Why did Bigg Boss OTT 2 contestant Babika Dhurve leave Bhagyalakshmi

24.06.2023 (एजेंसी)  – एक्ट्रेस बेबिका धुर्वे इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में हैं. शो में एक्ट्रेस ने पहले हफ्ते में ही बॉन्ड क्रिएट कर लिया है और फ्रेंड्स भी बना लिए हैं. यहां एक्ट्रेस ने भी बताया कि कैसे वो डेंटिस्ट बनी और उन्हें संयुक्त अरब अमीरात में जॉब ऑफर हुई थी.बता दें कि बेबिका ने रोहित सुचांती और ऐश्वर्या खरे स्टारर शो भाग्यलक्ष्मी से डेब्यू किया था.

हालांकि, इस शो में उन्होंने काफी कम समय के लिए काम किया था और शो छोड़ दिया था.शो में जाने से पहले एक्ट्रेस ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि आखिर उन्होंने ये शो क्यों छोड़ा था.बेबिका बातचीत में कहा, शो के साथ मेरा एक्सपीरियंस काफी एडवेंचर्स रहा है. शो मिलना मेरे लिए काफी मुश्किल जर्नी थी. ये शो मिलने से पहले मैं तीन 3 साल तक ऑडिशन दे रही थी.

जब मैं सेट पर गई तो ये मेरे लिए काफी नया था. मैं एक्टिंग के बारे में सीख रही थी और ऑनस्क्रीन जाना मेरे लिए पहली बार था.आगे उन्होंने कहा, मेरी लाइफ में ऐसा फेज भी आया जहां मेरे कुछ को-स्टार्स ने मेरे साथ खराब व्यवहार किया और मेरा वहां बुरा एक्सपीरियंस रहा. तो शो छोडऩे का कारण बिग बॉस ओटीटी 2 नहीं था, बल्कि वो खराब ट्रीटमेंट था जो सेट पर शो की कास्ट और क्रू ने मेरे साथ किया.

बिग बॉस के घर के अंदर बेबिका अपने दोस्तों और को-एक्टर्स में से किसे लेकर जाना चाहती हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मैं भाग्यलक्ष्मी से अपनी दादी को ले जाऊंगी, वो एंटरटेनिंग और फनी हैं. हम पूरे दिन मजेदार बातें कर सकते हैं और साथ में फैंस को बहुत सारा एंटरटेनमेंट दे सकते हैं.

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *