2 smugglers arrested with heroin worth 2 crores

कोलकाता , 02 जुलाई (एजेंसी। कोलकाता एसटीएफ ने मुर्शिदाबाद और नदिया से दो ड्रग डीलरों को 2 करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तारों के नाम गौतम सरकार उर्फ बुद्धा और नारायण राय है। गौतम सरकार का घर मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में है, जबकि नारायण राय का घर नादिया के पलाशीपाड़ा में है।

एसपी (एसटीएफ) इंद्रजीत बोस ने बताया कि उनसे पूछताछ के बाद दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नदिया के कालीगंज थाना क्षेत्र के पलाशी इलाके में बीती रात बंगाल एसटीएफ ने एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया।

साथ ही दो करोड़ से अधिक मूल्य की प्रतिबंधित हेरोइन जब्त की। कालीगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक विशेष मामला शुरू किया गया है। आज दोनों आरोपियों को कृष्णानगर में एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया है।

**************************

 

Leave a Reply