शिमला ,08 मार्च((Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। इस वर्ष जिला कांगड़ा के शाहपुर के चम्बी मैदान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे जबकि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे। महिला एवं बाल विकास और ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के कल्याण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और संस्थाओं को राज्य स्तरीय ‘महिला विकास प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
समारोह के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा तथा महिला व बच्चों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
**************************