घर का चूल्हा नहीं जलता है जब तक उन गरीब बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं दिया जाएगा।

**************************************

 

 

दो गुटों के बीच हुई मारपीट में छात्र की मौत

लखनऊ 27 Nov, (एजेंसी): दो गुटों में हुई मारपीट में लखनऊ पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 के एक छात्र की मौत हो गई।। यह जानकारी पुलिस ने दी है। डीसीपी (पूर्व) प्राची सिंह ने कहा कि अंश तिवारी नाम का लड़का दो गुटों के बीच हुई झड़प के दौरान बेहोश हो गया। उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने कहा, “छात्र के शरीर पर कोई बड़ी चोट नहीं दिख रही थी और यह भी स्पष्ट नहीं है कि उसकी मौत कैसे हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।”

पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन इस संबंध में लड़के के परिवार से संपर्क किया गया है। डीसीपी ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

एलपीएस अधिकारियों ने पुष्टि की कि अंश तिवारी उनके स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था, लेकिन 22 नवंबर से स्कूल नहीं आ रहा था।

स्कूल के संस्थापक प्रबंधक एसपी सिंह ने कहा कि लड़का खेल में अच्छा था लेकिन पढ़ाई में औसत था।

उन्होंने कहा, “घटना स्कूल परिसर के बाहर हुई। उसकी मौत की जानकारी मिलने के बाद स्कूल स्टाफ अस्पताल पहुंचा।”

*****************************************

 

शादी से मना करने पर सिरफिरे ने गोली मारकर की हत्या

मेरठ 27 Nov, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के राज्य परिवहन विभाग में कार्यरत एक महिला क्लर्क ने शादी से इन्कार कर दिया तो हताश प्रेमी ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। यह घटना 11 नवंबर को हुई थी। लेकिन शव दो हफ्ते बाद बरामद किया गया था। पुलिस के मुताबिक सनी कुमार नाम के व्यक्ति ने उसके शव को जंगल में फेंक दिया था, घर लौटा और खुद को गोली मारने की कोशिश की। वह फिलहाल बेहोश है और अस्पताल में भर्ती है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता के परिजनों ने बताया कि 11 नवंबर को सोनिका सोम अपनी स्कूटी से मेरठ के भैंसाली बस डिपो स्थित अपने कार्यालय के लिए निकली, लेकिन घर नहीं लौटी।

उसके परिवार ने उसी रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि किसी ने सोनिका का अपहरण कर लिया है।

उनकी शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने जांच शुरू की।

पुलिस ने कहा, सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि 11 नवंबर को सोनिका ने अपनी स्कूटी सरधना में खड़ी की और सनी के साथ बाइक पर लेकर निकल गई। वह उसे अटेराना के बाहरी इलाके में एक जंगल में ले गया। लेकिन 40 मिनट के बाद वह अकेले सरधना वापस आया और अपने घर चला गया।

घर पहुंचते ही सनी ने खुद को गोली मारने की कोशिश की। उसके परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे।

इस बीच सोनिका की तलाश की जा रही थी। दो हफ्ते बाद अटेराना के पास जंगल में एक महिला की लाश पड़ी मिली।

सोनिका के परिवार ने उसके शव की पहचान की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि सनी सोनिका पर शादी का दबाव बना रहा था। उसके मना करने पर उसने वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) केशव कुमार ने कहा, परिजनों की शिकायत के आधार पर अपहरण के मामले में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) जोड़ी गई है और सनी कुमार को आरोपी बनाया गया है।

*********************************

 

यूपी के संभल में पुलिस सुरक्षा में घोड़ी पर सवार हुआ दलित दूल्हा

संभल 27 Nov, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के संभल में घोड़े पर सवार दलित राम किशन की बारात को पुलिस ने सुरक्षा दी, तब जाकर दलित जोड़े की शादी संपन्न हुई। 21 साल की दुल्हन रवीना ने शादी में संगीत देने वाले डीजे के साथ अपने दूल्हे को घोड़े की सवारी करते देखने की इच्छा जताई थी।

ऐसे में गुन्नौर इलाके के लोहामई गांव में दलितों की शादी के जुलूसों पर ऊंची जाति के कुछ पुरुषों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद यूपी पुलिस द्वारा भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

दुल्हन के परिवार के अनुरोध के बाद, पुलिस अधीक्षक (संभल) चक्रेश मिश्रा ने शुक्रवार की रात को सुचारू रूप से शादी सुनिश्चित करने के लिए आसपास के थानों से भारी बल भेजा।

सर्किल अधिकारी (गुन्नौर) आलोक कुमार सिद्धू और एसएचओ (जुनावाई पुलिस स्टेशन) पुष्कर सिंह अनुष्ठान पूरा होने तक जुलूस के साथ रहे।

बारात के साथ 44 कांस्टेबल, 14 सब-इंस्पेक्टर, एक इंस्पेक्टर और एक स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ल ऑफिसर थे। इस शादी में पुलिसकर्मियों ने जोड़े को ‘शादी के उपहार’ के रूप में 11,000 रुपये का योगदान भी दिया।

रवीना के चाचा राजेंद्र वाल्मीकि ने संभल के जिलाधिकारी मनीष बंसल को एक आवेदन दिया था, जिसमें कहा गया था कि, कुछ ऊंची जाति के लोग दलित समुदाय के लोगों को डीजे और घोड़े के साथ बारात नहीं निकालने देंगे। उन्होंने कार्यक्रम के लिए पर्याप्त सुरक्षा की मांग की थी।

संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा, “हमने परिवार के अनुरोध पर सुरक्षा प्रदान की। शादी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और यह अच्छी तरह संपन्न हुई।”

*********************************

 

मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा से चढ़ा सियासी पारा

भोपाल 27 Nov, (एजेंसी): मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव लगभग एक साल बाद है। इस चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राज्य में आने से सियासी पारा चढ़ गया है। दोनों ही राजनीतिक दल मैदान में न केवल सक्रिय नजर आ रहे हैं बल्कि उनका रुख आक्रामक भी हो चला है।

राज्य में वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे दोनों ही राजनीतिक दलों के सामने हैं। दोनों ही राजनीतिक दलों को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था और उनमें अंतर महज पांच सीटों का ही था। 230 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस को जहां 114 सीटें मिली थी, बहुमत से दो सीटें कम, तो वहीं भाजपा 109 पर आकर ठहर गई थी। यही कारण है कि अगले साल होने वाले चुनावों के मद्देनजर दोनों ही दल नई रणनीति पर काम कर रहे हैं।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा इन दिनों मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में है।

राहुल गांधी को राज्य में आते ही सरकार गिरने की याद आ गई। यही कारण है कि उन्होंने सीधे तौर पर भाजपा पर हमला बोला और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिए बगैर ही कह दिया कि, मध्य प्रदेश में चुनाव जीतकर हमारी सरकार बनी थी, मगर करोड़ों रुपए देकर 20-25 भ्रष्ट विधायकों को खरीद लिया और सरकार बना ली।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं और उन्हें देखने भी भीड़ उमड़ रही है, इससे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ उत्साहित हैं। उनका कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा का मध्य प्रदेश में जनता ने जिस तरह से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का उत्साह से स्वागत किया, उससे स्पष्ट है कि भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में नया इतिहास रचेगी।

वहीं दूसरी ओर भाजपा निमाड़-मालवा अंचल सहित आदिवासी इलाकों में जनजातीय गौरव यात्राएं निकाल रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जनजातीय इलाकों में जा रहे हैं और उन्हें सरकार द्वारा जनजाति वर्ग के लिए किए जा रहे काम के साथ पेसा कानून से होने वाले लाभ का भी ब्यौरा दे रहे हैं।

राहुल गांधी पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने तंज कसा और कहा कि, राहुल गांधी दूसरों पर जो आरोप लगा रहे हैं उससे पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए, इस बात का मंथन करना चाहिए कि कांग्रेस के लोग पार्टी छोड़कर आखिर क्यों जा रहे हैं। आज कांग्रेस एक परिवार तक सिमट कर रह गई है और सिर्फ एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है।

दूसरों पर आरोप लगाने से पहले राहुल गांधी को इस बात का जवाब देना चाहिए कि गुलाम नबी आजाद हो कपिल सिब्बल जैसे लोगों ने कांग्रेस क्यों छोड़ दी? क्यों कांग्रेस में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे हैं?

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राज्य में वर्ष 2023 का विधानसभा चुनाव निर्णायक रहने वाला है, इसे कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी स्वीकार कर चुके हैं। इस चुनाव की हार और जीत कांग्रेस के भविष्य का रास्ता तय करेगी इससे कोई भी इंकार नहीं कर सकता।

****************************************

 

चूहे को पानी में डुबोकर मारने के आरोप में 10 घंटे खानी पड़ी हवालात की हवा

बदायूं  27 Nov, (एजेंसी): चूहे को पानी में डुबोकर मारने के आरोप में एक व्यक्ति को 10 घंटे पुलिस हिरासत में बिताना पड़ा। आरोपी की पहचान मनोज कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने मामले की जांच की जा रही है। हालांकि सर्कल अधिकारी आलोक मिश्रा ने कहा कि मामले में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम लागू नहीं होता, क्योंकि चूहे जानवरों की श्रेणी में नहीं आते हैं।

उन्होंने कहा, हमने मामले में कानूनी राय मांगी है और उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि पशु कार्यकर्ता विकेंद्र शर्मा ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।

विकेंद्र ने अपनी शिकायत में कहा, मैंने देखा कि आरोपी चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर और उसे नाली के पानी में डुबो कर उसे प्रताड़ित कर रहा था। मनोज कुमार ने उससे पूछताछ की तो उसने जवाब दिया कि वह इस हरकत को दोहराएगा।

शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने चूहे को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं रहा। दिलचस्प बात यह है कि पुलिस ने मृत चूहे को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया। लेकिन पशु चिकित्सा अस्पताल के कर्मचारियों ने शव परीक्षण करने से इनकार कर दिया। इसके बाद मृत चूहे को बदायूं से लगभग 60 किलोमीटर दूर बरेली में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) भेजा गया।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि आईवीआरआई के अधिकारियों ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि मृत चूहे की जांच के लिए शिकायतकर्ता ने खुद 225 रुपये का भुगतान किया।

************************

 

सोते हुए परिवार को गोलियों से भूना, 3 सगे भाइयों की मौके पर मौत

भरतपुर 27 Nov, (एजेंसी): भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना इलाके के गांव सिकरोरा में आपसी रंजिश को लेकर देर रात फायरिंग का मामला सामने आया है। इस दौरान 3 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई। तीनों मृतक सगे भाई थे। वहीं गोली लगने से इसी परिवार के तीन अन्य लोग भी घायल हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। पुलिस ने मृतकों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना से वहां तनाव फैल गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

पुलिस के अनुसार वारदात भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना इलाके के सिकरौरा गांव में हुई। वहां आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस पर एक पक्ष के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोते हुए परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें गोली लगने से तीन सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई और दो महिलाओं सहित एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोलियों की आवाज पर गांव में हड़कंप मच गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग छूटे।

बाद में ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित किया और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। वहां से उनको प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया। वहीं तीनों मृतकों के शवों को कुम्हेर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। फायरिंग में तीन लोगों की मौत से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि लाखन और टैनपाल के बीच 3 दिन पहले कोई झगड़ा हुआ था। उसके बाद देर रात को लाखन अपने साथियों के साथ पहुंचा और टैनपाल के परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें तीन सगे भाइयों गजेंद्र, समुंदर और ईश्वर सिंह की मौत हो गई। इसके अलावा मृतक गजेंद्र का पुत्र टैनपाल और उसकी मां और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। गांव में तनाव के हालात को देखते हुए वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

***************************

 

सूचना भवन में ली गयी संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्य परायणता की शपथ

*संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का हुआ समवेत पाठ*

रांची, 26.11.2022 (FJ) । संविधान दिवस के मौके पर सूचना भवन परिसर में भारत के संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्यपरायणता की सामूहिक शपथ ली गई। इस शपथ कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का समवेत पाठ भी किया गया।

कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को भारत के संविधान के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई गयी।

इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सयुंक्त सचिव श्री मनोज कुमार, उप निदेशक श्रीमती शालिनी वर्मा, उप निदेशक श्री मुकुल लकड़ा, अवर सचिव श्री संजय कुमार, सहायक निदेशक श्रीमती सुनीता धान सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

**********************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपको व्यवसाय में लाभ होने के संयोग हैं। अगर आप अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे तो कुछ ऐसे लोग नाराज हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आपके लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से बहुत शुभ है। अपनी खुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। धार्मिक विचारधारा प्रबल होगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज आपका मिला जुला समय रहेगा। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे।आपको आज अपनी वाणी पर संयम रखें। आज किसी नए कार्य का प्रारंभ न करें और क्रोध एवं आवेश में वृद्धि न आए इसका ध्यान रखें। जरूरत से ज्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर खर्च न करें।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

मन पसन्न मुद्रा मे रहेगा ।परिवार में आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी। माता का आरोग्य अच्छा रहेगा। धन संपत्ति-मान सम्मान के अधिकारी बनेंगे। जल्दबाजी में निवेश न करें। दिन के कार्यभार से कुछ थकान का अनुभव होगा, परंतु स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज आपका सबसे बड़ा सपना हकीकत में बदल सकता है।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

व्यवसाय में बाधा उपस्थित होने की संभावना है। मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फायदा उठाएँ। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से भरपूर प्रतिकूलता का अनुभव करेंगे। मन में उत्साह का संचार होगा, जिस वजह से दिनभर का समय आनंदपूर्वक बीतेगा। आज उच्च पदाधिकारी खुश होंगे। बाहर जाना हो सकता है। सरकारी लाभ होगा। आज कोई महत्त्वपूर्ण योजना भी बना सकते हैं।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। लेन-देन में सावधानी बरतें। कानूनी मसले हल होंगे। किसी चिंता से मुक्ति मिलेगी। पत्नी एवं पुत्र की तरफ से लाभदायी समाचार मिलेंगे। मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद मिलेगा। किसी आत्मीय व्यक्ति से भेंट हो सकती है। परिवार के सदस्यों की मदद रहेगी।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज स्वजनों और स्नेहीजनों के साथ मतभेद खड़े होंगे, परिणामस्वरूप घर में विरोध का वातावरण उपस्थित होगा। आज के कार्य अधूरे रह सकते हैं। किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा। यदि पुरानी बातों को कुरेद कर नोक-झोंक करेंगे तो परिणाम अच्छे नहीं मिलेंगे। आपके कार्यों की प्रशंसा होगी।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज व्यापार अच्छा चलेगा। विवाद समाप्त होने से शांति एवं सुख बढ़ेगा। परोपकारी स्वभाव होने से दूसरों की मदद कर पाएंगे। कामकाज की जिज्ञासा बढ़ेगी। सुखवृद्धि एवं पारिवारिक उन्नति होगी। परिवार में क्लेश, मनमुटाव हो सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी को विशेष खुशी देने की कोशिश करेंगे।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपको अच्छे समाचार मिल सकते हैं। आर्थिक लाभ की संभावनाएं हैं। आज आपका पारिवारिक वातावरण आनंद व उल्लास से लबालब भरा रहेगा। तन में चेतना एवं स्फूर्ति का संचार होगा। उनसे मिली भेट व सौगात पाकर आप आनंदित होंगे। यात्रा-पर्यटन के योग हैं।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आलस्य को त्यागकर कार्यों को समय पर करने से सफलता प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। सोच-समझकर व्यय करें। कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में बाधाओं से मन अशांत रहेगा। आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। दफ्तर में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आपका आज का दिन आनंद व उल्लास से भरा हुआ होगा व शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। आज के कार्य अधूरे रह सकते हैं। किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा। आज किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी। घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सुनहरा अवसर है। रचनात्मक कार्य में मन लगेगा। शत्रु से सतर्क रहें। कर्मनिष्ठ होकर हाथ पर रखे काम को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। आपका व्यवहार आज न्यायानुकूल रहेगा। विवाहिताओं को आज मायके से भी लाभ हो सकता है व अच्छे समाचार मिल सकते हैं।

********************************

 

हिन्दू सामाज के प्रति अपने कार्यों को लेकर चर्चित भैरव सिंह

रांची, 26.11.2022 – भैरव सिंह यह नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. हिन्दू सामाज के प्रति अपने कार्यों को लेकर भैरव सिंह ने बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बना ली है. फाइनल जस्टिस वेब मीडिया के साथ अपनी संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने अपने भविष्य की योजनावों के बारे में बताया है. आईये जानते हैं उन्ही की जुबानी.

**********************************

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। दूसरे से अधिक अपेक्षा करेंगे। जल्दबाजी से काम न करें। दौड़धूप अधिक रहेगी। कोई सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें। चिंता तथा तनाव को हावी न होने दें। मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। जीवनसाथी का सहयोग करके खुशी मिलेगी। आय में निश्चितता रहेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। कोई मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार में प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी से हानि संभव है। शरीर कष्ट से बचें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। नए मित्र बनेंगे। नया उपक्रम प्रारंभ करने की योजना बन सकती है। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। शुभ समय। नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति पर व्यय होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

बड़ा काम करने का मन बनेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। परिवार का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। बुद्धि का प्रयोग करें। लाभ बढ़ेगा। मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा। दूर से सुखद सूचना मिल सकती है। घर में मेहमानों का आगमन होगा। व्यय होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

मान-सम्मान मिलेगा। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। मेहनत का फल मिलेगा। सामाजिक कार्य करने में रुचि रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय बढ़ेगा। शारीरिक कष्ट संभव है। अज्ञात भय सताएगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। किसी मनोरंजक यात्रा की योजना बनेगी। बुरे लोगों से दूर रहें।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

नया कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रशंसा प्राप्त होगी। परिवार तथा मित्रों के साथ कोई मनोरंजक यात्रा का आयोजन हो सकता है। रुका हुआ पैसा मिलने का योग है। मित्रों के सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे समय अनुकूल है। आलस्य त्यागकर प्रयास करें। नींद पूरी लें।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय भावना में बहकर न करें। बुद्धि का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा। आय बनी रहेगी। थकान महसूस होगी। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आवश्यक वस्तु गुम हो सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

नौकरी में अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे। मातहतों का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। व्यापार में मनोनुकूल लाभ होगा। उत्साह व प्रसन्नता रहेगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। शुभ समय। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। योजना फलीभूत होगी। कारोबार में वृद्धि पर विचार हो सकता है।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर-बाहर सुख-शांति रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन सहायता प्राप्त होगी। धन प्राप्ति में बाधाएं दूर होंगी। ऐश्वर्य के साधनों पर बड़ा व्यय हो सकता है। किसी धार्मिक स्थल की यात्रा की आयोजना हो सकती है। सत्संग का लाभ मिलेगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

मानसिक क्लेश होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में कमी हो सकती है। व्यापार ठीक चलेगा। लोगों से अधिक अपेक्षा न करें। चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। लापरवाही न करें। किसी व्यक्ति से व्यर्थ विवाद हो सकता है।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। विवाद को बढ़ावा न दें। कुसंगति से बचें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। धन प्राप्ति सुगम होगी। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। भूमि, भवन, दुकान, शोरूम व फैक्टरी इत्यादि की खरीद-फरोख्त हो सकती है। बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

बाहर जाने की योजना बनेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग कार्य में आसानी देगा। घर-बाहर सुख-शांति बने रहेंगे। नौकरी में चैन रहेगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। जल्दबाजी से काम बिगड़ेंगे तथा समस्या बढ़ सकती है। विरोध होगा। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।

********************************

 

टी-सीरीज ने जारी किया ‘भजन  परम्परा’

25.11.2022 – दूरदर्शन पर प्रसारित रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण में भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल और भजन सम्राट अनूप जलोटा द्वारा गायक एल नितेश कुमार का भजन संग्रह ‘भजन  परम्परा’ लांच किया गया। इस भजन संग्रह को टी सीरीज ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया है। भजन गायक एल नितेश कुमार द्वारा डिजाइन किया गया एक अनोखा एल्बम है। भजन परम्परा की प्रथम कड़ी  में पिता और पुत्र तथा गुरु शिस्य, भजन सम्राट पद्मश्री पुरुसोत्तम दास जलोटा एवं उनके पुत्र भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा द्वारा बनायी  गयी थी, आज फिर से वही गुरु शिस्य परम्परा को गुरु भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा एवं उनके परम शिष्य एल नितेश कुमार जी के द्वारा दोहराया गया है।

इससे स्पष्ट है कि भजन सम्राट अनूप जलोटा जी के भजन विरासत को सिंगर एल नितेश कुमार आगे लेके जाएंगे। एल नितेश कुमार द्वारा निर्मित ‘भजन  परम्परा’ में संगीत अनूप जलोटा, डॉ तपश पॉल, चक्रधारी नायक , एल नितेश कुमार ने दिया है। संगीत संयोजन देवऋषि मुखर्जी ने किया है। सभी भजन विभिन्न भारतीय रागों और ताल में रचित हैं। इस भजन एल्बम में उपयोग किए जाने वाले वाद्य यंत्र हैं, सितार, सरोद, बांसुरी, सारंगी, तबला, डफली, मैंडोलिन, पखवाज, मंजीरा, मोर्सिंग, घाटकम, मंदिर की घंटियाँ आदि, जिससे एक प्राकृतिक संगीतमय सार

निकला है। उड़ीसा के मूल निवासी सिंगर एल नितेश कुमार का झारखंड की धरती से भी गहरा जुड़ाव रहा है। अब झारखंड के मंदिरों में भी भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा के साथ चर्चित सिंगर एल नितेश कुमार की आवाज़ भी गूंजेगी।

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने ‘भजन परम्परा’ की विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि एल नितेश कुमार भजन गायकी के प्रति बेहद समर्पित कलाकार हैं । नितेश मेरे प्रिया शिस्य हैं इनकी मेहनत और गुरु भक्ति  ही इनको आगे लेके जा रही हे । नितेश भारतीय शास्त्रीय संगीत  में जितना निपुण हैं, उतना भजन गायकी में भी हैं। आज के समय में जब युवा वेस्टर्न संस्कृति को अपना रहे हैं, नितेश जैसे गुणी  कलाकार तुलसी, सूरदास, मीरा, ब्रहमानंद जी, कबीर के भजनो को आगे लाने के साथ साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत को प्रयोग करके भजन की पराकाष्ठा को और बढ़ा रहे हैं जो कि आने वाली पीढ़ी के लिए एक  उपहार स्वरूप है।

अभिनेता अरुण गोविल ने बताया कि भजन का नाम लेते ही अनूप जलोटा का नाम दिलोदिमाग में छा जाता है। टी सीरीज द्वारा जारी ‘भजन परम्परा’ के लिए अनूप जलोटा और सिंगर एल नितेश कुमार ने स्वर देकर इसे खास बना दिया है। इस भजन संग्रह में इन दोनों का संगीत भी है। इस एल्बम के हर भजन अनमोल है और आगे भी निश्चित रूप से भजन सम्राट अनूप जलोटा जी के भजन की विरासत को उनके शिष्य एल नितेश कुमार ज़रूर आगे बढ़ायेंगे । भारतीय संस्कृति और शास्त्रीय संगीत को एल नीतीश कुमार जैसे कलाकारों की ज़रूरत है।

सिंगर एल नितेश कुमार ने कहा कि भगवान राम के चरित्र को स्क्रीन पर साकार करने वाले अरुण गोविल जी और भगवान श्री राम की स्तुति गाने वाले मेरे गुरु अनूप जलोटा जी के हाथों मेरे अल्बम ‘भजन परंपरा’ का लॉन्च होना मेरे लिए और मेरे मातृभूमि के वाशियों  के लिए बड़ी बात है। मातापिता, गुरु और दर्शकों का आशीर्वाद है कि मेरे प्रयासों को सराहा जाता रहा है। इस एल्बम के द्वारा मैंने भारतीय संस्कृति, सभ्यता, साहित्य को एक बार फिर सामने लाने की कोशिश की है। इस अनोखे एल्बम में भारत के महान कवियों और संतों द्वारा लिखे गए 9 अद्वितीय पारंपरिक भजन हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय 

*****************************************

 

शहीदों को गुमनामी से बाहर निकाल कर सामने लाएं : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी

रांची ,25 नवंबर(एजेंसी)।  केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव, एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं संविधान दिवस के मौके पर आयोजित इस तरह की चित्र प्रदर्शनी से पलामू के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में काफी कुछ जानकारी मिल रही है।

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने केंद्रीय संचार ब्यूरो, डालटनगंज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने के दौरान कहा कि इसमें संविधान निर्माण में पलामू की भूमिका पर भी काफी विस्तृत जानकारी दी गई है। यह चित्र प्रदर्शनी तभी सफल होगी जब इससे प्रेरणा

लेकर यहां मौजूद बच्चे अपने आसपास से जानकारी जुटाकर आजादी के गुमनाम शहीदों को ढूंढ निकलें एवं उन्हें उचित मंच तक पहुंचाएं। आजादी के गुमनाम शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी दी जाकती है, जब उन्हें गुमनामी से बाहर लाकर उनके योगदान के बारे में लोगों को बताया जाए। यह एक शानदार आयोजन है, ऐसे आयोजन और भी होने चाहिए।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री का क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद मंत्री ने सेल्फी विथ पीएम एवं सेल्फी बूथ में फोटो भी खिंचाई। इसके उपरांत मंत्री के साथ डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया, पांकी के विधायक डा. शशिभूषण मेहता, मेदिनीनगर नगर निगम की महापौर अरुण शंकर ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं दीप प्रज्जवलित कर दूसरे दिन के समारोह का उद्घाटन किया।

***********************************

 

पुरानी दिल्ली के भागीरथ पैलेस बाजार में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली 25 Nov, (एजेंसी)  । पुरानी दिल्ली के भागीरथ पैलेस बाजार में भीषण आग लग गई और बिजली के सामानों के थोक बाजार में दमकल विभाग के 35 टेंडर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, रात करीब 9.20 बजे एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली।

उन्होंने कहा, “आग भागीरथ पैलेस मार्केट में गुरुद्वारा के पास दुकान संख्या 1868 में लगी। अब तक 35 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।”

आग बाद में अन्य दुकानों में फैल गई और लगभग 20 दुकानें आग की चपेट में आ गईं। दमकलकर्मी आग को और फैलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं।

एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि इलाके की संकरी गलियां दमकल की गाड़ियों के घटनास्थल तक पहुंचने में बाधा बन रही हैं।

********************************

 

असम-मेघालय सीमा पर गोलीबारी : शिलांग में छिटपुट हिंसा भड़की

शिलांग 25 Nov, (एजेंसी)  । शिलांग और उसके बाहरी इलाकों में  रात हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं, जबकि असम से मेघालय तक वाहनों की आवाजाही गुरुवार को तीसरे दिन भी स्थगित रही। अधिकारियों ने कहा कि मेघालय में फंसे पर्यटकों को वापस असम ले जाया जा रहा है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक यातायात पुलिस बूथ में आग लगा दी गई, सुरक्षा बलों को ले जा रही एक बस पर हमला किया गया और एक पुलिस जिप्सी वाहन में तोड़फोड़ की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों पर एक पेट्रोल बम फेंका गया, जो पाइन माउंट की ओर वाहनों को मोड़ रहे थे।

शिलांग में एक कैंडललाइट मार्च का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने असम पुलिस और मेघालय सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला।

चार नागरिकों पर हमला किया गया और तीन महिला पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की गई और उन्हें मामूली चोटें आईं। घायल नागरिकों में से एक को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंसक भीड़ को बारिक प्वाइंट की ओर आने से रोकने के लिए पुलिस को आंसूगैस के गोले दागने पड़े।

मुक्रोह गांव के पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए पांच दबाव समूहों द्वारा आयोजित धरने प्रदर्शन के मद्देनजर शहर में गुवाहाटी-शिलांग रोड और ख्यांदैलद (पुलिस बाजार) इलाकों में दुकानें बंद हैं।

शिलांग और उसके बाहरी इलाकों में गुरुवार की छिटपुट हिंसा असम पुलिस द्वारा मंगलवार को की गई गोलीबारी का परिणाम है, जिसमें मेघालय के पांच नागरिक और पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले में असम के एक वन रक्षक की मौत हो गई थी।

मेघालय सरकार ने गुरुवार को 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट और डेटा सेवाओं के निलंबन को शनिवार सुबह तक के लिए बढ़ा दिया।

शिलांग पूर्वी खासी हिल्स जिले में पड़ता है। इस बीच, जिला उपायुक्त ने एक बयान में राज्य में पेट्रोल और डीजल की कमी की अफवाहों के कारण विभिन्न पेट्रोलियम आउटलेट्स पर लंबी कतारों को देखते हुए स्पष्ट किया कि जिले में पेट्रोल या डीजल की कोई कमी नहीं है।

बयान में कहा गया है कि तेल कंपनियों, वितरकों और राज्य के बाहर के टैंकर चालकों द्वारा व्यक्त की गई चिंताओं को दूर किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पेट्रोलियम की आपूर्ति जिले के इलाके तक पहुंचे और जनता को परेशानी न हो।

**********************************

 

गहलोत के आरोपों पर भाजपा का जवाब -हमें सचिन पायलट की जरूरत नहीं

जयपुर 25 Nov, (एजेंसी)  । राजस्थान के मुख्यमंत्री के यह आरोप लगाने पर भाजपा ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को गिराने के लिए पायलट खेमे के प्रत्येक विधायक को 10 करोड़ रुपये भेजे थे, भाजपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी को कांग्रेस पार्टी के सहयोगियों अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच झगड़े के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा, “गहलोत के आरोपों में कोई दम नहीं है। हमें अब भी सचिन पायलट की जरूरत नहीं है।”

पूनिया ने कहा, “ऐसा कभी नहीं होता कि किसी पार्टी को अपने डिप्टी सीएम और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख को बर्खास्त करना पड़े। हमने किसी को जाकर सरकार गिराने के लिए नहीं कहा। यह उनका अपना मुद्दा था। झगड़े के दौरान भाजपा को एक कारण बनाने का प्रयास किया गया है। गलती उनकी अपनी थी। गहलोत ने भाजपा को अपने बचाव के लिए आरोप का माध्यम बनाया है।”

पूनिया ने आगे कहा कि राजस्थान की जनता 4 साल से परेशान है।

भाजपा मुख्यालय से ‘पायलट समर्थक विधायकों’ को पैसा भेजने के आरोपों पर पूनिया ने कहा, “यह झूठा आरोप है।”

एक सवाल के जवाब में कि क्या भाजपा नेताओं ने पायलट और उनके समर्थक विधायकों से मुलाकात की थी, पूनिया ने कहा “हम क्यों मिलेंगे? वे हमारे विधायक नहीं थे। पायलट पीसीसी प्रमुख थे। हमने उन्हें नहीं भेजा .. क्या कोई अपनी पार्टी से अलग होना चाहता है तो इसमें हम क्या कर सकते हैं?”

गहलोत हमेशा ऐसे आरोप लगाते हैं, जिनका कोई आधार और तर्क नहीं होता, उन्होंने भाजपा मुख्यालय से नकदी भेजे जाने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा।

उन्होंने कहा, “यह केवल उनकी (कांग्रेस) हताशा और निराशा व्यक्त करने का एक तरीका है कि भाजपा को दोष दिया जाना चाहिए।”

************************************

 

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को बोला गद्दार, पायलट ने कहा, आरोप बेबुनियाद

भोपाल  25 Nov, (एजेंसी) । कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपने वरिष्ठ पार्टी सहयोगी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उन्हें ‘गद्दार’ बताए जाने को ‘निराधार आरोप’ करार दिया और कहा कि आरोप ‘झूठे और मनगढ़ंत’ हैं। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत में पायलट ने यह प्रतिक्रिया दी।

पायलट ने  गहलोत द्वारा की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अशोक गहलोत ने पहले मुझे ‘अक्षम’ बताया था, फिर ‘गद्दार’ कहा। उन्होंने और भी बहुत सारे आरोप लगाए थे। ये पूरी तरह से झूठे, निराधार और फिजूल हैं।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना समय की मांग है। हमें यह देखने की जरूरत है कि हम राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को कैसे सफल बना सकते हैं।”

सचिन पायलट ने कहा, “हमें भाजपा को हराने के लिए एकजुट लड़ाई लड़नी होगी।”

अगले साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए पायलट ने कहा, “हमने अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में दो बार सरकार बनाई, लेकिन बाद में हम दोनों चुनाव हार गए। पार्टी आलाकमान चाहता था कि वह सरकार का नेतृत्व करें। इस बार हमारा ध्यान आगामी चुनाव जीतने पर होना चाहिए। ऐसे में एक वरिष्ठ नेता का इस तरह बात करना अच्छा नहीं लगता।”

भारत जोड़ो यात्रा के मध्यप्रदेश चरण के दूसरे दिन यात्रा का नेतृत्व कर रहे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी शामिल हुए।

इससे पहले, गहलोत ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा, “एक ‘गद्दार’ मुख्यमंत्री नहीं हो सकता। कांग्रेस आलाकमान सचिन पायलट को सीएम नहीं बना सकता। एक ऐसा आदमी, जिसके पास 10 विधायक नहीं हैं .. जिसने विद्रोह किया .. पार्टी को धोखा दिया, वह गद्दार है।”

उन्होंने कहा था, “मेरे पास इस बात के सबूत हैं कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए गुरुग्राम के एक रिसॉर्ट में ठहरे विधायकों को 10-10 करोड़ रुपये बांटे गए थे।”

गहलोत और पायलट के बीच एक ताजा दरार उस समय पैदा हुई, जब राहुल गांधी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा पर ‘पार्टी को सक्रिय’ करने के लिए निकल पड़े।

यात्रा अगले 4 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी।

इस बीच, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश करते हुए कहा, “अशोक गहलोत एक वरिष्ठ और अनुभवी राजनेता हैं। उन्होंने अपने छोटे सहयोगी सचिन पायलट के साथ जो मतभेद व्यक्त किए हैं, उन्हें इस तरह से सुलझाया जाएगा, जिससे पार्टी को मजबूती मिले। अभी यह प्रत्येक कांग्रेसी का कर्तव्य है कि वह पहले से ही बेहद सफल चल रही भारत जोड़ो यात्रा को उत्तर भारतीय राज्यों में और अधिक प्रभावशाली बनाए।”

*****************************

 

 

जामा मस्जिद प्रशासन द्वारा महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगाने के बाद डीसीडब्ल्यू ने इमाम को नोटिस किया जारी

नई दिल्ली ,24 नवंबर(आरएनएस)। दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के प्रशासन ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। जामा मस्जिद प्रशासन ने आदेश जारी कर मस्जिद में अकेले या लड़कियों के समूह के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

जामा मस्जिद प्रशासन ने मस्जिद के बाहर साइन बोर्ड लगाए हैं, जिन पर हिंदी में लिखा है, मस्जिद में एक लडक़ी या अकेले लड़कियों का प्रवेश वर्जित है। मस्जिद के तीन प्रवेश द्वारों में से प्रत्येक के बाहर साइन बोर्ड लगाए गए हैं।

हालांकि, मस्जिद में शादीशुदा जोड़ों या परिवार के प्रवेश पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। एक अन्य साइन बोर्ड पर लिखा है, जामा मस्जिद में संगीत के साथ वीडियो बनाना प्रतिबंधित है।

लिंग के नाम पर भेदभाव पर सख्त कदम उठाते हुए दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह शर्मनाक और संविधान के खिलाफ फैसला है।

डीसीडब्ल्यू ने कहा, आज शाही इमाम ने ऐतिहासिक जामा मस्जिद के बाहर एक बोर्ड लगा दिया है कि अब से लड़कियों को मस्जिद के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। यह शर्मनाक और संविधान के खिलाफ है। वे क्या सोचते हैं कि यह ईरान या इराक है? इबादत करने का जितना हक पुरुष का है, उतना हक स्त्री का भी है।

इसे तालिबानी व्यवहार करार देते हुए मालीवाल ने कहा कि जामा मस्जिद के शाही इमाम को नोटिस जारी किया गया है। डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने कहा, जामा मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश को रोकने का फैसला बिल्कुल गलत है। किसी को भी महिलाओं के प्रवेश पर इस तरह से प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं है। किसी भी तरह से प्रतिबंध को हटाया जाएगा।

*************************************

 

Exit mobile version