*5 दिन का अलर्ट; कई राज्यों में होगी बारिश*
नई दिल्ली 20 Oct. (Rns/FJ) .. आईटी सिटी कहे जाने वाले बेंगलुरु में सितंबर के पहले सप्ताह में हुई जबरदस्त बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन गए थे। शहर के निचले इलाके जलमग्न थे और आईटी प्रोफेशनल्स तक को कारों की बजाय ट्रैक्टर पर ऑफिस तक का सफर तय करना पड़ा था।
दिवाली से पहले एक बार फिर से बेंगलुरु में वैसे ही हालात बन सकते हैं। बुधवार को बेंगलुरु में जमकर बारिश हुई है। इसके चलते सड़कों पर पानी भर गया है और कई जगहों पर दीवारें तक गिर गई हैं। इसके चलते सड़क पर पार्क हुई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसका अर्थ हुआ कि अगले 5 दिनों तक शहर में बारिश जारी रहेगी। हालांकि यह बहुत ज्यादा नहीं होगी।
फिर भी बेंगलुरु के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए दिवाली में भी डूबने की आशंका लोगों को सता रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के करीब बना रहेगा, जबकि मिनिमम टेंपरेचर 15 से 17 तक गिर सकता है। बेंगलुरु के अलावा भी कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
इस साल बेंगलुरु में बारिश के पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। बीते सप्ताह कर्नाटक में भारी बारिश के चलते 13 लोगों की जान चली गई थी। 13 अक्टूबर को सीएम बसवराज बोम्मई ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था और राहत कार्य को प्राथमिकता से करने का आदेश अफसरों को दिया था।
इस बीच मौसम विभाग ने कर्नाटक के अलावा तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल जैसे दक्षिणी राज्यों में भी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। विभाग का कहना है कि 19 से 22 अक्टूबर के दौरान इन इलाकों में बारिश होगी। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की स्थिति बनने के चलते मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि इस साल अक्टूबर महीने में उत्तर से लेकर दक्षिण भारत देश के तमाम राज्यों में जमकर बारिश हुई है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत तमाम राज्यों में अक्टूबर महीने में औसत से 700 फीसदी तक ज्यादा बारिश हुई है। बेमौसम भारी बारिश के चलते फसलें भी बड़े पैमाने पर बर्बाद हुई हैं।
*********************************