गुना 06 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : मध्यप्रदेश की गुना हवाईपट्टी पर आज एक प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार महिला पायलट घायल हो गई।
पुलिस सूत्रों ने प्रारंभिक सूचना के हवाले से कहा कि प्रशिक्षु विमान राज्य के नीमच से सागर जिले के ढाना तक की उड़ान पर था। उड़ान के दौरान महिला पायलट को कुछ तकनीकी परेशानी प्रतीत हुयी।
इसके बाद उसने गुना हवाईपट्टी पर अनुमति के बाद आपातकालीन लैंडिंग करायी। लैंडिंग के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और झाडि़यों में जा घुसा। वहां मौजूद लोगों ने महिला पायलट को विमान से निकाला और तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया।
सूत्रों ने कहा कि महिला पायलट का नाम नैनसी मिश्रा (22) बताया गया है। इस हादसे की जानकारी संबंधित विमानन कंपनी को दे दी गयी है। हवाईपट्टी पर फायरब्रिगेड और अन्य आपातकालीन व्यवस्थाएं की गयी थीं।
******************************
Read this also :-
चुनाव: सपा-कांग्रेस के लिए बड़ा खतरा ओवैसी..
गुजरात में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका
PM मोदी की मंत्रियों को नसीहत…
बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 ने मचाया धमाल