Workers came in the grip of high tension wire, 8 died - accident occurred while erecting pole

धनबाद 29 May, (एजेंसी): झारखंड के धनबाद में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 8 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं कई गंभीर रूप से घायल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सभी मृतक मजदूर हैं जो धनबाद और गोमो स्टेशन के बीच निश्चितपुर रेल फाटक के पास पोल लगाने का काम कर रहे थे।

पोल लगाने के दौरान ये सभी 25 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। घायलों में कई लोगों की स्थिति नाजकु बनी हुई है और मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

हादसे के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक धनबाद रेल मंडल के हावड़ा-नई दिल्ली रूट में धनबाद-गोमो स्टेशन के बीच निश्चितपुर रेल फाटक के पास पोल लगाने का काम किया जा रहा था।

यह कतरास रेलवे स्टेशन से महज 1 किमी की दूरी पर है। यहां पोल लगाने के दौरान रेलकर्मी 25000 वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए और जान गंवा बैठे। हादसे के बाद रेल परिचालन पर भी असर हुआ है।

********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *