Woman and her two daughters hit by Vande Bharat train at railway crossing, die

मेरठ 30 Oct, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना इलाके में कासमपुर रेलवे क्रासिंग पर वंदे भारत ट्रेन की चपेट में एक महिला और उसकी दो बेटियां आ गई। हादसे में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मोना (40) , इशिका (17)और चारू( 7) के रूप में हुई।

शहर पुलिस अधीक्षक पीयूष सिंह ने बताया कि करीब 7 बजे सूचना मिली कि कंकरखेड़ा थाना इलाके में कासमपुर रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की चेपट आने से तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

एएसपी ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन आने का समय था और रेलवे फाटक दोनों ओर से बंद था। इसी बीच महिला और उसकी बेटियां रेलवे लाइन क्रास करने लगीं और ट्रेन की चेपट में आ गईं। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जांच जारी है।

************************

 

Leave a Reply