Yukti Kapoor is super excited about the upcoming show Keh Doon Tumhe

30.08.2023 (एजेंसी)  –  स्टारप्लस अपने दर्शकों के लिए पहले कभी नहीं देखी गई दिलचस्प मर्डर मिस्ट्री और लव स्टोरी, कह दूं तुम्हेंÓ लेकर आया है। ये शो पंचगनी में सेट है। इस शो में युक्ति कपूर और मुदित नैय्यर, कीर्ति और विक्रांत की मुख्य भूमिकाओं में हैं। शो कह दूं तुम्हेंÓ अपने दिलचस्प और मनोरंजक प्लॉट से दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगा।

इस शो के साथ युक्ति कपूर पहली बार किसी थ्रिलर जॉनर शो में नजर आएंगी।ऐसे में शो के लिए अपना उत्साह साझा करते हुए उन्होंने कहा, मैं कह दूं तुम्हेंÓ का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। यह पहली बार है कि मैं एक थ्रिलर शैली के मर्डर मिस्ट्री शो का हिस्सा बनूंगी। कीर्ति के किरदार में अलग-अलग परतें और अलग-अलग भावनाएं हैं, जिन्हें स्क्रीन्स पर उतारना एक दिलचस्प हिस्सा होगा।

मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमें प्यार और सराहना देंगे। कह दूं तुम्हेंÓ 4 सितंबर से सोमवार से रविवार रात 11 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला है। इसका निर्माण वज्र प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *