जयपुर ,09 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। वूमेन पावर सोसायटी की प्रदेशाध्यक्ष अर्चना सक्सेना के नेतृत्व में और प्रदेश संयोजक संतोष कुमार के निर्देशन में जयपुर दक्षिण जिला अध्यक्ष शेफाली मेंदीरत्ता, पश्चिम अध्यक्ष पुष्पा वर्मा, जयपुर जिला महासचिव योगिता मीरवाल की अनुशंसा से प्रदेश उपाध्यक्ष सुशीला सारस्वत , जयपुर जिला उपाध्यक्ष सुनीता सैनी सहित सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में दशहरे के पावन पर्व पर गुलमोहर गार्डन में आयोजित हुए गरबा रास कार्यक्रम के 3 श्रेणी में 19 विजेताओं को विभिन्न प्रकार के पुरस्कार एवं वुमन पावर सोसाइटी का सम्मानित प्रशंसा प्रमाणपत्र देकर सभी बच्चों महिलाओं कलाकारों को सम्मानित किया गया।
सभी गुलमोहर वासियों की तरफ से वुमन पावर सोसाइटी को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई पत्र दिया गया। वुमन पावर सोसाइटी के इस कार्यक्रम में वूमेन पावर सोसायटी के समस्त पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य सुनीता मीरवाल, आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों में शशांक बंसल, हरविंदर सिंह जाखड़, अवधेश पाल सिंह की उपस्थिति गरिमामयी रही।
बता दे वूमेन पावर सोसायटी नशाखोरी के खिलाफ, पारिवारिक समस्याओं आपसी सामंजस्य से समाधन करवाना,समाज मे फैली अत्याचार ,अपराध ,भ्रष्टाचार बुराइयां ,अंधविश्वास को समाप्त कर भयमुक्त विकसित समाज की स्थापना के साथ बच्चों के संरक्षण के लिए काम कर रही है।
वुमन पावर सोसाइटी एक राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है जो 10 वर्षों से पूरे भारतवर्ष में अनेक सामाजिक कार्यक्रमों के द्वारा सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का संदेश देकर लोगों को जागरूक करने का काम रही है।
वुमन पावर सोसाइटी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए महिलाएं पुरुष युवक युवतियां भी आगे आ रहे है और सदस्यता ग्रहण कर समाज को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
***********************************