When the SSP and City SP suddenly appeared on the streets of Ranchi late at night

रांची,24.09.2025 – जब रांची  में अचानक निकले एसएसपी देर रात सड़क पर.  तैनात पुलिस पदाधिकारी और जवानों को दिए कई निर्देश.क्राइम कंट्रोल और असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के साथ साथ रात्रि गस्ती कड़ाई से करने का दिए निर्देश. इस  दौरान एसएसपी के साथ सिटी एसपी भी रहे मौजूद.

********************