कोहरे के कारण एयरपोर्ट बंद; ट्रेनें भी लेट
नई दिल्ली 03 Jan, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): देश के उत्तरी राज्यों में तेज सर्दी का असर लगातार बना हुआ है। हिमाचल (Himachal) में बर्फबारी (Snowfall)के बाद से प्रदेश के 5 क्षेत्रों का पारा माइनस में पहुंच गया है।
हिमाचल (Himachal) के ताबो (Tabo) का न्यूनतम तापमान -14.7 डिग्री, समदो का -9.3 डिग्री, कुकुमसैरी -6.9 डिग्री, कल्पा (Kalpa) का -2 और मनाली (Manali) का 2.8 डिग्री दर्ज किया गया।
सर्दी के अलावा देश के 14 राज्यों में घने कोहरे (Fog) का भी असर देखने को मिल रहा है। अमृतसर (Amritsar) में जीरो विजिबिलिटी के कारण एयरपोर्ट बंद कर दिया गया। यहां फ्लाइट्स के ऑपरेशन रुक गए हैं।
इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर भी विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई। इससे स्पाइसजेट, इंडिगो (Indigo) और एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट्स प्रभावित हुईं।
उत्तर प्रदेश में भी 30 शहरों में घना कोहरा देखने को मिला। आगरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें 7 घंटे तक लेट रहीं। बुलंदशहर में विजिबिलिटी 5 मीटर तक रह गई। वहीं, मध्य प्रदेश में कोहरे के कारण कई जगहों पर 100 मीटर तक देखना भी मुश्किल हो रहा था।
तेज सर्दी और कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। पटना में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है।
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा, कुपवाड़ा, बारामूला और अनंतनाग के कुछ हिस्सों में गुरुवार को भारी बर्फबारी हुई। जबकि श्रीनगर और गांदरबल के मैदानी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई।
गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम और जोजिला में भी ताजा बर्फबारी हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि कुछ इलाकों में शुक्रवार को भी बर्फबारी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर में 4 से 6 जनवरी के बीच वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ सकता है। इससे चलते बर्फबारी जारी रह सकती है।
****************************
Read this also :-
अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर फिल्म थंडेल का दूसरा गाना