अरविंद केजरीवाल का ऐलान
नईदिल्ली ,04 जनवरी (आरएनएस)। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पानी के बिल गलत आए हैं, चुनाव के बाद उनके बिल माफ किए जाएंगे।
केजरीवाल ने कहा, लोगों को जो गलत पानी के बिल मिले हैं, उसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार बनने के बाद जो भी गलत बिल आए हैं, उन सभी को हम माफ कर देंगे।
केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में सभी परिवारों को 20-20 हजार लीटर पानी मुफ्त दिया जाता है। 12 लाख से ज्यादा परिवारों के पानी बिल जीरो आते हैं। मगर जब मैं जेल गया तो इन्होंने पीछे से कुछ तो गड़बड़ की कि हर महीने लाखों-हजारों के बिल आने लगे। मैं ऐलान करता हूं कि जिन्हें लगता है कि उनके बिल गलत आए हैं, उन्हें बिल भरने की जरूरत नहीं है। चुनाव के बाद हम इन बिलों को माफ करवा देंगे।
केजरीवाल ने कहा, कांग्रेस और भाजपा को औपचारिक रूप से ऐलान कर देना चाहिए के वे दिल्ली में एकसाथ चुनाव लड़ रहे हैं। ये लोग केवल गालियां देकर चुनाव जीतना चाहते हैं। आप कह रही है कि 10 साल में हमने जो काम किए हैं, उनके दम पर हमें वोट दो। वहीं, भाजपा कह रही है कि हमने 10 साल में केजरीवाल को इतनी गालियां दी। आने वाले 5 साल में और अच्छी-अच्छी गालियां देंगे।
केजरीवाल ने सरकार बनने पर मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18,000 रुपये महीने देने का ऐलान किया था।
बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना के तहत हर श्रेणी के 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज होगा।
महिला सम्मान योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे, जिसे चुनाव बाद बढ़ाकर 2,100 रुपये किए जाएगा।
इसके अलावा ऑटो चालकों और दलित छात्रों के लिए छात्रवृत्ति का ऐलान भी केजरीवाल ने किया है।
दिल्ली में फरवरी, 2025 में विधानसभा चुनाव होना है। आप ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, मुफ्त विश्व स्तरीय शिक्षा और मुफ्त दवा और इलाज का वादा किया है।
पिछले विधानसभा चुनावों में आप को 62, भाजपा को 8 और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी।
*************************
Read this also :-
विनीत कुमार सिंह की फिल्म मैच फिक्सिंग की नई रिलीज का ऐलान
हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार का मोशन पोस्टर जारी