10 out of 26 girls missing from the girls' home were found, many officials were blamed

भोपाल 07 Jan, (एजेंसी): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अवैध रूप से संचालित शेल्टर होम में रहने वाली 26 लड़कियों गायब पाई गईं। इस बीच जानकारी आई कि 26 में से 10 बच्चियों को खोज निकाला गया है। भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बालिका गृह से गायब 10 बच्चियां अयोध्या नगर क्षेत्र की रहने वाली हैं। बाकी बच्चियों के भी घर पहुंचने की बात सामने आई है। लड़कियों को मध्य प्रदेश के अलावा गुजरात, झारखंड और राजस्थान जैसे विभिन्न राज्यों से बचाकर भोपाल लाया गया था।

मामला तब सामने आया जब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने भोपाल के बाहरी परवलिया इलाके में स्थित आंचल गर्ल्स हॉस्टल का औचक दौरा किया। इसके बाद से आला अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए।

बालिका गृह से 26 लड़कियों के गायब होने के मामले में जिन अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है, उन पर कार्रवाई की गई है। सीडीपीओ बृजेन्द्र प्रताप सिंह, सीडीपीओ कोमल उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही महिला बाल विकास अधिकारी सुनील सोलंकी एवं सहायक संचालक महिला बाल विकास रामगोपाल यादव को एससीएन जारी किया गया है।

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *