When did I say that I am joining BJP Kamal Nath

छिंदवाड़ा,28 फरवरी (एजेंसी)। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सुबह अपने गृह जिले छिंदवाड़ा पहुंचे। उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने कब कहा कि मैं भाजपा में जा रहा हूँ? जो भी चर्चाएं चल रही थीं, वे मीडिया चला रही थी।

इस अटकल का खंडन नहीं करेंगे के सवाल पर कमल नाथ ने कहा कि खंडन भी मीडिया को ही करना चाहिए। दस दिन पहले कमल नाथ ने भाजपा में जाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था।

बल इस बात से भी मिल था कि कमल नाथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम छोड़कर दिल्ली चले गए थे। कमल नाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव की तैयारी को लकेकर चर्चा की।

****************************

 

Leave a Reply