Will Bangalore sink again on Diwali

*5 दिन का अलर्ट; कई राज्यों में होगी बारिश*

नई दिल्ली 20 Oct. (Rns/FJ) .. आईटी सिटी कहे जाने वाले बेंगलुरु में सितंबर के पहले सप्ताह में हुई जबरदस्त बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन गए थे। शहर के निचले इलाके जलमग्न थे और आईटी प्रोफेशनल्स तक को कारों की बजाय ट्रैक्टर पर ऑफिस तक का सफर तय करना पड़ा था।

दिवाली से पहले एक बार फिर से बेंगलुरु में वैसे ही हालात बन सकते हैं। बुधवार को बेंगलुरु में जमकर बारिश हुई है। इसके चलते सड़कों पर पानी भर गया है और कई जगहों पर दीवारें तक गिर गई हैं। इसके चलते सड़क पर पार्क हुई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसका अर्थ हुआ कि अगले 5 दिनों तक शहर में बारिश जारी रहेगी। हालांकि यह बहुत ज्यादा नहीं होगी।

फिर भी बेंगलुरु के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए दिवाली में भी डूबने की आशंका लोगों को सता रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के करीब बना रहेगा, जबकि मिनिमम टेंपरेचर 15 से 17 तक गिर सकता है। बेंगलुरु के अलावा भी कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।

इस साल बेंगलुरु में बारिश के पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। बीते सप्ताह कर्नाटक में भारी बारिश के चलते 13 लोगों की जान चली गई थी। 13 अक्टूबर को सीएम बसवराज बोम्मई ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था और राहत कार्य को प्राथमिकता से करने का आदेश अफसरों को दिया था।

इस बीच मौसम विभाग ने कर्नाटक के अलावा तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल जैसे दक्षिणी राज्यों में भी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। विभाग का कहना है कि 19 से 22 अक्टूबर के दौरान इन इलाकों में बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की स्थिति बनने के चलते मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है।

गौरतलब है कि इस साल अक्टूबर महीने में उत्तर से लेकर दक्षिण भारत देश के तमाम राज्यों में जमकर बारिश हुई है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत तमाम राज्यों में अक्टूबर महीने में औसत से 700 फीसदी तक ज्यादा बारिश हुई है। बेमौसम भारी बारिश के चलते फसलें भी बड़े पैमाने पर बर्बाद हुई हैं।

*********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *