Weekly Teejotsav organized at Bikaner House

नई दिल्ली, 08 अगस्त (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में 4 अगस्त से 11 अगस्त तक चलने वाले साप्ताहिक उत्सव के चौथे दिन आज बुधवार को पूरा बीकानेर हाउस प्रांगण तीज के रंगों से सराबोर रहा। साज सज्जा, रंगारंग कार्यक्रम, रंग बिरंगी पोशाके, हैंडीक्राफ्ट्स ने अपने अद्भुत प्रदर्शनी से पूरे बीकानेर हाउस को तीजमय कर दिया।

इस अवसर पर राजस्थान की प्रमुख आवासीय आयुक्त  आलोक ने बताया कि श्रावण महीने में मनाया जाने वाला यह उत्सव अपने अंदर राजस्थानी कला एवं संस्कृति की अमिट छाप संजोए हुए हैं और दिल्ली में बसे प्रवासी राजस्थानियों और निवासियों को राजस्थानी कला संस्कृति की झलक दिखाता है। इस उत्सव में राजस्थानी कला संस्कृति से जुड़े प्रत्येक पहलू का एक ही जगह संगम देखने को मिलता है जो राजस्थान को एक विशिष्ट पहचान दिलाता है।

इस उत्सव में मेहंदी प्रतिस्पर्धा लहरिया थीम के साथ राजस्थानी पोशाक प्रतिस्पर्धा और तीज माता की भव्य यात्रा का आयोजन हुआ। तीज माता की शोभा यात्रा को पारंपरिक ढंग से पूजा अर्चना करके राजस्थानी रीति रिवाज के साथ निकाला गया। इस यात्रा में सभी आगंतुक भपंग, जोगियासारंगी और रावनहत्ता की धुन पर लोक संगीत का आनंद लेते हुए राजस्थानी संस्कृति से सराबोर झूमते नाचते नजर आए।

बीकानेर हाउस परिसर में रूडा द्वारा आयोजित किए जा रहे इस हैंडीक्राफ्ट मेले के संयोजक ओम प्रकाश में बताया कि इस बार मेले में राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट, परिधान, राजस्थानी चूड़ियां और खानपान के करीब 50 स्टाल लगाए गए हैं जहां पर खरीदारों की काफी भीड़ देखी जा रही है। खरीदारों में राजस्थानी साड़ियां, कपड़ों और हैंडीक्राफ्ट के समान को लेकर काफी उत्साह है।  ओम प्रकाश ने बताया कि इस मेले में हमने दिल्ली वासियों की पसंद को ध्यान में रखते हुए स्टॉल लगाने का चुनाव किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो सके और आर्टिजंस को इस मेले का फायदा मिल सके।

***********************

Read this also :-

खेल खेल में का नया गाना दूर न करें हुआ रिलीज

फिर आई हसीन दिलरुबा के एक साथ सारे गाने हुए रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *