We are committed to India alliance, will follow alliance dharma Arvind Kejriwal

नई दिल्ली 29 Sep, (एजेंसी)-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन के प्रति समर्पित हैं और आप किसी भी हालत में INDIA गठबंधन से अलग नहीं होगी। हम गठबंधन धर्म निभाएंगे। हालांकि उन्होंने यह भी संदेश दे दिया कि पंजाब पुलिस का ऐक्शन रुकने वाला नहीं है।

केजरीवाल ने कहा कि हमने ड्रग्स के खिलाफ जंग छेड़ी है। यदि यह जंग चल रही है तो फिर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले में मैं किसी एक व्यक्ति पर टिप्पणी नहीं करूंगा। इसकी डिटेल को लेकर आपको पंजाब पुलिस से बात करनी होगी। पंजाब में नशे का धंधा फल-फूल रहा है और उस पर नकेस कसने के लिए भगवंत मान सरकार काम कर रही है। विपक्षी गठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग फॉर्मूला तैयार ना होने पर उन्होंने कहा कि थोड़ा टाइम दीजिए. हो जाना चाहिए, मुझे लगता है- हो जाएगा। नीतीश कुमार को PM चेहरा बनाने पर छिड़ी बहस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा- हमारा एक ही स्टैंड है कि हमें ऐसी व्यवस्था तैयार करनी है कि इस देश के 140 करोड़ लोग एक-एक आदमी ये फील करें कि वो प्रधानमंत्री हैं, हमें लोगों को सशक्त बनाना है, हमें किसी एक व्यक्ति को सशक्त नहीं बनाना है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *