Writer and director Ashfaq Khopekar honored

11.10.2024 – केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले, बुद्धांजलि रिसर्च फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश मासूम सीएसपीए महासचिव अतुल राजकुले की उपस्तिथि में पिछले दिनों

बुद्धांजलि रिसर्च फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जुहू, मुंबई स्थित इस्कॉन प्रेक्षागृह में आयोजित एक भव्य समारोह मेंलेखक व निर्देशक अशफाक खोपेकर को

Writer and director Ashfaq Khopekar honored

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने भारत रत्न डॉ. अंबेडकर अवॉर्ड दे कर सम्मानित किया। इस पुरुस्कार समारोह में गुजारे ज़माने के सुप्रसिद्ध फिल्म स्टार प्रेम चोपड़ा को राज्यपाल द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया।

साथ ही साथ विधायक डॉ. भारती लावेकर, पद्मश्री संगीत निर्देशक अलीघानी, कॉमेडियन सुनील पॉल, भारतीय क्रिकेट अंपायर अनिल चौधरी, डॉ. बसंत गोयल, सामाजिक कार्यकर्ता मुस्तफा गोम सहित अन्य को भी अवॉर्ड दे कर सम्मानित किया गया।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

Leave a Reply