Wife did not like to read and write, angry husband entered the examination center and created a scandal

शिवपुरी 23 Jully (एजेंसी): मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर के छत्रसाल महाविद्यालय में परीक्षा दे रही एक पत्नी का पढ़ना और परीक्षा देना उसके पति को अच्छा नहीं लगा और उसने परीक्षा कक्ष के अंदर घुसकर अपनी पत्नी की उत्तर पुस्तिका परीक्षा देते समय फाड़ कर फेंक दी।

इस घटनाक्रम को देखकर परीक्षा कक्ष में उपस्थित परीक्षार्थी और ड्यूटी पर उपस्थित स्टाफ स्तब्ध रह गया तथा तत्काल पति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस सूत्रों ने महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी में बताया कि शनिवार को बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा का समाजशास्त्र का पर्चा था। परीक्षा पिछोर के छत्रसाल महाविद्यालय में चल रही थी, जिसमें आरती लोधी भी परीक्षा दे रही थी। तभी अचानक उसका पति मनमोहन लोधी परीक्षा कक्ष के अंदर घुस गया और अपनी पत्नी की उत्तर पुस्तिका फाड़ दी। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मनमोहन को पकड़ा था, लेकिन कोई शिकायत नहीं आने पर बाद में उसे छोड़ दिया गया।

बताया जाता है कि महिला का पति अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए तैयार नहीं था। आरती अपने मायके में कुछ समय से रह कर परीक्षा की तैयारी कर रही थी और वह आगे बढ़ना चाहती थी।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *