नई दिल्ली, 01 सितम्बर( आरएनएस/FJ)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पिछले पांच दिनों से दिल्ली का विधानसभा सत्र चल रहा है लेकिन केजरीवाल इन पांच दिनों में सिर्फ अपना चेहरा चमकाने और इधर-उधर की बातें कर दिल्ली की जनता का ध्यान अपने ऊपर लगे आरोपों से भटकाने का काम किया है। उन्होंने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि केजरीवाल बताएं कि इन पांच दिनों में दिल्ली की जनता के किन समस्याओं पर विधानसभा में चर्चा हुई। केजरीवाल सरकार ने विधानसभा में दिल्ली का प्रदूषण, जल, बिजली, जर्जर परिवहन व्यवस्था, नई आबकारी नीति में भ्रष्टाचार और स्कूलों के कमरे बनवाने में हुए भ्रष्टाचार जैसी ज्वलंत समस्याओं पर कोई चर्चा क्यों नहीं की।
आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो लोकतंत्र का गला घोटकर विधानसभा में विपक्ष को या तो बोलने नहीं देते हैं या फिर उन्हें विधानसभा से बाहर कर देते हैं ताकि वे विधानसभा सत्र को अपने व्यक्तिगत राजनैतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर सके। पूरे पांच दिन आम आदमी पार्टी के विधायक अपनी मनमानी करते रहे और विधानसभा को एक हथियार के रुप में इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा में उनके विधायक कमल के फूल को जलाते हैं, बेल में आते हैं, आखिर केजरीवाल के इशारे पर इस तरह की करतूतें कर आप विधायक दिल्ली की जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं।
आदेश गुप्ता ने कहा कि अपने ही बनाए नियमों का उलंघन करके केजरीवाल सरकार ने भ्रष्टाचार किया और जब उस पर सवाल पूछे गए तो बौखलाहट इतनी बढ़ गई कि संवैधानिक पद पर बैठे उपराज्यपाल के ऊपर भी अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं जिसका कोई प्रमाण नहीं है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल शुरु से ही निराधार आरोप भाजपा नेताओं पर लगा चुके हैं लेकिन कोर्ट में एक भी साबित नहीं कर पाए और फिर उन्हें लिखित रुप से माफी मांगनी पड़ी थी। आज एक बार फिर से वहीं बौखलाहट सामने आ चुकी है। श्री गुप्ता ने दावा किया कि आने वाले समय में उपराज्यपाल पर लगाए गए आरोप में भी केजरीवाल माफी मांगने वाले हैं।
आदेश गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद सरकारी जांच एजेंसियां चाहे वह सीबीआई हो, ईडी हो या फिर अन्य कोई, सभी स्वतंत्र रुप से अपना काम करती हैं। इन पर ना ही सरकार हस्तक्षेप करने जाती है और ना ही कोई भी सरकार सवाल उठाती हैं। लेकिन केजरीवाल के विधायकों ने सीबीआई के कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं जो उनकी देशविरोधी मानसिकता को दिखाता है।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल तो ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो देश के वीर जवानों के पराक्रम पर सवाल उठा देते हैं तो उनसे देशप्रेम की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
लेकिन आज दिल्ली जानना चाहती है कि नई आबकारी नीति और स्कूलों में कमरे बनवाने के नाम पर किए गए भ्रष्टाचार का हिसाब कब तक देंगे।
*************************************