West Central Railway is running 8 pairs of special trains for Maha Kumbh

भोपाल ,17 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है और इसमें देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लाखों भक्त पहुंच रहे हैं। इन श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराने के लिए रेल प्रशासन अनेक यात्री गाडिय़ां चला रहा है। पश्चिम मध्य रेल में भी आठ जोड़ी विशेष रेल गाडिय़ां चलाई जा रही हैं जो 334 फेरे करेंगी।

पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल से शुक्रवार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि पश्चिम मध्य रेल से ओरिजिनेट होने वाली ‘कुल आठ जोड़ी विशेष रेलगाडिय़ों के संचालन से ‘कुल मिलाकर 334 फेरों  की सेवाएं महाकुंभ मेले के लिए दी जा रही हैं।

बताया गया है कि गाड़ी संख्या 01661 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 20 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह सवा 10 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01662 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर पौने तीन बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह साढ़े 11 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।

अन्य गाडिय़ों की बात करें तो गाड़ी संख्या 09801-09802 सोगरिया-बनारस-सोगरिया के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह गाड़ी 17 जनवरी से 21 फरवरी के दौरान सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार सोगरिया स्टेशन से तथा 18 जनवरी से 22 फरवरी के दौरान सप्ताह में दो दिन बुधवार एवं शनिवार को बनारस स्टेशन से चलेगी। रीवा-मानिकपुर के मध्य मेला स्पेशल ट्रेन चल रही है।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08247 मानिकपुर-रीवा अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन, बांदा-कटनी के मध्य अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 01813 बांदा-कटनी अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन, कटनी-मानिकपुर के मध्य मेला स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 09015 कटनी-मानिकपुर अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 09016 मानिकपुर-कटनी अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 01817 बीना-प्रयागराज छिवकी महाकुंभ मेला अनारक्षित विशेष ट्रेन, गाड़ी संख्या 01818 प्रयागराज छिवकी-बीना महाकुंभ मेला अनारक्षित विशेष ट्रेन, बीना-कटनी के मध्य मेला स्पेशल मेमू ट्रेन, गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुडवारा महाकुंभ मेला मेमू अनारक्षित विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।

रेल प्रशासन के अनुसार, गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा-बीना महाकुंभ मेला अनारक्षित विशेष मेमू ट्रेन, गाड़ी संख्या 11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस ट्रेन संचालित की जा रही है। इटारसी-प्रयागराज छिवकी के मध्य संचालित ट्रेन को चुनार स्टेशन तक बढ़ाया गया है।

**********************

Read this also :-

शाहिद कपूर की फिल्म देवा का पहला गाना भसड़ मचा रिलीज

अजीत कुमार की विदामुयार्ची का ट्रेलर रिलीज