When chased, liquor mafia left the car and ran away

तलवाड़ा 27 Dec, (एजेंसी) / : अपोलो गाड़ी से शराब बेचने आए ब्लैकिया की गांव मोहरीचक में ठेकेदार से मुठभेड़ हो गयी, जिसके बाद तस्कर गाड़ी में लदे शराब के कार्टन छोडक़र भाग गया। शराब के ठेकेदार नेपिंदर एंड ग्रुप ने बताया कि पिछले दिनों रात को शराब तस्कर अपोलो गाड़ी पीबी 65 एल 0335 में अठारह कार्टन शराब लेकर जा रहे थे और जब हमारे करिंदों और एक्साइज विभाग द्वारा उनका पीछा किया गया तो उन्होंने गाड़ी भगा ली।

हाजीपुर पहुंच कर जब उन्होंने घेराबंदी देखी तो शराब से भरी गाड़ी छोडक़र भाग गए ठेकेदार ने कहा कि उनके पास हथियार भी थे और अब वे सुबह से हमें धमका रहे हैं कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारी गाड़ी को घेरने की उन्होंने कहा कि यह शराब उनकी है दसूहा हलके के एक्साइज विभाग ने भटोली का ठेका भी सील कर दिया है

हाजीपुर थाना प्रभारी अमरजीत कौर ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये शराब की पेटियां कहां से आयी है आरोपी भागने में सफल रहा गाड़ी हमारे कब्जे में है वं आरोपी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *