Woman blew notes in sanctum sanctorum of Kedarnath temple, priests kept worshiping

नई दिल्ली 20 June (एजेंसी)- भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आ रहे है। वहीं इस समय सोशल मीडिया पर केदारनाथ के एक वायरल वीडियो से हड़कंप मचा हुआ है। इस वीडियो से केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह की गोपनीयता पर भी सवाल खड़ा हो रहा है।

दरअसल, केदारनाथ धाम में लगे सोने के प्लेट्स को लेकर माहौल अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में महिला द्वारा नोटें उड़ाने का वीडियो वायरल होते ही बवाल मच गया। मंदिर के सभा मंडप और गर्भगृह में एक महिला नोट उड़ा रही है तो वहीं दूसरी ओर पुजारी पूजा-अर्चना करा रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराने को कहा।

फिलहाल केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर महिला के खिलाफ कोतवाली सोनप्रयाग में मुकदमा दर्ज हुआ है। कार्याधिकारी केदारनाथ मंदिर समिति की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया कि सोशल मीडिया पर मंदिर के गर्भगृह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला द्वारा बाबा केदारनाथ के शिवलिंग पर नोट उड़ाए जा रहे हैं। इस दौरान फिल्मी गीत, ‘क्या कभी अंबर से सूर्य बिछड़ता है’, गाना भी जोड़ा गया है। यही नहीं एक पंडित द्वारा पूजा भी कराई जा रही है, जो कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है। इस वीडियो से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

वहीं सोनप्रयाग पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू क दी है। उत्तराखण्ड पुलिस ने भी महिला के नोट उड़ाने का वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है। साथ ही लिखा कि, “इस वीडियो को संज्ञान में लेकर महिला पर एफआईआर दर्ज की गई है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की भावनाओं में मामला दर्ज किया गया है। महिला को बुलाकर उससे पूछताछ की जाएगी।”

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *