Wedding rituals in 3 families stuck due to bloody conflict between two sides

कोटा 19 फरवरी, (एजेंसी)। कोटा में कुन्हाड़ी थाना इलाके में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के चलते 3 परिवारों में शादी की रस्में अटक गई। खूनी संघर्ष में पुलिस ने दूल्हे चंद्रप्रकाश व उनके पिता की गिरफ्तारी के बाद 3 परिवारों में शादी की खुशियों पर ब्रेक लग गया और शादी की रस्में भी अटक गई।

अब सजी-धजी व मेहंदी लगी दो दुल्हन बहने गायत्री व सुधा अधिकारियों के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। दुल्हन और उनके परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर पक्षपात व एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय में शिकायत दी है। मामले के अनुसार 3 परिवारों में ढोल नगाड़े के साथ शादी की खुशियां मनाई जा रही थी, लेकिन कोटा के नान्ता इलाके में टेंट लगाने की बात पर अचानक एक दूल्हे के परिवार व उनके पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष हो गया।

इस मामले में दूसरे पक्ष के एक युवक को गंभीर चोट लगी तो पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए दूल्हे एवं उनके पिता को गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया।

इधर दूल्हे की गिरफ्तारी के बाद शादी की खुशियों पर ब्रेक लग गया और दोनों दुल्हन बहने व उनके परिजन अब पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुंचकर शादी की रस्में पूरी करवाने के लिए दुल्हे की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

******************************

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *